in

Home Gardening Tips : सब्जियां उगाते वक्‍त कभी ना करें ये गलतियां , तो गमलों में उगेगी अच्छी मात्रा में सब्जी

Vegetable Gardening Tips : ताजी ताजी सब्जिया सभी को पसंद आती है ऐसे में अगर अपने खुद के गार्डन में उगी हो तो उससेखाना बनाने का मजा ही कुछ और है क्युकी यह ना केवल ऑर्गेनिक होती हैं बल्कि आपके पॉकेट को खाल होने से भी बचाती हैं ऐसे आप चाहें तो घर पर गमलों में ही तरह तरह की सब्जियां उगा सकते हैं और वो भी बड़ी आसानी से।

ऐसे कई लोग है जिन्हें एक समस्‍या होती है कि काफी प्रयास के बावजूद उनके बगीचे में लगे पौधों में सब्जियां नहीं आतीं और इसके साथ ही सब्जियां अगर आती भी हैं तो ये या तो खराब होते हैं या अच्‍छी फसल नहीं होती तो आज हम आपको बतायंगे की आपकी किन गलतियों की वजह से यह सब्जियां गमलों में अच्‍छी नहीं उगतीं।

ये भी पढ़े : Kitchen Cleaning Tips : अब बिना मेहनत सिर्फ 1 रु के शैंपू से चमक जाएगा किचन का गन्दा सिंक , जाने कैसे ?

Vegetable Gardening Mistakes To Avoid| सब्जियां उगाते समय गलतियां| Garden Me Sabzi Ugaade Samay Galtiyaan | common vegetable gardening mistakes | HerZindagi

सब्जियां उगाते वक्‍त कभी ना करें ये गलतियां वरना ख़राब होगी सब्जी :-

खराब बीज का इस्‍तेमाल पड़ सकता है भारी

कोई भी पौधा या सब्जी उगते समय बीज का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है अगर आप प्‍लांटिंग के लिए कोई सस्‍ता और खराब किस्‍म का बीज चुनते है या इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका असर सब्जियों के ग्रोथ पर भी पढ़ेगा इसलिए अच्‍छी क्‍वालिटी के बीज या पौधों को ही काम लें।

मिट्टी पर अच्छे से ध्यान ना देगा 

प्‍लांटिंग के लिए अगर आप एक ही तरह की मिट्टी को कई सालों से इस्‍तेमाल कर रहे हैं और अगर इसमें समय समय पर फर्टीलाइजर नहीं डाल रे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है क्युकी इससे धीरे धीरे मिट्टी का सारा पोषक तत्‍व खत्‍म हो जाता है और पौधों की ग्रोथ भी रुक जाती है।

ये भी पढ़े : Special Plant For Home : आज ही खरीद ले ‘ब्रह्म कमल’ का चमत्कारी पौधा , जो बदल देगा आपकी किस्मत

Balcony gardening - Rushfields Plant Centre

गलत है अधिक पौधों की प्‍लांटिंग करना 

अगर आप अपने घर के गार्डन में किसी गमले के अंदर ही सब्‍जी उगाने के लिए एक साथ कई पौधों को लगा रहे हैं तो ऐसी गलती ना करें। आप एक साथ कम से कम सिर्फ दो पौधे ही गमले में लगाएं इससे पौधों में पर्याप्‍त न्‍यूट्रिशन मिलेगा और पौधों में फसल अच्‍छी आ सकेगी।

प्‍लान्‍टिंग के दौरान समय का महत्वपूर्ण रोल

किसी भी फसल की रुपाई अगर सही तापमान और मौसम में करते है तो पौधों की फसल अच्‍छी आती है लेकिन अगर आप मौसम आने से पहले ही इनकी रोपाई कर दें तो सब्जियां अच्‍छी नहीं आएंगी इसलिए सही मौसम का इंतजार करें और उसके बाद ही इनकी प्‍लांटिंग करें।

ये भी पढ़े : Tips For Curry Plant : अगर नहीं बढ़ रहा है करी पत्ते का पौधा , तो इन आसान तरीकों से दोगुनी हो जाएगी ग्रोथ

Blog - Page 43 of 113 -

पर्याप्‍त धूप ना मिलना

पौधों के अच्छे विकास के लिए पर्याप्‍त धूप बहुत ही जरुरी होती है तो ऐसे में आप ध्‍यान रखें कि उसकी मिट्टी और पौधे की पत्तियों व जड़ आदि तक धूप जा सके। अगर आप गमलों को हर वक्‍त शेड में रखते हैं तो इससे इनकी फसल अच्‍छी नहीं होती है।

सही मात्रा में पानी ना देना

किसी भी अच्‍छी फसल के लिए सही अनुपात में पानी देना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन अगर आप कुछ ज्‍यादा ही पानी दे रहे हैं या कम पानी दे रहे हैं तो इसका असर पौधों की फसल पर पड़ेगा इसलिए सही अनुपात में ही पानी देनें पर आपको ध्यान देना होगा।

ये भी पढ़े : Shoes Cleaning Trick : क्या आपके जूतों में भी पड़ गए हैं पैरों के काले निशान ?, तो इस ट्रिक से होंगे एकदम साफ

Planting the most popular vegetables and herbs in the garden. | W.H. Perron

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tips For Curry Plant : अगर नहीं बढ़ रहा है करी पत्ते का पौधा , तो इन आसान तरीकों से दोगुनी हो जाएगी ग्रोथ

Gold Cleaning Tips : क्या आपकी सोने की झुमकी और टॉप्स पड़ गए हैं काले ?, तो इन घरेलू नुस्खों से चमका लें