in

Winter Season Tips : अगर सर्दियों में गिजर के इस्तेमाल से आता है बिजली बिल ज्यादा , तो इन तरीकों से करे बचत

Home Tips : सर्दियों का मौसम लगभग शुरू हो चुका है ऐसे में लोग सर्दियों में नहाने के लिए अक्सर ही गीजर का इस्तेमाल करते है। गीजर के पानी से नहाने की आदत सर्दियों में तकरीबन बहुत से लोगों को होती है लेकिन गीजर का इस्तेमाल हर दिन करने से बिजली का बिल भी ज्यादा आने लगता है।

बिजली बिल ज्यादा आने से लोग गिजर का इस्तेमाल कम कर देते है लेकिन आपको इसके लिए चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले है जिन्हें अगर आप फॉलो करते है तो आपका बिल कम आने लगेगा, तो चलिए जानते है इन तरीकों के बारे में।

ये भी पढ़े : Gold Cleaning Tips : क्या आपकी सोने की झुमकी और टॉप्स पड़ गए हैं काले ?, तो इन घरेलू नुस्खों से चमका लें

Gas Geyser Risk, If You Are Using Gas Geyser Than Follow These Things To Safe Your Family | Gas Geyser Alert : घर में है गैस गीजर तो इन बातों का रखें

सही साइज़ में करें गिजर 

आप सबसे पहले गिजर का साइज अच्छे से देख लें आपके घर में अगर तीन से चार मेंबर ही नहाने वाले है तो आप उस हिसाब से ही गिजर लें। कई बार कुछ लोग बेहद बड़े गिजर का इस्तेमाल करने लगते है जबकि घर में इतने मेंबर भी नहाने वाले नहीं होते जिससे की फिर बिजली की खपत बढ़ जाती है और बिल ज्यादा आता है।

करें सही गिजर का चुनाव 

बिल ज्यादा न आये इसके लिए आप ध्यान रखे की आप सही गीजर चुनें ऐसे में जब आप बाज़ार से गिजर लेने जाते है तो आप इस बात को सुनिश्चित करें उस गिजर को लोगों ने इस्तेमाल करने के बाद अच्छी रेटिंग दी हुई है और वह अच्छी क्वालिटी का है।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : अब अपने घर पर उगा लें दुनिया का सबसे महंगा बादाम , जाने कैसे और कितने का मिलता है ये पौधा

पारा गिरते ही बढ़ी गीजर की बिक्री, इलेक्ट्रानिक बाजार में उछाल - geyser sales in winters 2020 - Uttar Pradesh Saharanpur Common Man Issues News

गिजर का तापमान रखें सेट

गिजर का इस्तेमाल करते समय आप गिजर का तापमान जरूर चेक करें। हमेशा गिजर को काम लेने से पहले आप तापमान कम करें इससे भी बिजली की खपत कम होती है। आप गिजर का तापमान 55 डिग्री सेल्सियस तक तापमान को सेट कर सकते है।

गिजर का करें सही इस्तेमाल

बिजली को बचाने के लिए आप हमेशा गिजर को इस्तेमाल करने के बाद बंद जरूर कर दें। गिजर को इस्तेमाल करने के बाद भी कुछ लोग सारा दिन तक गिजर को बंद ही नहीं करते है। जिसके कारण फिर बिजली की खपत ज्यादा होती है और बिल ज्यादा आने लगता है।

ये भी पढ़े : Home Gardening Tips : सब्जियां उगाते वक्‍त कभी ना करें ये गलतियां , तो गमलों में उगेगी अच्छी मात्रा में सब्जी

Buy GRINISH 1L Instant Water Heater Geyser,Portable Geyser Heater Tap Storage Mini Small Box Gijar Hot Water Electric Shockproof Body For Bathroom/Home/Kitchen/Shower | Multicolour 1 Y Warranty Blue U-1 Online at Low

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gardening Tips : अब अपने घर पर उगा लें दुनिया का सबसे महंगा बादाम , जाने कैसे और कितने का मिलता है ये पौधा

How To Grow Curry Leaves : इन आसान तरीकों से घर में लगाएं करी पत्ता का पौधा , जो बढ़ा देगा खाने का स्वाद