Vegetable Gardening Tips : ताजी ताजी सब्जिया सभी को पसंद आती है ऐसे में अगर अपने खुद के गार्डन में उगी हो तो उससेखाना बनाने का मजा ही कुछ और है क्युकी यह ना केवल ऑर्गेनिक होती हैं बल्कि आपके पॉकेट को खाल होने से भी बचाती हैं ऐसे आप चाहें तो घर पर गमलों में ही तरह तरह की सब्जियां उगा सकते हैं और वो भी बड़ी आसानी से।
ऐसे कई लोग है जिन्हें एक समस्या होती है कि काफी प्रयास के बावजूद उनके बगीचे में लगे पौधों में सब्जियां नहीं आतीं और इसके साथ ही सब्जियां अगर आती भी हैं तो ये या तो खराब होते हैं या अच्छी फसल नहीं होती तो आज हम आपको बतायंगे की आपकी किन गलतियों की वजह से यह सब्जियां गमलों में अच्छी नहीं उगतीं।
ये भी पढ़े : Kitchen Cleaning Tips : अब बिना मेहनत सिर्फ 1 रु के शैंपू से चमक जाएगा किचन का गन्दा सिंक , जाने कैसे ?
सब्जियां उगाते वक्त कभी ना करें ये गलतियां वरना ख़राब होगी सब्जी :-
खराब बीज का इस्तेमाल पड़ सकता है भारी
कोई भी पौधा या सब्जी उगते समय बीज का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है अगर आप प्लांटिंग के लिए कोई सस्ता और खराब किस्म का बीज चुनते है या इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका असर सब्जियों के ग्रोथ पर भी पढ़ेगा इसलिए अच्छी क्वालिटी के बीज या पौधों को ही काम लें।
मिट्टी पर अच्छे से ध्यान ना देगा
प्लांटिंग के लिए अगर आप एक ही तरह की मिट्टी को कई सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं और अगर इसमें समय समय पर फर्टीलाइजर नहीं डाल रे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है क्युकी इससे धीरे धीरे मिट्टी का सारा पोषक तत्व खत्म हो जाता है और पौधों की ग्रोथ भी रुक जाती है।
ये भी पढ़े : Special Plant For Home : आज ही खरीद ले ‘ब्रह्म कमल’ का चमत्कारी पौधा , जो बदल देगा आपकी किस्मत
गलत है अधिक पौधों की प्लांटिंग करना
अगर आप अपने घर के गार्डन में किसी गमले के अंदर ही सब्जी उगाने के लिए एक साथ कई पौधों को लगा रहे हैं तो ऐसी गलती ना करें। आप एक साथ कम से कम सिर्फ दो पौधे ही गमले में लगाएं इससे पौधों में पर्याप्त न्यूट्रिशन मिलेगा और पौधों में फसल अच्छी आ सकेगी।
प्लान्टिंग के दौरान समय का महत्वपूर्ण रोल
किसी भी फसल की रुपाई अगर सही तापमान और मौसम में करते है तो पौधों की फसल अच्छी आती है लेकिन अगर आप मौसम आने से पहले ही इनकी रोपाई कर दें तो सब्जियां अच्छी नहीं आएंगी इसलिए सही मौसम का इंतजार करें और उसके बाद ही इनकी प्लांटिंग करें।
ये भी पढ़े : Tips For Curry Plant : अगर नहीं बढ़ रहा है करी पत्ते का पौधा , तो इन आसान तरीकों से दोगुनी हो जाएगी ग्रोथ
पर्याप्त धूप ना मिलना
पौधों के अच्छे विकास के लिए पर्याप्त धूप बहुत ही जरुरी होती है तो ऐसे में आप ध्यान रखें कि उसकी मिट्टी और पौधे की पत्तियों व जड़ आदि तक धूप जा सके। अगर आप गमलों को हर वक्त शेड में रखते हैं तो इससे इनकी फसल अच्छी नहीं होती है।
सही मात्रा में पानी ना देना
किसी भी अच्छी फसल के लिए सही अनुपात में पानी देना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन अगर आप कुछ ज्यादा ही पानी दे रहे हैं या कम पानी दे रहे हैं तो इसका असर पौधों की फसल पर पड़ेगा इसलिए सही अनुपात में ही पानी देनें पर आपको ध्यान देना होगा।