Home Tips : सर्दियों का मौसम लगभग शुरू हो चुका है ऐसे में लोग सर्दियों में नहाने के लिए अक्सर ही गीजर का इस्तेमाल करते है। गीजर के पानी से नहाने की आदत सर्दियों में तकरीबन बहुत से लोगों को होती है लेकिन गीजर का इस्तेमाल हर दिन करने से बिजली का बिल भी ज्यादा आने लगता है।
बिजली बिल ज्यादा आने से लोग गिजर का इस्तेमाल कम कर देते है लेकिन आपको इसके लिए चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले है जिन्हें अगर आप फॉलो करते है तो आपका बिल कम आने लगेगा, तो चलिए जानते है इन तरीकों के बारे में।
ये भी पढ़े : Gold Cleaning Tips : क्या आपकी सोने की झुमकी और टॉप्स पड़ गए हैं काले ?, तो इन घरेलू नुस्खों से चमका लें
सही साइज़ में करें गिजर
आप सबसे पहले गिजर का साइज अच्छे से देख लें आपके घर में अगर तीन से चार मेंबर ही नहाने वाले है तो आप उस हिसाब से ही गिजर लें। कई बार कुछ लोग बेहद बड़े गिजर का इस्तेमाल करने लगते है जबकि घर में इतने मेंबर भी नहाने वाले नहीं होते जिससे की फिर बिजली की खपत बढ़ जाती है और बिल ज्यादा आता है।
करें सही गिजर का चुनाव
बिल ज्यादा न आये इसके लिए आप ध्यान रखे की आप सही गीजर चुनें ऐसे में जब आप बाज़ार से गिजर लेने जाते है तो आप इस बात को सुनिश्चित करें उस गिजर को लोगों ने इस्तेमाल करने के बाद अच्छी रेटिंग दी हुई है और वह अच्छी क्वालिटी का है।
ये भी पढ़े : Gardening Tips : अब अपने घर पर उगा लें दुनिया का सबसे महंगा बादाम , जाने कैसे और कितने का मिलता है ये पौधा
गिजर का तापमान रखें सेट
गिजर का इस्तेमाल करते समय आप गिजर का तापमान जरूर चेक करें। हमेशा गिजर को काम लेने से पहले आप तापमान कम करें इससे भी बिजली की खपत कम होती है। आप गिजर का तापमान 55 डिग्री सेल्सियस तक तापमान को सेट कर सकते है।
गिजर का करें सही इस्तेमाल
बिजली को बचाने के लिए आप हमेशा गिजर को इस्तेमाल करने के बाद बंद जरूर कर दें। गिजर को इस्तेमाल करने के बाद भी कुछ लोग सारा दिन तक गिजर को बंद ही नहीं करते है। जिसके कारण फिर बिजली की खपत ज्यादा होती है और बिल ज्यादा आने लगता है।