Papaya Peel Use : फलों का सेवन तो हम सभी करते ही है जिसके हम बहुत से फ़ायदे भी मिलते है लेकिन क्या आप जानते है कि इनके छिलके भी बहुत फ़ायदेमंद होते है जिसका उपयोग आप कई जगह कर सकते है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पपीता जो सभी को पसंद आता है उसके छिलके को कैसे आप इस्तेमाल कर सकते है।
त्वचा के रूखेपन को करेगा दूर
पपीता ड्राई और रूखी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है अगर आपके साथ भी ये दिक्कत है तो पपीते के छिलके का उपयोग आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। नियमित रूप से पपीते के छिलके को चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा मॉइस्चराइज्ड रहती है, जिससे त्वचा की ड्राइनेस की समस्या नहीं रहती।
ये भी पढ़े : Facepack : इस दिवाली घर बने ब्लैकबेरी फेसपैक से खिल उठेगा आपका चेहरा , स्किन को मिलेगी नेचुरल ब्यूटी
कील मुंहासे हो जायेंगे दूर
अगर आप भी कील मुंहासों से परेशान हैं तो पपीते के छिलके का उपयोग करें इसके लिए आपको पपीते के पत्तों को अच्छे से मैश करके और एक चम्मच नींबू के रस के साथ मिलाकर बनाएं। इस मिश्रण को 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें इससे कील मुंहासे की समस्या कम हो सकती है।
कर सकते है एक साबुन तैयार
अब पपीते से साबुन भी बना सकते है इसके लिए साबुन के 100 ग्राम बेस को पिघलाकर एक बड़े बर्तन में डालें अब इसमें पपीते का 2 कप पीसा हुआ छिलका, 1 चम्मच पपीते का पल्प, 1 चम्मच ग्लिसरीन, और नारियल का तेल डालें। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर सेट होने के लिए छोड़ दें इसके बाद साबुन तैयार है अब इसे धूप में सुखने दें और फिर काम लें।
ये भी पढ़े : Home Gardening Tips: अब नहीं पड़ेगी मार्केट से करेला खरीदने की जरुरत , इन टिप्स के साथ उगा लें घर में करेला
इससे बना हेयर मास्क भी होगा असरदार
पपीते के छिलके से हेयर मास्क भी तैयार किया जा सकता हैं इसके लिए 1 बड़ा चम्मच पिसा हुआ पपीते के छिलके और आधा कप दही 1 बड़ा चम्मच पपीते के पल्प लें। अब सबसे पहले पिसा हुआ पपीते के छिलके को आधा कप दही और पपीते के पल्प के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाएं और इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू से धो लें।
खाद कर सकते है तैयार
पौधों के ग्रोथ के लिए पपीते के छिलके का इस्तेमाल अच्छा होता है पपीते के छिलके में मौजूद प्रोटीन, फाइबर, और मिनरल्स प्लांट के सभी हिस्सों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। आप इन छिलकों को अपने बगीचे में बोने और उनका सही तरीके से उपयोग करें तो आपके पौधों का विकास बेहद स्वस्थ और जल्दी होगा।
ये भी पढ़े : Homemade Room Freshner : अब घर में ही बना ले मार्केट में मिलने वाला महंगा रूम फ्रेशनर , वो भी बड़े सस्ते में