Kettle Cleaning Ideas : Hot Water Kettle का उपयोग अक्सर सभी घरों में होता है इससे लोग पानी गर्म करने से लेकर मैगी, पास्ता और चाय बनाते हैं। रोजाना केतली में पानी गर्म करने के कारण उसमें नीचे सफेद रंग की गंदगी जमने लगती है।
केतली में जमी यह गंदगी आसानी से साफ नहीं होती ऐसे में आज हम आपको इस सफेद गंदगी को साफ करने के लिए कुछ उपाय बताएंगे :-
ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : सिर्फ किचन की ये 2 चीज़ें चमका देगी जला हुआ पैन , चुटकी में गायब होगा कालेपन और चिकनाई
सिरका से चमकेगी केतली
हॉट वाटर केतली में जमी गन्दगी को आप सिरका से साफ कर सकती है इसके लिए सबसे पहले केतली में एक चौथाई कप सिरका डालें और इसके साथ ही तीन चौथाई कप पानी डालें। अब केतली को ऑन करें और 20 मिनट के लिए पानी को उबलने दें, सिरका की मदद से केतली में जमी गंदगी साफ हो जायेगा।
कास्टिक सोडा से करें सफाई
कास्टिक सोडा से भी आप केतली को साफ कर सकती है इसके लिए आप इसमें आधे से ज्यादा पानी भरें और उसमें 2-3 चम्मच कास्टिक सोडा डालकर पानी को आधा घंटे तक उबलने दें। पानी और कास्टिक सोडा को उबालने के बाद उसे ठंडा होने के लिए आधा घंटा छोड़ दें फिर स्क्रबर से रगड़कर साफ करें।
ये भी पढ़े : Rayta Recipe : सिर्फ 10min में बनाये टमाटर का चटपटा रायता , जो बढ़ा देगा आपके डिनर या लंच का स्वाद
नींबू के रस या साइट्रिक एसिड से होगी साफ़
नींबू के रस या साइट्रिक एसिड से केतली को साफ करने के लिए इसमें सबसे पहले आधा से ज्यादा पानी भरें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस या साइट्रिक एसिडमिलाएं। अब इस पानी को 15 मिनट उबालकर छोड़ दें इसके बाद स्क्रबर और डिशवाश से रगड़कर जमी हुई गंदगी को साफ कर लें।
बेकिंग सोडा से करें सफाई
बेकिंग सोडा से केतली को साफ़ करना एक अच्छा ऑप्शन है इसके लिए कतली के आधे हिस्से को पानी से भरें और उसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। केतली को 20 मिनट तक उबाल लें और इसके ठंडा होने के बाद इसे डिश वॉश और स्क्रबर की मदद से साफ कर लें।
ये भी पढ़े : Festive Season : इस नवरात्रि माँ दुर्गा को लगाए इन बंगाली डिशेज का भोग , जो बनाने में है बेहद आसान
केतली साफ करने के लिए अपनाये ये सभी टिप्स
यदि केतली में सफेद रंग की गंदगी ज्यादा जमी हुई है तो जिस में मिश्रण से केतली की सफाई कर रहे हो उसे केतली में उबालकर रात भर छोड़ दें ऐसा करने से रात भर में गंदगी अच्छे से साफ हो जाएगी।
इसके लिए इलेक्ट्रिक केतली के वायर और मशीन वाले भाग में पानी न पड़ने दें, नहीं तो आपको करंट का डर रहेगा, इसके बाहरी हिस्से को भी आप बताए गए मिश्रण पानी से पोंछ कर साफ कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : Kitchen TIps : कढ़ाई में बचा तेल दोबारा यूज लेने से पहले कर ले ये काम , स्वाद और तेल दोनों नहीं होंगे ख़राब