जब बाथरूम साफ़ करने की बरी आती है तो चाहे हम जितना भी साफ़ कर ले दाग अच्छे से नहीं हटता और अगर वह हट भी जाये तो उसकी महक अच्छी नहीं होती। लेकिन हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपका बाथरूम बिलकुल नया जैसा दिखेगा साथ ही स्मेल भी अच्छी होगी।
तो चलिए जानते इन पांच टिप्स को
आप चाहे कितना भी साफ़ अपने बाथरूम को कर रहे हो लेकिन फिर भी आपका बाथरूम स्मेल करता है, आपकी मेहनत का कोई असर नहीं दीखता तो आपको इन बातो का ध्यान देना होगा। आपको अपने बाथरूम का वैंटिलेशन चेक करना होगा क्युकी अगर आपके बाथरूम में बेहतर वैंटिलेशन नहीं है तो वह हमेसा बदबू देगा। तो आप अपने बाथरूम की वैंटिलेशन को सही करें फिर आपका बाथरूम कभी नहीं स्मेल करेगा।
वही अपने बाथरूम की अच्छी स्मेल के लिए आप एरोमा डिफ्यूज़र का प्रयोग कर सकते है यह आपकी बाथरूम को हमेसा फ्रेश रखने में काफी मदद करेगा।
इसके अलावा यदि आप अपने बाथरूम में नैपकिन का यूज करते है तो आप नैपकिन डिस्पोज़र जरूर रखें। क्युकी नैपकिन डिस्पोज़र न रखने से आपका बाथरूम हमेसा स्मेल करेगा। तो अगर आपके पास यह नहीं है तो इसे जरूर खरीद लें।
अगर आपका बाथरूम इसके बाद भी बदबू मारता है तो आप यह ध्यान रहे की आप आप अपने बाथरूम को नियमित तौर पर इसकी सफाई करते रहे जिससे आपका बाथरूम बिलकुल भी बदबू नहीं मारेगा।
वही आप जब अपने बाथरूम को साफ़ करते है तो साफ़ करते वक़्त कोई फ्लेवर वाली सर्फ़ या बाथरूम क्लीनर का प्रयोग करें जिससे आपका बाथरूम क्लीन होने के साथ साथ बहुत अच्छा स्मेल करेगा।