in

खट्टी, मीठी और सेव से भरी राज कचौड़ी देगी स्वाद का डबल डोज-राज कचौरी

राज कचौरी एक लोकप्रिय स्ट्रीट फ़ूड है। राज कचौरी का हर किसी को भाता है। राज कचौरी अपने बड़े आकार और लाजवाब स्वाद के कारण चाट के राजा हैं। आप दिन में किसी भी समय इस प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड स्नैक का भरपूर आनंद ले सकते हैं। क्या आप रोज वही नाश्ता बनाते और खाते बोर हो चुके हैं? और मन कुछ नया खाने-बनाने का कर रहा है तो राज-कचौड़ी जरूर बनाएं. राज कचौड़ी का स्वाद खट्टा, मीठा और तीखा होता है. यही वजह है कि इसे खाने से मुंह का जायका बन जाता है. क्या आप तैयार हैं इन कुकिंग टिप्स को अपनाकर जायका बढ़ाने के लिए

राज कचौड़ी बनाने के लिए सामग्री

  • मैदा:1 कप
  • सूजी:1/4 कप
  • नमक: स्वादानुसार
  • बेकिंग सोडा: 2 पिंच
  • तेल: अवयश्यकता अनुसार

फीलिंग बनाने के लिए:

  • 100 ग्राम आलू (उबले हुए)
  • 100 ग्राम स्प्राउट/ चने / छोले (उबले हुए)
  • 1 दही भल्ला
  • 4 पापड़ीथोडे से अनार के दाने, भुजिया और अदरक जूलियन
  • लाल मिर्च पाउडर
  • मीठी चटनी
  • हरी चटनी
  • सेव भुजिया
  • अनार के दान

बनाने का तरीका

स्टेप 1 : राज कचौड़ी बनाने का तरीका राज कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक कप मैदा में सूजी, नमक, बेकिंग सोडा, एक चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर उसका आटा गूंथ लें ।

स्टेप 2 : अब कड़ाही में तेल डाल कर गरम कीजिए. आटे से एक लोई काटें और गोल बनाकर सूखे आटे में लपेट कर बेल लें और गरम तेल में डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तलकर निकाल ले ।

स्टेप 3 : स्टफिंग के लिए कचौरी को पतले तरफ से बीच से तोड़िये और कचौरी के अन्दर ये चीजें भरने के लिये जगह बनाइये, कचौरी को प्लेट में रखिये और इस तरह भरिये, सबसे पहले 2 भीगी हुई मूंग दाल की पकोड़ी डाल दीजिये

स्टेप 4 : 4-5 टुकड़े आलू डालिये, 2 चम्मच उबाले हुये चना / मूंग, थोड़ा सा भुना जीरा, काला नमक, सादा नमक, लाल मिर्च पाउडर, दही, मीठी चटनी, हरी चटनी, सेव भुजिया, अनार दाने, फिर से जीरा पाउडर, और लाल मिर्च, काला नमक, दही, चटनियां डाल कर परोसिये।

नोट

कचौरी में भरने वाली सामग्री में आप अपने अनुसार कम ज्यादा कर सकते हैं और बदल भी सकते हैं,
कचौरियां फूलने से रह गई हैं उन्हीं को तोड़कर राजकचौरी के अन्दर भर दीजिये, या चने की जगह उबाले हुये मटर भी डाले जा सकते हैं.

Written by Nidhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 मिनट में बनाये नास्ता ,आलू की टिक्की

रोटी ज्यादा बनाएंगे जब देखेंगे बची हुई रोटी की यह आसान, स्वादिष्ट​ और चटपटी रेसिपी