Clean Iron : आयरन जिसकी जरूरत हर किसी के घर में होती ही है लेकिन कई बार जलने की वजह से आयरन बिलकुल काला हो जाता है ऐसे में इसको साफ़ करना बेहद जरुरी होता है। अगर आप जले हुए आयरन को साफ करते है, तो ऐसे में आयरन को साफ़ करना बहुत ही मुश्किल होता है।
आपको बता दे की अब आप सिर्फ 10 रू के तुथपेस्ट से जले हुए आयरन को बिलकुल चकाचक नया जैसा बना सकते है। आज जो हम आपको टिप्स बताने वाले है जिसको अपना कर आप अपने जले हुए आयरन को साफ़ करेंगे तो इससे आपका आयरन साफ़ हो जायेगा।
ये भी पढ़े : Home Decoration : इस दिवाली अपने घर को बनाये इको-फ्रेंडली , कम लागत में सजा ले हर कोना
जाने टिप्स जिनसे साफ हो जाएगी आयरन
अगर आप भी जले हुए आयरन को साफ़ करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले आयरन को ले और किसी नोकीले चीज़ो से आप आयरन के ऊपर लगे गन्दगी को खुरच कर हटा ले। इसके बाद आप कोलगेट ले और इसके बाद आप आयरन के ऊपर थोड़ा सा पानी की सहायता से आप तुथपेस्ट को लगा ले।
अब एक ब्रश की सहायता से रगड़-रगड़ कर इसको अच्छे से साफ़ करे और आप देखेंगे की आपका आयरन बिलकुल साफ़ हो चूका है। अगर अब भी आपके आयरन पर गन्दगी रह चुकी है तो आप फिर से ये तरीका काम ले और इसके बाद आप किसी भी सूती कपड़े से अपने आयरन को साफ़ कर ले।
ये भी पढ़े : Health Tips : क्या आप भी दिखना चाहते है 50 की उम्र में भी है फिट और एक्टिव , तो करें ये योगासन
जाने ये कुछ बोनस टिप्स भी
अगर आपके घर में अन्य स्टील की बर्तन या स्टील का नल है तो आप टूथपेस्ट की सहायता से आप अपने स्टील के नल की गंदगी छुरा सकते है इसके लिए आपको टूथपेस्ट को अपने स्क्रबर पर डाले और फिर आप नल के ऊपर रगड़ कर आप नल को साफ़ करे इससे नल बिलकुल साफ़ हो जायेंगे वही भी बिलकुल नए जैसे दिखने लगेगा।
ये भी पढ़े : Carpet Cleaning : इस तरीकों के करें कारपेट की सफाई , आ जाएगी बिलकुल नए जैसी चमक