How to Clean Iron Base : हर घर में सभी कपड़ों को सिकुड़न से दूर करने के लिए लोग धोने के बाद कपड़ों को प्रेस करते ही हैं ऐसे में प्रेस का इस्तेमाल करने से कपड़ों में चमक आ जाती है। कई बार कपड़ा जलने के बाद आयरन में चिक जाता है तो कई बार आयरन में जंग लगने के कण प्रेस के नीचे वाला हिस्सा काला पड़ जाता है। जिससे आयरन खराब भी हो सकता है इसलिए देखे कुछ स्मार्ट आयरन क्लीनिंग टिप्स।
टैबलेट से होगी साफ
पेरासीटामोल टैबलेट आयरन को साफ करने के लिए काफी असरदार साबित हो सकती है ऐसे में लम्बी वाली पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल करना बेस्ट रहता है। इसके लिए आप सबसे पहले प्रेस को हल्का सा गर्म कर लें इसके बाद फिर पेरासीटामोल को इस पर रब करें वहीं प्रेस ठंडा होने के बाद इसे फिर से गर्म करके टैबलेट को घिसें इससे प्रेस का कालापन आसानी से हट जाएगा।
ये भी पढ़े : Get Rid of Flies : अगर आपके घर में भिनभिना रही हैं मक्खियां , तो इन घरेलू तरीकों से एक भी नहीं आएगी नज़र
बेकिंग सोडा होगा असरदार
काली पड़ी इस प्रेस को क्लीन करने के लिए बेकिंग सोडा भी काफी बेस्ट होता है इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच पानी डालकर पेस्ट बनाएं। इसके बाद फिर पेस्ट को प्रेस पर अप्लाई करें और 2-3 मिनट बाद प्रेस को गीले कपड़े से पोंछकर साफ कर लें। प्रेस को साफ़ करने के बाद इसे ऑन करके आप साफ कपड़े पर इसे चलाएं जिससे प्रेस में लगा बेकिंग सोडा और कालापन दोनों दूर हो जायेंगे।
चूने और नमक से हट जाएगी जंग
आप प्रेस पर लगी जंग को हटाने के लिए चूने और नमक की भी मदद ले सकते हैं इसके लिए सबसे पहले चूना और नमक को बराबर मात्रा में मिक्स करें और फिर इसमें हल्का सा पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इसे प्रेस पर लगाएं और सूखने पर साफ कपड़े से पोंछ लें। अब आप देखेंगे की इससे प्रेस पर लगी जंग तुरंत छूट जाएगी और आपका प्रेस बिल्कुल नया दिखने लगेगा।