in

Drinks Recipes : अगर आप भी रख रहे है नवरात्रि के 9 दिन व्रत , तो बनाये ये स्पेशल एनर्जी ड्रिंक्स

Drinks For Navratri : नवरात्रि के 9 दिन सभी व्रत रखते है लेकिन लगातार व्रत रखने से हमारे शरीर में पानी की कमी होने लगती है। ऐसे में हमें व्रत रखने के दौरान ऐसी चीजों का सेवन करते रहना चाहिए जिससे हमारे शरीर में पानी की कमी न हो और न ही हमारा शरीर कमजोर हो।

9 दिनों के व्रत में शरीर को बहुत एनर्जी और ताकत की जरूरत होती है क्योंकि व्रत के दौरान खानपान की कमी से शरीर कमजोर हो जाता है तो ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे जिसे आप व्रत के दौरान पी कर भरपूर एनर्जी पा सकते हैं।

ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : क्या किचन कैबिनेट के ऊपर जम गई है गंदगी ? , तो ऐसे करे मिनटों में साफ़

Navratri Super Healthy Drinks: नवारात्रि के दौरान अपने शरीर को इन ड्रिंक्स की मदद से रखें हेल्दी, बॉडी हमेशा रहेगी हाइड्रेट

 

दही का शरबत 

दही या मट्ठा का शरबत शरीर के लिए काफी अच्छा होता है इससे हमें काफी ताकत मिलती है इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है इसके लिए आपको चाइये एक कटोरी ताजा दही, 2 चम्मच चीनी, 1 गिलास ठंडा पानी, आधा चम्मच इलायची पाउडर और कुछ बर्फ के टुकड़े।

शरबत बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही को लेकर मथानी या हैंड मिक्सर से मथ लें इसे अच्छे से मथने के बाद उसमें चीनी और ठंडा पानी मिलाएं और फिर चीनी को भी अच्छे से मिक्स कर लें इसके बाद अब इसमें इलायची पाउडर और बर्फ के टुकड़े मिलाकर सभी को सर्व करें।

ये भी पढ़े : Fridge Cleaning : क्या आपके फ्रिज से भी आ रही है बदबू , तो इन ट्रिक्स की मदद से करें दूर

Recipe Tips: You can also make cold cold curd syrup at home| lifestyle News in Hindi | Recipe Tips: आप भी घर पर बना सकते है ठंडा ठंडा चटपटा दही शरबत

ताकत देगा नींबू पन्ना

आम पन्ना तो आप सभी ने कई बात पिया ही होगा लेकिन नींबू पन्ना शायद ही पिया हो नींबू पन्ना एक बहुत ही हेल्दी ड्रिंक है जो की हमारे शरीर को काफी एनर्जी देता ही लेकिन साथ ही व्रत के कारण हमारे शरीर के बढ़े हुए ताप या गर्मी को भी शांत करता है।

व्रत में नींबू पन्ना बनाने के लिए आप सबसे पहले एक गिलास ठंडा दूध लें और अब इसमें नींबू का रस निचोड़ लें इसके बाद 2-3 चम्मच चीनी डालते हुए चीनी और दूध को अच्छे से घोल लें और इसके साथ ही इसमें एक चुटकी इलायची पाउडर डालते हुए मिश्रण को मिक्स करें और ठंडा-ठंडा पन्ना सर्व करें।

ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अगर प्रेशर कुकर का रबर हो गया है ढ़ीला , तो इन ट्रिक्स से घर पर ही हो जाएगा ठीक

Is It Lemon Water Helpful To Lose Fat, Lemon Water Benefits - खाली पेट नींबू पानी आपकी जिद्दी चर्बी को गला सकता है, इस बात में है कितनी सच्चाई आज चल जाएगा

छेना शरबत रहेगा काफी फायदेमंद 

क्या आपको पता है छेना से मिठाई, पनीर और रोसोगुल्ला ही नहीं बल्कि शरबत भी बनायीं जा सकती है जो की फटी हुई दूध से शरबत बनेगी और अगर अपने कभी ये नहीं पिया है तो जरूर पिए। ise banana bahut ही asan है 

इस शरबत को बनाने के लिए दूध को गर्म करें और जब दूध गर्म हो जाए तो उसमें 1 चम्मच नींबू का रस डालकर दूध को फाड़ लें फिर स्वादानुसार चीनी और इलायची पाउडर डालकर चम्मच से सभी को मिक्स करें। आधा एक घंटे के लिए फ्रिज में रखें ठंडा होने के बाद इसे पीने के लिए सर्व करें।

ये भी पढ़े : Cooking Tips : चावल नहीं बनते खिले-खिले तो आजमाएं ये तरीके , बढ़ जायेगा खाने का स्वाद

खास चना सत्तू के नमकीन शरबत बनाये Refreshing Drink Summer Special नमकीन सत्तू Masala Sattu Sharbat – CookingExam.in

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kitchen Tips : अगर प्रेशर कुकर का रबर हो गया है ढ़ीला , तो इन ट्रिक्स से घर पर ही हो जाएगा ठीक

Gardening Tips : अगर आपके गार्डन में भी है रेतीली मिट्टी तो लगाए ये 5 किस्म के पौधे , जिनकी होगी अच्छी उपज