in

New Recipe For Winter : इस सर्दी अपने घर बनाएं ये मसाला मूंगफली , जिसे बच्चें से लेकर बड़े तक करेंगे पसंद

Masala Peanuts For Winters : सर्दी के मौसम में कुछ न कुछ अच्छा खाने का मन करता है ऐसे में मसाला मूंगफली एक बहुत ही आसान स्नैक है जिसे आप सिर्फ मिनटों में बनाया जा सकता है। साथ ही इसे आप चाय या कॉफी के साथ ट्राई कर सकते हैं।

साथ ही एक बार आप इसे बनाकर कंटेनर में रख लीजिए और फिर काफी समय तक इसे खाते रहिए आप इसमें कटे हुए प्याज और हरी मिर्च भी डाल सकते हैं। जिससे इसका टेस्ट काफी अच्छा हो जायेगा और ये सभी को पसंद आएगा।

ये भी पढ़े : Woolen Clothes : अगर आपके ऊनी कपड़े भी रोएं लगने से लगते हैं पुराने , तो इन ट्रिक्स हो जायेंगे वो बिलकुल नए जैसे

Peanut Side Effects: Will deliver peanut food to the hospital

मूंगफली में डालने होंगे ये मसाले 

इस मसाला मूंगफली को बनाने के लिए इसमें सबसे पहले मूंगफली के ऊपर थोड़ा सा पानी छिड़कें। साथ ही बता दे की इस मूंगफली में आप चावल का आटा, बेसन, रिफाइंड तेल, लाल मिर्च पाउडर, हींग और नमक भी डाल सकते है। इस सर्दी आप भी इस मूंगफली की रेसिपी को बिल्कुल ट्राई कर सकते हैं जो सभी को अच्छी लगेगी।

ये भी पढ़े : मसालेदार सूजी का इतना टेस्टी और आसान नाश्ता की आप रोज़ बनाकर खाएंगे , क्या आपने बनाया ?

मसाला मूंगफली नमकीन घर मे बनाने का आसान तरीका || Masala Peanut| HOLI SPECIAL - Chatpta Snacks Recipe - YouTube

इस तरह से बनाये ये मसाला मूंगफली 

  1. इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले इसे माइक्रोवेव-सुरक्षित कटोरे में डालें।
  2. इसके बाद आप इसे पुरे 2 मिनट तक तेज़ आंच पर चलाएं।
  3. इसके बाद इसे ठंडा होने दें और अगर मूंगफली कुरकुरी नहीं हुई है तो फिर से 1 मिनिट तक चलाइये।
  4. अब इस मसाला मूंगफली को आप कटे हुए प्याज और हरी मिर्च के साथ परोसें।

ये भी पढ़े : Store Coriander : अगर हरा धनिया पड़ जाता है जल्द ही पीला , तो इन टिप्स से लंबे समय तक रखे उन्हें ताज़ा

Boiled peanut salad recipe and its benefits.- यहां हैं उबली हुई मूंगफली के सलाद की रेसिपी और फायदे। | HealthShots Hindi

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Store Coriander : अगर हरा धनिया पड़ जाता है जल्द ही पीला , तो इन टिप्स से लंबे समय तक रखे उन्हें ताज़ा

Drinks For Winters : इस कड़ाके की सर्दी में आपके शरीर को गर्माहट देगी ये 5 ड्रिंक्स , देखे ये आसान रेसिपीज