हम सभी जूते पहनते है पर जब सारे दिन जूते पहनने के बाद हम जूते उतारते है तो वह पसीने के कारन बदबू देने लगता है। अगर आप के भी साथ ऐसा होता है तो आप बस इन कुछ टिप्स को फॉलो करे फिर वह नहीं बदबू देगा बल्कि आपके जूते अच्छा स्मेल करेगा। आपके जूते की बदबू को हटाने के लिए कही बाहर से कुछ भी नहीं लाना है बस किचन में राखी कुछ चीज़ो का इस्तेमाल करना है और आप के जुटे से स्मेल चली जाएगी।
साबुन के टुकड़े का प्रयोग
अगर आपके जूते साफ़ होने के बाबजूद भी उसे उतारने पर स्मेल आ रही है तो आप साबुन के टुकड़ो का इस्तेमाल कर इस स्मेल को दूर कर सकते है। इसके लिए आपको एक साबुन का टुकड़ा लेना है फिर उसे किसी कपडे में बांध कर उसे जूते के अंदर रात भर के लिए छोर दे। अगले दिन उस जूते से अच्छी स्मेल आएगी।
फलो के छिलके का प्रयोग
आपके जूते की स्मेल नहीं जा रही है तो आप खट्टे फलो के छिलके का प्रयोग कर भी उसे दूर कर सकते है। जिसके लिए सबसे पहले आप खट्टे फलो के छिलके को ले यानि संतरे और मौसबी के छिलके को ले सकते है। उसके बाद इस छिलके को रात भर जूते के अंदर रख कर छोर सकते है। वही अगले दिन इसकी बदबू चली गयी होगी और इससे अच्छी खुसबू आ रही होगी।
विनेगर का प्रयोग
अगर आपके किचन में विनेगर है तो आप इसका प्रयोग कर भी जूते की स्मेल को दूर कर सकते है। जिसके लिए आप सबसे पहले विंगर को एक स्प्रे वाली बोतल में रखे फिर उसका अपने जूते के अंदर स्प्रे करें। ऐसा करने से आपके जूते की स्मेल दूर हो जाएगी। इसका मुख्य कारन यह है की विनेगर उसमे पड़े कीटाणुओं को मार देता है जिससे उसकी स्मेल ख़तम हो जाती है और वह अच्छा स्मेल करता है।