white clothes Hacks : सफेद रंग के कपड़े जो सभी को पसंद होते है और इनके चमक भी शुरुआत में तो काफी अच्छी दिखती है लेकिन एक समय के बाद यह कपड़े बहुत ही ज्यादा गंदे हो जाते हैं साथ ही इनकी सारी चमक भी गायब हो जाती है।
ये भी पढ़े : Health Tips : क्या आप भी दिखना चाहते है 50 की उम्र में भी है फिट और एक्टिव , तो करें ये योगासन
आपको बता दे की सफ़ेद कपड़ो के पिले पढ़ने के पीछे एक बहुत बड़ी वजह है कि लोग इन सफेद कपड़ों को गलत तरीके से धोते हैं। आज हम आपको बतायेंगे की कैसे आप इन सफेद कपड़ों की चमक को हमेशा के लिए बनाए रख सकते हैं।
बनाएं रखें कपड़ों की चमक ?
वैसे तो सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए अक्सर लोग नींबू और सिरके को काम लेते हैं और इससे दाग तो हट जाता है, लेकिन सफेद रंग की चमक भी प्रभावित होती है और बार-बार सफेद रंग के कपड़ों पर सिरके जैसे लिक्विड का इस्तेमाल करने से वो जल्दी पुराने भी होते हैं इसलिए इस बात का खास ध्यान रखे की इनका ज्यादा इस्तेमाल न करें।
ये भी पढ़े : Iron Cleaning : सिर्फ 10 रु के कोलगेट से करें गंदे से गंदे आयरन को साफ़ , आ जाएगी एकदम नए जैसी चमक
ना करें ज्यादा साबुन का प्रयोग
कभी भी सफेद कपड़ों पर ज्यादा साबुन नहीं लगाना चाहिए क्योंकि सफेद कपड़ों को जब बनाया जाता है तो वक्त अलग रेशे का इस्तेमाल किया जाता है जिससे अगर इन कपड़ों पर साबुन घिसा जाता है तो आपको नुकसान हो सकता है इसलिए सही तरीका है कि आप डिटरर्जेंट के घोल में सफेद कपड़ों को डालें और हल्के हाथ से ही धोएं।
क्या ब्रश से कपड़े धोना होता है सही ?
आपको सफेद कपड़ों को ब्रश से धोने से भी बचना चाइये इससे कपड़ों में से छोटे-छोटे धागे निकलने लग जाते हैं इसलिए सही तरीका है कि आप गंदे निशानों को हल्के हाथ से रब करके निकाल लें।
ये भी पढ़े : Home Decoration : इस दिवाली अपने घर को बनाये इको-फ्रेंडली , कम लागत में सजा ले हर कोना