in

Gardening Tips : अपने गार्डन में लगाए ये पौधे जो कभी नहीं मुरझायेंगे , जिनसे हमेशा हरा-भरा रहेगा आपका गार्डन

Plants Grow Without Sunlight : हमें हमेशा पौधों को उगाते वक्त बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है फिर चाहे पानी की मात्रा हो या धूप हमें हर एक छोटी चीज़ का ध्यान रखना होता है। ऐसे में बहुत बार सिर्फ धूप ना मिलने की वजह से भी पौधे मुरझा जाते हैं।

आपके घर के गार्डन में भी अगर धूप आने की दिक्कत है या आप अपने घर के अंदर ही प्लांट्स के लिए एरिया बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं तो आप ऐसे पौधों को उगा सकते है जिन्हें अपने पोषण के लिए धूप की जरूरत नहीं होती है।

ये भी पढ़े : Drawer Cleaning Tips : आज से ही आजमाएं ये ट्रिक्स , गंदे से गंदा ड्राअर भी हो जायेगा मिनटों में साफ़

Summer Gardening Tips By A Gardener Anette Mathew From Thane

एग्लोनिमा प्लांट 

आपने इस एग्लोनिमा प्लांट को बहुत से पार्क और गार्डन में देखा ही होगा बता दे की यह एक पौधा है जिसे धूप की जरूरत नहीं होती है। इस सदाबहार पौधे को आप किसी भी महीने में लगा सकते हैं और अगर आप चाहे तो गार्डन के अलावा आप इसे घर के अंदर और बेडरूम में भी लगा सकते हैं।

जीजी प्लांट

जीजी प्लांट यह एक ऐसा पढ़ा है जिसकी पत्तियां बहुत ही चमकदार होती हैं ऐसे में इसे उगाने के लिए आपको ज्यादा पानी की जरूरत नहीं है। साथ ही आप जीजी प्लांट को बिना धूप के भी उगा सकते हैं आप बस इस पौधे को शुष्क वातावरण में रखें।

ये भी पढ़े : Diwali Decoration Idea’s : इस दिवाली अपने घर की डेकोरेशन के लिए लगाएं ये फूल , महक उठेगा पूरा घर

वास्तु टिप्स: गार्डन घर की किस दिशा में होना चाहिए, उसमें कितनी ऊंचाई वाले पौधे लगाने चाहिए? | Vastu Tips: In which direction the garden should be, what height should be planted

मॉन्स्टेरा प्लांट 

यह प्लांट अपने पहले भी देखा होगा इस मॉन्स्टेरा के पत्ते बड़े, बोल्ड और दिल के आकार के होते हैं इन्हें ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में आप इस पौधे को घर के किसी भी हिस्से में लगा सकते हैं और सजावट के लिहाज से भी यह पौधा काफी अच्छा माना जाता है।

स्नैक प्लांट

स्नैक प्लांट यह एक ऐसा पौधा है जो हर तरह की स्थिति में अच्छी तरह खिलता और बढ़ता ही है। बता दे की इस पौधे को बहुत पानी और सनलाइट दोनों की ही जरूरत नहीं होती है। इसे आप 15-20 दिनों में भी पानी देंगे तो भी यह खराब नहीं होगा।

ये भी पढ़े : Beauty Tips : क्या आपके चेहरे पर भी हो गए तिल ? , तो अब इन घरेलू तरीकों से जल्द ही मिलेगा छुटकारा 

घर की छत (टेरेस गार्डन) पर उगाए जाने वाले पौधे - Best Plants for Rooftop Garden in Hindi

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Diwali Decoration Idea’s : इस दिवाली अपने घर की डेकोरेशन के लिए लगाएं ये फूल , महक उठेगा पूरा घर

Home Decore : आज से ही आजमाएं ये टिप्स , जिनकी मदद से पॉट में एकदम ताजा रहेंगे फूल