Make Lip Balm At Home : सर्दियों में होंठों का फटना तो एक बहुत ही आम बात है ऐसे में कई बार होंठ इतने ज्यादा फटने लगते हैं कि यहां की स्किन की पपड़ियां निकलने लगती हैं। ऐसे में आप लिप बाम की मदद से अपने होंठों की त्वचा को सॉफ्ट रख सकते है। ऐसे में कुछ टिप्स के साथ घर पर ही सर्दियों के लिए लिप बाम बना सकते है
1. घर पर बनाये चॉकलेट लिप बाम
चॉकलेट फ्लेवर का लिप बाम जो सभी को पसंद होता है ऐसे में आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको चॉकलेट, वैक्स और न्यूटेला की जरूरत पड़ेगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले चॉकलेट को वैक्स के साथ पिघलाएं और इसमें न्यूटेला मिलाएं। इसके बाद जब यह अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो एक छोटी सी डिबिया में इसे डालें और टाइट बॉक्स में बंद करने के बाद फ्रिज में रख दें।
ये भी पढ़े : Gardening Hacks : क्या आप जानते है कटिंग से गुलाब उगाने का सबसे आसान तरीका ?, जिससे आसानी से उगेगा गुलाब
2. घर पर बनाये लेमन लिप बाम
सर्दी के मौसम में लेमन लिप बाम भी काफी अच्छा होता है इस बनाने के लिए आपको चाहिए सिर्फ पैट्रोलियम जैली, शहद और नींबू। अब इसके लिए आप एक कप में पैट्रोलियम जैली लें और अब इसे माइक्रोवेव में रखें जब ये मेल्ट हो जाए तो इसमें नींबू और शहद मिला लें। अब इसे छोटी सी डिबिया में रखकर फ्रिज में रखें और ठंडा होने के बाद इसे प्रयोग में लाएं।
3. घर पर बनाये रोज बाम
अगर आप भी उन लोगों में है जिन्हे रोज की खुशबू पसंद है तो आप इसका लिप बाम भी बना सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले गुलाब की पत्तियों को एक कटोरी में पीसकर रखें और इसमें बादाम का तेल, शीया बटर और बी-वैक्स मिलाएं। अब इसे माइक्रोवेव में गर्म करें और ठंडा होने के बाद फ्रिज में रख दें फिर इसके जमने के बाद आप इसका प्रयोग करें।
ये भी पढ़े : Winter Cloths Washing Tips : अगर आपके ऊनी कपड़ों से भी आ रही है गंदी बदबू , तो आज ही अपनाएं ये टिप्स
4. घर पर बनाये चुकंदर लिप बाम
अगर आप एक ऐसा लिप बाम बनाना चाहते है जिससे होठों पर थोड़ा कलर भी आ जाये तो इसके लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप सबसे पहले चुकंदर को मैश करें और सूती कपड़े की मदद से इसका रस निकाल लें। अब इस रस में कोकोनट ऑयल, विटामिन ई कैप्सूल मिला लें अब इन्हें अच्छे से मिलाकर एक डिब्बी में रखें और फ्रिज में रख दें।
5. घर पर बनाये ग्रीन टी लिप बाम
ग्रीन टी लिप भी आपके रूखे होठो में जान दाल डाल देता है तो ग्रीन टिया से लिप बाम बनाने के लिए आप सबसे पहले नारियल तेल को गर्म करें और फिर उसमें ग्रीन टी डुबाएं। अब इसे दोबारा माइक्रोवेव में रखें गर्म हो जाने पर इसमें बी-वैक्स भी मिला लें अब इसे ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखे और फिर आपकी जरूरत के हिसाब से इसका प्रयोग करें।
ये भी पढ़े : Cleaning Tips : इन आसान टिप्स के साथ चुटकी में चमका लें गंदे हुए एग्जॉस्ट फैन , मिट जाएगी सारी चिपचिपाहट