plant coriander in bottle

Coriander leaves in bottle: लगभग हर सब्जियों के स्वाद में चार चाँद लगाने वाली धनिया हम सभी को पसंद   है, पर कई बार सीजन ख़तम होने के कारन थोड़ी सी धनिया भी हमें बहुत महज पार्टी है जिसे खरीदने में कई बार सोचना पड़ता। तो चलिए हम आज आपको एक ऐसा बहुत ही आसान घरेलु टिप्स बताएंगे जिससे आप बिना गमले और मिटटी के बोतल में धनिया ऊगा सकते है। और अपनी सब्जियों की स्वाद ताजे ताजे धनिया से बढ़ा सकते है

बोतल में धनिया उगने की समाग्री 

एक बड़ी कांच या प्लास्टिक की बोतल
आप 1 कप पीट मॉस ले
1 से 2 चम्‍म्‍च ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर ले 
1 कप पानी ले 
1 चम्‍मच धनिया का बीज ले 
मुट्ठी भर कंकड़ या पत्थर ले

Pin on Perrier & Pellegrino Green Bottle crafts

बोतल में धनिया के पौधे लगाने की विधि 

  • आपको सबसे पहले अच्छी क्वालिटी वाली धनिया की बीज को लेनी है, फिर एक प्लास्टिक के बोतल को लेकर उसके ढक्कन वाली पार्ट को काट कर हटा दे।
  • उसके बाद इस बोतल में छोटे छोटे कंकर पत्थर के टुकड़ो को लगभग 4 इंच तक सजा दे।
  • अब एक चम्मच आर्गेनिक फर्टिलिसेर (पीट मॉस) को डालने के साथ बीच बीच में बीज को भी छिरक दे तथा इसमें लगभग 1 गिलास पानी दाल दे।
  • अगर आपके पास ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर नहीं है तो आप पानी में एक चम्‍मच दही, या पानी में चावल का थोड़ा पानी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है।
  • ये सब करने के बाद आप इस बोतल को ऐसी जगह पर टाँग दे या बांध कर लटका दे जहा पर  धुप आती हो।
  • अब इस बोतल में 15 से 20 दिनों के भीतर ही बहुत ही अच्छी धनिया की पत्ते लग जायेंगे जिसे आप ताजा ताजा स्वादा अनुसार चटनियों में या सब्जिओं में इस्तेमाल कर सकते है।

DIY Vertical Gardening – THE DIRT