in

Cleaning Hacks : सिर्फ 5 मिनट में चमक जायेंगे काले पड़े तांबे के बर्तन , बस आजमाए ये तरीका

Kitchen Cleaning Hacks : वैसे तो घरों में ज्यादातर स्टील के बर्तनो का उपयोग किया जाता है लेकिन जब बात पूजा-पाठ की आती है तो इस दौरान हर कोई तांबे के बर्तन का इस्तेमाल करता है।

तांबे के बर्तन जितने अच्छे माने जाते है उतना ही मुश्किल होता है इन्हे साफ ​​करना क्योंकि तांबा कुछ ही दिनों में काले पड़ने लगते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जो आपके टेबलवेयर को लंबे समय तक साफ रख सकते हैं।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : क्या आपके घर में भी है रबर प्लांट का पौधा ? , तो ऐसे करें उसके पीले पत्तों की देखभाल

Disadvantages of Copper Utensils| गर्मियों में तांबे के बर्तनों का ना करें इस्तेमाल| Tambe Ke Bartan Me Pani Peene Ke Nuksan | why you should not use copper utensils in summer | HerZindagi

 

गुनगुना पानी

तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए गुनगुना पानी काफी अच्छा होता है इन बर्तन को गुनगुने पानी से धोयें जिससे इसका कचरा और अतिरक्त पदारथ निकल जायेंगे।

नींबू और नमक

तांबे के बर्तन साफ़ करने के लिए नींबू और नमक का घोल बनाएं अब इस घोल को तांबे के बर्तन पर लगा कर उन्हें 5 मिनिट छोड़ दे उसके बाद बार्टन को अच्छी तरह स्क्रब करें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा तांबे के बर्तन को चमकने में मदद करता है थोड़ा बेकिंग सोडा लेकर उसे बर्तन पर लगाकर उन्हें स्क्रब करें फ़िर धो ले इससे वह एकदम साफ हो जायेंगे।

ये भी पढ़े : Jewellery Cleaning : क्या काली पड़ गई है चांदी की पायल? , तो इन 3 टिप्स के साथ लाये बिलकुल नई जैसी चमक

kitchen hacks how to clean copperware tambe ke kale bartan kaise saf kare | सिर्फ 2 मिनट में चमकाएं तांबे के बर्तन, बस इस चीज की होगी जरूरत | Hindi News, Madhya Pradesh - MP

इमली और खट्टा

इमली का रस या सिरका भी तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए तैयार है इन्हे बर्तन पर लगा कर उन्हें रगड़ने से चमक आएगी।

बर्तनों को उबालें

तांबे के बर्तनों को कभी-कभी उबाल कर भी साफ किया जा सकता है इसके लिए पानी में तांबे के बर्तन को उबालने दे, फिर उन्हें धोयें।

ये भी पढ़े : Blanket Washing Hacks : इन टिप्स के साथ बिना धोये साफ़ करे कंबल , नहीं रहेगी स्मैल और एक भी दाग

तांबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे और नुकसान - Benefits and side effects of drinking water from copper vessel in Hindi

खालबली 

खालबली तांबे के बरतन की सफाई के लिए विशेष भी उपलाब्ध होते हैं इनका इस्तेमाल बरतन की चमक को बनाए रखने के लिए किया जा सकता है।

इन बातों का रखे खास ध्यान

  • तांबे के बर्तन को साफ करने के बाद, उन्हें अच्छी तरह से सुखने दे, ताकि कलंकित न हो।
  • साफ करने के बाद बरतन को हमेशा सुखाए रखें और उन्हें हवा में लटका कर न रखें।
  • उपायों का इस्तमाल करके आप तांबे के बर्तन को साफ और चमकदार बना सकते हैं।

ये भी पढ़े : Cleaning Hacks : क्या आपके घर की दीवारों पर भी आ गए हैं काले धब्बे ? , तो इन तरीकों से करें एकदम साफ

Kitchen Hacks Use These Four Cleaning Hacks To Clean Copperware Easily | Kitchen Hacks: तांबे के बर्तनों को नए जैसा चमकाने के लिए इन आसान हैक्स को अपनाएं

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Blanket Washing Hacks : इन टिप्स के साथ बिना धोये साफ़ करे कंबल , नहीं रहेगी स्मैल और एक भी दाग

Gardening Hacks : अब नहीं खरीदनी होगी महंगी इलाइची , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले इलाइची का पौधा