in

Stress Reliever Plants : क्या आपके घर में भी बढ़ता जा रहा है स्‍ट्रेस , तो बस इन 5 पौधों से हो जायेगा छूमंतर

Stress Reliever Plants For Home : हम सबकी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव का होना तो आम बात है, लेकिन तनाव हमारे मानसिक सेहत को प्रभावित करता है। ऐसे में अगर आपके घर में भी तनाव बढ़ता जा रहा है तो इसे कंट्रोल करने के लिए आप अपने बालकनी गार्डन में कुछ पौधों को शामिल कर राहत पा सकते हैं यह सभी स्‍ट्रेस रिलीविंग प्‍लांट होते हैं।

एलोवेरा प्लांट

अरबन प्‍लांट वेबसाइट के मुताबिक एलावेरा का पौधा एक ऐसा पौधा है, जो कई तरह से हमारे काम आता है। साथ ही बता दे की इसमें कई मेडिकेटेड गुण भी होते हैं इसके अलावा इसमें कामिंग एफेक्‍ट भी होता है जो की एंजायटी और टेन्‍शन के माहौल में रिलीफ देने का काम करता है।

ये भी पढ़े : Papaya Peel Benefits : रुकिए…. क्या आप भी फेंक रहे है पपीते का छिलका ? , तो पहले जान ले इसके फायदे

10 Best Stress Relieving Plants for Home and Office

पोथोस प्लांट

पोथोस जो की हरे पत्‍तों वाला पौधा होता है यह एक लोकप्रिय घरेलू पौधा है जिसकी देखभाल करना बहुत ही आसान है। बता दे की यह दिमाग को शांत करने के लिए भी घरों में रखा जाता है तो आप पोथोस को अपने बगीचे में लगाएं और इसे गीला रखें साथ ही ध्यान रखे की पोथोस को डायरेक्‍ट धूप में ना छोड़ें।

स्‍नेक प्‍लांट

स्‍नेक प्‍लांट को भी ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती यह अपने आस-पास के कार्बन डाइऑक्साइड को अधिक मात्रा में अवशोषित करता है साथ ही हवा की गुणवत्ता काफी हद तक साफ करना इसका नेचर है, जिससे सिर में दर्द, तनाव से आराम मिलता है और मूड भी बूस्‍ट होता है।

ये भी पढ़े : House Cleaning : अगर घर में हो गए बहुत से कॉकरोच , तो आज ही लगा लें ये पौधे की कभी नहीं दिखेंगे ‘कॉकरोच’

स्ट्रेस दूर करने के लिए घर की बालकनी में लगाएं ये पौधे: Stress Relieving Plants

लैवेंडर प्लांट

लैवेंडर प्‍लांट जो की आपको स्ट्रेस फ्री और डिप्रेशन से दूर रखने में मदद करता है बता दे की इसकी खुशबू में कामिंग इफेक्‍ट होता है। जो आपके रक्तचाप को सामान्य रखने का काम कर सकता है साथ ही यह बेहतर नींद के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

पीस लिली प्लांट

पीस लिली प्‍लांट भी एक बहुत ही अच्छा स्‍टेस रिलीफ और एंग्‍जायटी दूर करने वाला प्लांट है। जिन लोगों को सोने में परेशानी की समस्‍या है उनके लिए भी यह पौधा काफी फायदेमंद होता है। इसे बड़ी आसानी से बालकनी में लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़े : Indoor Planting : 5 ऐसे इनडोर प्लांट्स जिन्हें नहीं होती मिट्टी की जरूरत , जिनसे दोगुनी हो जाएगी घर की खूबसूरती

5 Indoor Plants That Can Reduce Stress In Your Life | Design Ideas for the Built World

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Indoor Planting : 5 ऐसे इनडोर प्लांट्स जिन्हें नहीं होती मिट्टी की जरूरत , जिनसे दोगुनी हो जाएगी घर की खूबसूरती

Shoes Cleaning Trick : क्या आपके जूतों में भी पड़ गए हैं पैरों के काले निशान ?, तो इस ट्रिक से होंगे एकदम साफ