in

Clean Iron Base : क्या आपकी प्रेस भी हो गई है काली , तो इन आसान घरेलू नुस्खों से चुटकी में करें साफ़

How to Clean Iron Base : हर घर में सभी कपड़ों को सिकुड़न से दूर करने के लिए लोग धोने के बाद कपड़ों को प्रेस करते ही हैं ऐसे में प्रेस का इस्तेमाल करने से कपड़ों में चमक आ जाती है। कई बार कपड़ा जलने के बाद आयरन में चिक जाता है तो कई बार आयरन में जंग लगने के कण प्रेस के नीचे वाला हिस्सा काला पड़ जाता है। जिससे आयरन खराब भी हो सकता है इसलिए देखे कुछ स्मार्ट आयरन क्लीनिंग टिप्स।

ये भी पढ़े : Thread In Needle : क्या आप नहीं डाल पाते आसानी से सुई में धागा , तो इस ट्रिक से मात्र 5 सेकेंड में होगा ये काम

How To Clean Rusty And Burnt Iron At Home, Press Saaf Karne Ke Gharelu Upay - अगर आपकी भी कपड़ों की प्रेस में लग गया है जंग या जलने का निशान, तो

टैबलेट से होगी साफ

पेरासीटामोल टैबलेट आयरन को साफ करने के लिए काफी असरदार साबित हो सकती है ऐसे में लम्बी वाली पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल करना बेस्ट रहता है। इसके लिए आप सबसे पहले प्रेस को हल्का सा गर्म कर लें इसके बाद फिर पेरासीटामोल को इस पर रब करें वहीं प्रेस ठंडा होने के बाद इसे फिर से गर्म करके टैबलेट को घिसें इससे प्रेस का कालापन आसानी से हट जाएगा।

ये भी पढ़े : Get Rid of Flies : अगर आपके घर में भिनभिना रही हैं मक्खियां , तो इन घरेलू तरीकों से एक भी नहीं आएगी नज़र

Iron cleaning Tips: प्रेस के नीचे हो गया है काला, तो इन नुस्खों से मिनटों में करें ठीक - झक्कास khabar

बेकिंग सोडा होगा असरदार 

काली पड़ी इस प्रेस को क्लीन करने के लिए बेकिंग सोडा भी काफी बेस्ट होता है इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच पानी डालकर पेस्ट बनाएं। इसके बाद फिर पेस्ट को प्रेस पर अप्लाई करें और 2-3 मिनट बाद प्रेस को गीले कपड़े से पोंछकर साफ कर लें। प्रेस को साफ़ करने के बाद इसे ऑन करके आप साफ कपड़े पर इसे चलाएं जिससे प्रेस में लगा बेकिंग सोडा और कालापन दोनों दूर हो जायेंगे।

ये भी पढ़े : Cleaning Tips : सर्दियों में फूलगोभी के कीड़े निकालने के लिए अपनाये 6 आसान ट्रिक्स , हर सब्जी होगी बैक्टीरिया फ्री

जली हुई प्रेस को सिर्फ 5 मिनट में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा | how to clean burnt iron with baking soda | HerZindagi

चूने और नमक से हट जाएगी जंग

आप प्रेस पर लगी जंग को हटाने के लिए चूने और नमक की भी मदद ले सकते हैं इसके लिए सबसे पहले चूना और नमक को बराबर मात्रा में मिक्स करें और फिर इसमें हल्का सा पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इसे प्रेस पर लगाएं और सूखने पर साफ कपड़े से पोंछ लें। अब आप देखेंगे की इससे प्रेस पर लगी जंग तुरंत छूट जाएगी और आपका प्रेस बिल्कुल नया दिखने लगेगा।

ये भी पढ़े : How To Away Insect : क्या आप भी है अपने घर में कीड़ों से परेशान? , तो इन घरेलु नुस्खों से भगाये उन्हें घर से दूर

Iron cleaning Tips: प्रेस के नीचे हो गया है काला, तो इन नुस्खों से मिनटों में करें ठीक, जानें कैसे - Bloggistan

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cleaning Tips : सर्दियों में फूलगोभी के कीड़े निकालने के लिए अपनाये 6 आसान ट्रिक्स , हर सब्जी होगी बैक्टीरिया फ्री

Kitchen Hacks : क्या आलू छीलने में हो रहा है काफी समय ख़राब ?, तो इस स्मार्ट ट्रिक से मिनटों में छील जायेंगे आलू