in

Gardening Tips : इस नवंबर के महीने में अपने घर पर लगाएं ये हरी सब्जियां , इन आसान ट्रिक्स से होगी अच्छी ग्रोथ

How To Grow Vegetables At Home : कई लोग अपने घर के गार्डन में फल-फूल के अलावा सब्जियां उगाने का भी शौक रखते हैं, क्योंकि मार्केट में मिलने वाली कई सब्जियां ज्यादातर केमिकल युक्त होती हैं और नवंबर के महीन में जैसे की हल्दी-हल्की सर्दी पड़ने लगी है तो यह महीना हरी सब्जियों के लिए काफी अच्छा हैं।

तो ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी हरी सब्जियों को उगाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी आसानी से किचन गार्डन में लगा उगा सकते हैं और इस सर्दी के मौसम में उनका स्वाद ले सकते है :-

ये भी पढ़े : Gardening Tips : अब अपने घर पर उगा लें दुनिया का सबसे महंगा बादाम , जाने कैसे और कितने का मिलता है ये पौधा

घर की छत पर बाजार जैसी सब्जी कैसे उगाएं - How To Grow Vegetables Like Market On The Terrace In Hindi

कौनसी है नवंबर महीने की सब्जियां

  • टमाटर
  • धनिया
  • मटर
  • बैंगन
  • मूली
  • पालक
  • गोभी
  • हरी मिर्च

सब्जी उगाने के लिए क्या है जरुरी सामग्री

  • बीज
  • खाद
  • गमला
  • पानी
  • मिट्टी
  • गार्डन टूल्स

ये भी पढ़े : Cardamom Farming Tips : अब घर में ही लगा लें इलायची का पौधा , नहीं पड़ेगी बाजार से महंगे दाम में खरीदने की जरुरत

छत पर सब्जी कैसे उगाएं, यहां जानें | rooftop farming tips in hindi

जरुरी है सही बीज का चुनाव

जैसा की आपको पता ही है की फल-फूल हो या फिर सब्जी सभी को उगाने के लिए एक सही बीज का होना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि अगर सब्जी के लिए बीज सही नहीं है, तो सब्जी का पौधा उगाना काफी मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में अगर आप होम गार्डन में हरी सब्जी का पौधा उगाना चाहते हैं, तो फिर सही बीज का चुनाव करना बहुत जरूरी है। हरी सब्जी का बीज खरीदने के लिए आप बीज भंडार या नर्सरी का रुख कर सकते हैं इन दोनों ही जगहों पर अच्छे किस्म के बीज आसानी से मिल जाते हैं।

ये भी पढ़े : Kitchen Gardening: सर्दियों के लिए दिवाली से पहले लगा लें ये सब्जियां, नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरूरत

Kitchen Garden Tips: मई के महीने में उगाएं ये सब्जियां, घर बैठे साल भर पाएं स्वाद और सेहत - kitchen garden tips vegetables to grow at homen in month of may capsicum

बीज बोन से पहले करें ये काम

बीज लगाने से पहले आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स को फॉलो करके की जरूरत है इसके लिए सबसे पहले जिस मिट्टी को गमले में इस्तेमाल करने वाले हैं, उसे अच्छे से फोड़कर कुछ समय के लिए धूप में रख दें और साथ ही मिट्टी में मौजूद जंगली घास को भी अलग कर लें।

अब इस मिट्टी में 2-3 कप खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें इसके बाद मिट्टी को गमले में डालकर बराबर कर लें अब इस मिट्टी में बीज को 1-2 इंच गहरा दबाकर मिट्टी को बराबर कर लें इसके बाद गमले की मिट्टी को बराबर करने के बाद 1-2 मग पानी डालना न भूलें।

ये भी पढ़े : How To Grow Curry Leaves : इन आसान तरीकों से घर में लगाएं करी पत्ता का पौधा , जो बढ़ा देगा खाने का स्वाद

अपने वेजिटेबल गार्डन में कभी भी न करें, यह गलतियां - Biggest Vegetable Gardening Mistakes In Hindi

 

बीज लगाने के बाद करें ये काम

सिर्फ सही बीज का चुनाव करना और गमले लगाना ही काफी नहीं होता है। बीज लगाने के बाद भी आपको काफी ध्यान रखना होता है। ऐसे में पौधे की ग्रोथ अच्छी हो, इसके लिए गमले को धूप में जरूर रखें। साथ ही सब्जी भी अधिक मात्रा में हो इसके लिए नियमित समय पर खाद डालना बहुत जरूरी होता है।

आपके किसी भी पौधे में पानी की कमी न हो, इसके लिए समय-समय पर सिंचाई करना भी बहुत जरूरी है और इस बात का ध्यान रखे की पौधे में किसी भी तरह के कीड़े न लगें, इसके लिए समय-समय पर होममेड कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहे।

ये भी पढ़े : Winter Season Tips : अगर सर्दियों में गिजर के इस्तेमाल से आता है बिजली बिल ज्यादा , तो इन तरीकों से करे बचत

जानें गर्मियों में सब्जियों की देखभाल करने के आसान टिप्स ! -

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cardamom Farming Tips : अब घर में ही लगा लें इलायची का पौधा , नहीं पड़ेगी बाजार से महंगे दाम में खरीदने की जरुरत

Winter Farming : अब इन आसान टिप्स के साथ गमले में उगाएं पालक , वो भी बिना खाद और ज्यादा मेहनत के