Kitchen Cleaning Hacks : वैसे तो घरों में ज्यादातर स्टील के बर्तनो का उपयोग किया जाता है लेकिन जब बात पूजा-पाठ की आती है तो इस दौरान हर कोई तांबे के बर्तन का इस्तेमाल करता है।
तांबे के बर्तन जितने अच्छे माने जाते है उतना ही मुश्किल होता है इन्हे साफ करना क्योंकि तांबा कुछ ही दिनों में काले पड़ने लगते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जो आपके टेबलवेयर को लंबे समय तक साफ रख सकते हैं।
ये भी पढ़े : Gardening Tips : क्या आपके घर में भी है रबर प्लांट का पौधा ? , तो ऐसे करें उसके पीले पत्तों की देखभाल
गुनगुना पानी
तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए गुनगुना पानी काफी अच्छा होता है इन बर्तन को गुनगुने पानी से धोयें जिससे इसका कचरा और अतिरक्त पदारथ निकल जायेंगे।
नींबू और नमक
तांबे के बर्तन साफ़ करने के लिए नींबू और नमक का घोल बनाएं अब इस घोल को तांबे के बर्तन पर लगा कर उन्हें 5 मिनिट छोड़ दे उसके बाद बार्टन को अच्छी तरह स्क्रब करें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा तांबे के बर्तन को चमकने में मदद करता है थोड़ा बेकिंग सोडा लेकर उसे बर्तन पर लगाकर उन्हें स्क्रब करें फ़िर धो ले इससे वह एकदम साफ हो जायेंगे।
ये भी पढ़े : Jewellery Cleaning : क्या काली पड़ गई है चांदी की पायल? , तो इन 3 टिप्स के साथ लाये बिलकुल नई जैसी चमक
इमली और खट्टा
इमली का रस या सिरका भी तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए तैयार है इन्हे बर्तन पर लगा कर उन्हें रगड़ने से चमक आएगी।
बर्तनों को उबालें
तांबे के बर्तनों को कभी-कभी उबाल कर भी साफ किया जा सकता है इसके लिए पानी में तांबे के बर्तन को उबालने दे, फिर उन्हें धोयें।
ये भी पढ़े : Blanket Washing Hacks : इन टिप्स के साथ बिना धोये साफ़ करे कंबल , नहीं रहेगी स्मैल और एक भी दाग
खालबली
खालबली तांबे के बरतन की सफाई के लिए विशेष भी उपलाब्ध होते हैं इनका इस्तेमाल बरतन की चमक को बनाए रखने के लिए किया जा सकता है।
इन बातों का रखे खास ध्यान
- तांबे के बर्तन को साफ करने के बाद, उन्हें अच्छी तरह से सुखने दे, ताकि कलंकित न हो।
- साफ करने के बाद बरतन को हमेशा सुखाए रखें और उन्हें हवा में लटका कर न रखें।
- उपायों का इस्तमाल करके आप तांबे के बर्तन को साफ और चमकदार बना सकते हैं।
ये भी पढ़े : Cleaning Hacks : क्या आपके घर की दीवारों पर भी आ गए हैं काले धब्बे ? , तो इन तरीकों से करें एकदम साफ