Tips for Gladiolus Flower : सभी लोग जिन्हे गार्डनिंग का शौक होता है वह अक्सर घर के बगीचे और बालकली में रंग-बिरंगे फूल लगाना पसंद करते हैं। ऐसे में ग्लेडियोलस का फूल लगाना आपके लिए बेस्ट च्वाइस साबित हो सकती है तो आइए जानते हैं बगीचे में ग्लेडियोलस का पौधा लगाने और इसकी देखभाल के तरिके :-
क्या है ग्लेडियोलस प्लांट लगाने का सही समय
वैसे तो ग्लेडियोलस एक बारहमासी पौधा है लेकिन इसे लगाने का सही समय वसंत और शरद ऋतुओं को माना जाता है। ऐसे में आप फरवरी से अप्रैल और सितंबर से नवंबर के बीच में ग्लेडियोलस का पौधा लगा सकते हैं वहीं बीज से पौधा उगाने के लिए सितंबर या नवंबर में घर के अंदर रखे गमले में बीज बो सकते है।
ये भी पढ़े : Stress Reliever Plants : क्या आपके घर में भी बढ़ता जा रहा है स्ट्रेस , तो बस इन 5 पौधों से हो जायेगा छूमंतर
बल्ब से उगा सकते है ग्लेडियोलस का पौधा
बता दे की ग्लेडियोलस के पौधे को आप बीज या बल्ब की मदद से भी उगा सकते हैं इसके लिए सीडिंग ट्रे या गमले में मिट्टी भर लें और ग्लेडियोलस के बीज को आधे इंच की गहराई में बोएं। वहीं बल्ब को 4-6 इंच की गहराई में लगा दें अब इस पॉट को छांव में रखें और समय-समय पर पानी देते रहें।
पानी देने की सही मात्रा का रखे ध्यान
ग्लेडियोलस के पौधे को हमेशा हरा-भरा और हेल्दी रखने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरुरी होता है। ग्लेडियोलस को ग्रो करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है मगर ज्यादा पानी देने से पौधा सड़ भी सकता है इसलिए सिर्फ पौधे में एक बार अच्छी तरह से पानी दें जिससे मिट्टी नीचे तक गीली हो जाए।
जाने कैसे करें देखभाल
ग्लेडियोलस के पौधे को ज्यादा धूप वाली जगह पर ना रखें ग्लेडियोलस के लिए 4-6 घंटे की हल्की धूप काफी होती है। वहीं पौधे को हेल्दी रखने के लिए आप इसमें हर 2-3 हफ्ते में जैविक खाद, प्लांट ग्रोथ प्रमोटर और NPK फर्टिलाइजर डाल सकते हैं।
कीड़ों से बचाव के उपाय
ग्लेडियोलस के पौधों को कीड़ों से दूर रखने के लिए आप कुछ कीटनाशक चीजों की मदद ले सकते हैं इसके लिए पानी में नीम का तेल या जैविक कीटनाशक साबुन मिलाकर पौधों पर छिड़कें।
ये भी पढ़े : Homemade Room Freshner : अब घर में ही बना ले मार्केट में मिलने वाला महंगा रूम फ्रेशनर , वो भी बड़े सस्ते में