in

Woolen Clothes : अगर आपके ऊनी कपड़े भी रोएं लगने से लगते हैं पुराने , तो इन ट्रिक्स हो जायेंगे वो बिलकुल नए जैसे

Woolen Clothes Hacks : अब दिवाली आने को है और इसके साथ ही सर्दी का मौसम भी अब आने वाला है क्युकी अभी से सुबह और शाम में अब हल्की ठंड महसूस होने लगी है, तो ऐसे में अब सभी लोग ने अलमारी, बक्सों में बंद ऊनी कपड़ों, कंबल, रजाई को बाहर निकालना शुरू कर दिया हैं। ऐसे हम उन्हें साफ़ भी करते है ऊनी कपड़ों का रख-रखाव और धुलाई काफी सावधानी से करनी होती है।

इसका कारण ये है की ये काफी सेंसेटिव होते हैं और सही तरीके से इस्तेमाल ना किया जाए, साफ ना किया जाए तो खराब भी हो सकते हैं। जब आप स्वेटर पहनते या फिर इसे धोते हैं तो इसमें काफी रोएं लग जाते हैं, जो खूबसूरत स्वेटर के लुक को खराब कर देते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार आसान टिप्स बता रहे हैं, जिसे यूज करते ही स्वेटर पर लगे सारे रोएं आसानी से हट जाएंगे।

ये भी पढ़े : Winter Farming : अब इन आसान टिप्स के साथ गमले में उगाएं पालक , वो भी बिना खाद और ज्यादा मेहनत के

How To Remove Lint From Sweater roye on woolen clothes and kapdo se rua hatane ka tarika bataen, Latest News in Hindi Newstrack Samachar | How To Remove Lint From Sweater: अब

कंघी से हट जायेंगे स्वेटर्स के रोएं

स्वेटर पर रोवें लग जाना एक आम बात है और इनके कारण कपड़ों का लुक खराब हो जाता है अगर आपके साथ भी ऐसा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ये रोएं हटाने का काम आपकी एक कंघी कर देगी इसके लिए मीडियम साइज वाली कंघी लेकर स्वेटर पर ऊपर से नीचे की तरफ धीरे-धीरे चलाएं। इससे रोएं कंघी में फंस जायेंगे ऐसा आपको 2-3 बार करना है।

सिरके का पानी आएगा काम 

आपको ध्यान रखना है की कभी भी स्वेटर को नॉर्मल कपड़ों के साथ मशीन में डालकर कभी ना धोएं और महंगे स्वेटर, कोट, जैकेट को ड्राई क्लीन कराना बेहतर होगा। ऐसे में अगर स्वेटर्स पर रोएं लग गए हैं तो उन्हें साफ करने के बाद अंत में सिरके वाले पानी में इसे साफ करें इसके लिए आधे बाल्टी पानी में एक कप वेनेगर डालकर इसमें स्वेटर डुबाएं इसके बाद हाथों से रगड़ें और सूखने के लिए डाल दें इससे रोवें हट जायेंगे।

ये भी पढ़े : Skin Care : क्या धूप में निकलने से आपकी त्वचा भी पड़ गई है काली ?, तो इन टिप्स से लाये फिर से गुलाबी निखार

how to take care of woolen clothes in winter season। सर्दियों में ऐसे करें ऊनी कपड़ों की देखरेख, लंबे समय तक नई चमक रहेगी बरकरार | Hindi News, लाइफस्टाइल

इस टेप हटा पायेंगे रोवां

आपके ऊनी कपड़ें जो की ख़राब हो गए तो ये रोवां हटाने का एक बेहद ही आसान तरीका है मास्किंग टेप। आपको बता दे की आप टेप को स्वेटर पर चिपका कर भी रोएं निकाल सकते हैं ऐसा करने से जब टेप स्वेटर पर चिपकेगा तो हटाते समय सारे रोएं अपने आप टेप पर चिपक जाएंगे और इस तरह से आपका खूबसूरत स्वेटर पर लगे सारे रोवें हट जायेंगे।

प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल होगा लाभदायक 

प्यूमिक स्टोन जो की आसानी से मिल ही जाता है और कई लोग इसे अपने घर में रखते ही है क्युकी इससे आप त्वचा के मैल को हटाते ही है। आप इससे स्टेवर पर चिपके रोएं भी हटा सकते है इस स्टोन को स्वेटर पर धीरे-धीरे रब करें, इससे रोएं आसानी से निकल जाएंगे और आपका स्वेटर पहले जैसा नया नजर आने लगेगा। रोएं हटाने के लिए आप दाढ़ी बनाने वाली रेजर का भी यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : Winter Season Tips : अगर सर्दियों में गिजर के इस्तेमाल से आता है बिजली बिल ज्यादा , तो इन तरीकों से करे बचत

गर्म कपड़ों में निकले रोएं तो इन्हें हटाने के अपनाएं 3 कारगर और बेहद आसान टिप्स - know how to remove lint from warm and woolen clothes in hindi – News18 हिंदी

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skin Care : क्या धूप में निकलने से आपकी त्वचा भी पड़ गई है काली ?, तो इन टिप्स से लाये फिर से गुलाबी निखार

Gardening Tips : आप किसी गमले और क्यारी में भी लगा सकते है धतूरे का पौधा , बस अपनाये ये तरीका