Masala Peanuts For Winters : सर्दी के मौसम में कुछ न कुछ अच्छा खाने का मन करता है ऐसे में मसाला मूंगफली एक बहुत ही आसान स्नैक है जिसे आप सिर्फ मिनटों में बनाया जा सकता है। साथ ही इसे आप चाय या कॉफी के साथ ट्राई कर सकते हैं।
साथ ही एक बार आप इसे बनाकर कंटेनर में रख लीजिए और फिर काफी समय तक इसे खाते रहिए आप इसमें कटे हुए प्याज और हरी मिर्च भी डाल सकते हैं। जिससे इसका टेस्ट काफी अच्छा हो जायेगा और ये सभी को पसंद आएगा।
मूंगफली में डालने होंगे ये मसाले
इस मसाला मूंगफली को बनाने के लिए इसमें सबसे पहले मूंगफली के ऊपर थोड़ा सा पानी छिड़कें। साथ ही बता दे की इस मूंगफली में आप चावल का आटा, बेसन, रिफाइंड तेल, लाल मिर्च पाउडर, हींग और नमक भी डाल सकते है। इस सर्दी आप भी इस मूंगफली की रेसिपी को बिल्कुल ट्राई कर सकते हैं जो सभी को अच्छी लगेगी।
ये भी पढ़े : मसालेदार सूजी का इतना टेस्टी और आसान नाश्ता की आप रोज़ बनाकर खाएंगे , क्या आपने बनाया ?
इस तरह से बनाये ये मसाला मूंगफली
- इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले इसे माइक्रोवेव-सुरक्षित कटोरे में डालें।
- इसके बाद आप इसे पुरे 2 मिनट तक तेज़ आंच पर चलाएं।
- इसके बाद इसे ठंडा होने दें और अगर मूंगफली कुरकुरी नहीं हुई है तो फिर से 1 मिनिट तक चलाइये।
- अब इस मसाला मूंगफली को आप कटे हुए प्याज और हरी मिर्च के साथ परोसें।
ये भी पढ़े : Store Coriander : अगर हरा धनिया पड़ जाता है जल्द ही पीला , तो इन टिप्स से लंबे समय तक रखे उन्हें ताज़ा