in

Cleaning Tips : सर्दियों में फूलगोभी के कीड़े निकालने के लिए अपनाये 6 आसान ट्रिक्स , हर सब्जी होगी बैक्टीरिया फ्री

How to Clean Cauliflower : मौसम चाहे कोई भी हो लेकिन नमी के कारण सब्जियों में कीड़े पड़ जाते हैं खासकर फूलगोभी जिसमें कीड़े पड़ने की संभावना सबसे अधिक होती है।

ऐसे में गोभी साफ करने में काफी समय लगता है तो कुछ आसान टिप्स जो आपके बेहद काम आ सकते हैं जिनकी मदद से आप गोभी को मिनटों में ऐसे साफ़ कर सकते हैं की उसमें एक भी कीड़ा नहीं रहेगा।

ये भी पढ़े : Thread In Needle : क्या आप नहीं डाल पाते आसानी से सुई में धागा , तो इस ट्रिक से मात्र 5 सेकेंड में होगा ये काम

lifestyle tips health tips easy ways to remove worm from cabbage cauliflower and broccoli like vegetable । चुटकी में निकल जाएंगे गोभी, ब्रोकली जैसी सब्जियों के कीड़ें, अपनाएं ये आसान ...

गोभी को छोटे छोटे टुकड़ो में काट लें

गोभी को सबसे पहले इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें इससे गोभी में छुपे बारीक कीड़े भी बाहर आ जाएंगे और वहीं गोभी को कई टुकड़ों में काटने के बाद आप इसके सड़े हुए हिस्से को भी आसानी से देख सकेंगे। 

पानी में अच्छे से धोएं गोभी

गोभी को धोने के लिए टब या बाल्टी में भरे पानी के बजाये गोभी को हमेशा बहते पानी में धोना बेहतर रहता है इसके लिए आप गोभी को नल के नीचे लगा सकते हैं जिससे पानी का प्रेशर पड़ते ही गोभी में मौजूद कीड़े बाहर निकल जाएंगे।

ये भी पढ़े : How To Away Insect : क्या आप भी है अपने घर में कीड़ों से परेशान? , तो इन घरेलु नुस्खों से भगाये उन्हें घर से दूर

सर्दियों में जरूर खाएं ये सब्जी, डायबिटीज कंट्रोल के साथ इम्यूनिटी भी होगी मजबूत - Health AajTak

नमक के पानी में भिगोएं

गोभी से कीड़ों को खत्म करने के लिए नमक का पानी काफी अच्छा है इसके लिए पानी में नमक डालकर घोल बना लें। अब गोभी को इस पानी में भिगोकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें इससे गोभी में मौजूद कीड़े पानी पर तैरने लगेंगे।

गर्म पानी में उबाल ले गोभी

नॉर्मल कीड़ों के अलावा गोभी में पैरासाइट भी मौजूद रहते हैं जिन्हें देखना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में गोभी को बैक्टीरिया फ्री करने के लिए आप गोभी को कुछ मिनट के लिए गर्म पानी में डाल सकते हैं। इससे पैरासाइट भी खत्म हो जाएंगे और आपकी गोभी भी सॉफ्ट हो जाएगी।

ये भी पढ़े : Rid of Temite : अगर आपके फर्नीचर में भी लग गई है दीमक ? , तो आज से ही फॉलो कर लें ये टिप्स

You Will Get Rid Of Joint Pain In Winter Just Eat Cauliflower Like This | Benefits Of Cauliflower: सर्दियों में जोड़ें के दर्द से मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करें फूलगोभी का

अब ठंडे पानी में भिगो के रखे 

बनाने से पहले आप गोभी को कुछ देर के लिए बर्फ वाले पानी में भिगो सकते हैं जिससे गोभी में मौजूद कीड़े भी खत्म हो जाएंगे और आपकी डिश भी काफी क्रिस्पी बनेगी।

गोभी सुखना है जरुरी 

कीड़े निकालने के उपरोक्त तरीके अपनाने के बाद गोभी में पानी भर जाएगा ऐसे में गोभी को पानी से निकाल कर टिश्यू पेपर से पोंछ लें। जिससे गोभी का पानी सूख जाएगा और आपकी गोभी भी बैक्टीरिया फ्री रहेगी।

ये भी पढ़े : Mehndi Designs For Diwali : इस दिवाली आपने हाथों पर लगाएं सुंदर मेंहदी , यहाँ देखे कुछ आसान मेंहदी डिसाइन्स

फूलगोभी के कीड़े निकालने में लग जाते हैं घंटों, 6 आसान ट्रिक्स की लें मदद, तुरंत हो जाएगी बैक्टीरिया फ्री - How to cut and clean cauliflower to remove insects inside and

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Rid of Flies : अगर आपके घर में भिनभिना रही हैं मक्खियां , तो इन घरेलू तरीकों से एक भी नहीं आएगी नज़र

Clean Iron Base : क्या आपकी प्रेस भी हो गई है काली , तो इन आसान घरेलू नुस्खों से चुटकी में करें साफ़