Diwali 2023 Easy Mehndi Designs : दिवाली जिसे हर घर और पूरा देश बड़ी धूमधाम से मनाता है जैसा की आपको पता है इस दिन माता लक्ष्मी, श्री गणेश और माता सरस्वती की आराधना की जाती है। भारत में किसी भी शुभ पर्व पर सोलह श्रृंगार करना बहुत ही शुभ माना जाता है और इन सोलह श्रृंगार में मेहंदी भी काफी महत्व रखती है।
ऐसे में दिवाली के मौके पर भी सभी महिलाएं अपने हाथों को सुंदर मेहंदी डिजाईन से सजाती हैं तो इस दिवाली आप भी अपने हाथों को इन सिंपल डिजाइन से सजाये , तो चलिए देखते हैं दिवाली के लिए आसान मेहंदी डिसाइन्स :-
1.छोटी और सिंपल मेहंदी
अगर आप छोटी और सिंपल मेहंदी लगाना चाहते हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट है। आप छोटे और लंबे दोनों हाथों में आप यह डिज़ाइन बना सकते हैं। इस दिवाली अपने ऑउटफिट के साथ यह मेहंदी आपके हाथों में बहुत सुंदर लगेगी।
2.बैक हैंड मेहंदी
इसे बनाना काफी सरल है और यह आपके टाइम की बचत करता है इसके लिए आपको अपने मेहंदी कोण के मुंह को पतला रखें जिससे आप यह डिज़ाइन फिनिशिंग से बना सकें।
3.आसान और सुंदर मेहंदी
अगर आप वर्किंग वुमन हैं या स्कूल जाती हैं तो आप यह डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं। अपने हाथों को और भी सुंदर बनाने के लिए आपको इस डिज़ाइन को ट्राई करना चाहिए।
4.लॉन्ग हैंड मेहंदी
अगर आप लॉन्ग हैंड मेहँदी ट्राई करना चाहते हैं तो आप इस डिज़ाइन को ट्राई करें यह मेहंदी काफी स्पेशल और खुबसूरत है। आप इस तरह के डिजाईन से अपने हाथ को और भी सुंदर बना सकते हैं।