in

Daal Recipe : 3-4 सिटी लेने के बाद भी नहीं पकती दाल , तो यहाँ देखे 10 मिनिट में दाल बनाने के आसान टिप्स

Recipe : दाल जिसका सेवन सभी लोगों के द्वारा किया जाता है दाल हमारे दैनिक आहार का हिस्सा है ऐसे में दाल बनाना तो आसान है, लेकिन कई बार दाल बनाने में कई बार ऐसी मुश्किलें आती है, जिससे हर कोई परेशान हो जाते हैं।

बता दे की कई बार कुकर या बर्तन में दाल बनाते वक्त दाल नहीं गलती है ऐसे में आज हम आपको दाल बनाने के लिए कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से और कम समय में दाल बना सकते हैं।

ये भी पढ़े : Woolen Clothes Tips : ऊनी कपड़ों को नहीं होगी ड्राई क्लीनिंग की जरूरत , यहाँ देखे इन्हे धोने के आसान तरीके

दाल खाने से पहले जरूर करें ये काम, मिलेंगे दोगुना फायदे, बस इस बात का रखें ख्याल - Keep these 3 things in mind while eating pulses you will get all these

दाल बनाने के लिए सामग्री

दाल – अरहर (आप कोई भी अपनी पसंद की दाल ले सकते हैं)
पानी – 2 कप
घी 2 – चम्मच
धनिया 
मिर्च
लहसुन
जीरा
नमक
हल्दी
टमाटर

ये भी पढ़े : Curtain Cleaning : क्या आपके घर के पर्दों पर भी लगे है जिद्दी दाग , तो अब बिना मेहनत के मिनटों में होंगे छूमंतर

होटल जैसा मिक्स दाल तड़का हेल्दी तरीके से | Mixed Dal Tadka | Dal Tadka Recipe | Dal | Kabitaskitchen - YouTube

देखे स्वादिष्ट दाल बनाने की विधि 

Step:1 दाल बनाने के लिए पहले दाल को 2-3 बार साधारण पानी से धोलें अब दाल को कुकर में डालें, दाल में आवश्यकतानुसार गर्म पानी डालें।

Step:2 इस दाल में नमक, एक चम्मच घी और हल्दी डालकर मिक्स करें और अब दाल को दो सीटी लगाकर पकाएं।

Step:3 दाल पक जाए तो उसमें बारीक कटे हुए टमाटर, मिर्च और बाकी सब्जी जैसे सहजन, गोभी, आलू और लौकी भी डाल सकते हैं।

Step:4 अब दो सीटी में एक बार फिर सभी सब्जियों को पका लें और सीटी निकालने के बाद दाल को एक बाउल में निकाल लें।

Step:5 अब दाल में तड़कालगाना है इसके लिए हमें चाहिए तड़का लगाने वाले बर्तन में 2 चम्मच घी गरम करें और घी गर्म होने पर घी में जीरा, लहसुन, सरसों और मिर्च डालकर चटका लें।

Step:6 मसल पकने पर  दाल में डालकर तड़का लगा लें और अब दाल को रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े : New Recipe : बस फॉलो करें ये टिप्स और बना ले घर पर परफेक्ट छेना , वो बढ़ा देगा मिठाई का स्वाद

सरल दाल रेसिपी कैसे बनाएं - Quora

अगर नहीं पकती दाल तो अपनाये ये टिप्स

  1. दाल जल्दी नहीं गले तो दाल को पानी में भिगोकर पकाएं, यानी पकाने से पहले दाल को पानी में पहले भिगो लें फिर कुकर में पकाएं साथ ही दाल में पकाते वक्त नमक और हल्दी डालकर सीटी लगाने से दाल जल्दी गलती है।
  2. दाल नहीं गलने पर एक बारी दिन भर के लिए दाल को धूप भी दिखाएं, कई बार दाल सीत जाती है, जिससे दाल आसानी से नहीं पकती है।
  3. दाल में एक चुटकी मीठा या खाने का सोडा डालने से भी दाल जल्दी पकती है साथ ही दाल पकाते वक्त यदि आप एक चम्मच तेल या घी डालते हैं, तो इससे भी चिकनाहट के कारण दाल जल्दी गलती है और कुकर से पानी बाहर नहीं निकलती है।

ये भी पढ़े : New Recipe : अब सिर्फ 10 मिनट में तैयार होगी बाजार जैसी खस्ता रोज नानखटाई , देखे इसकी आसान रेसिपी

होटल जैसा मिक्स दाल तड़का हेल्दी तरीके से | Mixed Dal Tadka | Dal Tadka Recipe | Dal | Kabitaskitchen - YouTube

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

New Recipe : बस फॉलो करें ये टिप्स और बना ले घर पर परफेक्ट छेना , वो बढ़ा देगा मिठाई का स्वाद

Cooking Tips : इस नवरात्रि खाने में इस्तेमाल करें ये सात्विक मसाले , जो बढ़ा देंगे फलाहारी भोजन का स्वाद