in

Kitchen Cleaning : इन आसान टिप्स के साथ साफ करें किचन स्लैब , नहीं रहेगा एक भी गंदा निशान

Kitchen Platform Cleaning : किचन के किसी भी गंदे हिस्से को साफ करना जरूरी भी होता है मुश्किल भी, खासकर किचन स्लैब। किचन में खाना पकाते वक्त अक्सर हमारी स्लैब पर गंदे निशान लग जाते हैं। जाने इसे साफ करने के लिए कुछ आसान टिप्स :-

ये भी पढ़े : Cooking Tricks : अब हर रोटी बनेगी एकदम फूली-फूली और सॉफ्ट , बस आजमाएं ये 7 ट्रिक्स

रसोई और बाथरूम के नल को साफ करने में अपनाएं ये टिप्स, मिनटों में दाग होंगे दूर - home remedies to clean tap-mobile

गर्म पानी से करें स्लैब साफ 

आप किचन की स्लैब को गर्म पानी की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं बस इसके लिए आपको खाना पकाने के बाद पानी गर्म करना होगा उसके बाद पानी में कपड़ा डीप करके उससे स्लैब को साफ करें। आप रोजाना इस स्टेप को फॉलो करें जिससे स्लैब पर जिद्दी दाग जमा ही नहीं होंगे।

नींबू भी होगा कारगर 

नींबू जिसकी मदद से भी आप स्लैब पर लगे जिद्दी दाग आसानी से साफ कर सकते हैं इसके लिए आपको बस नींबू के रस को स्लैब पर डालना है। निम्बू का रस डालने के बाद अब स्क्रब की मदद से स्लैब को रब करें और अगर दाग ना हटे तो आप हल्का सा पानी भी डाल सकते हैं।

ये भी पढ़े : Kitchen Tips : क्या आपको भी प्याज को अंकुरित होने से बचाना है , तो आज से आजमाएं ये टिप्स

Lockdown Kitchen Hacks: Try these 3 kitchen cleaning hacks to detox and make your kitchen bacteria free to be healthy - Lockdown Kitchen Hacks:रसोई को डिटॉक्स करने के ये हैं 3 टिप्स,

बेकिंग सोडा से भी है उपयोगी 

आप किचन की स्लैब को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर भी साफ कर सकते हैं इसके लिए आपको 1 बाउल में गुनगुना पानी लेना है। अब इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और 2 चम्मच सिरका और इस लिक्विड को अच्छे से मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें और स्लैब को अच्छे से साफ करें।

इन चीजों से साफ ना करें स्लैब 

  • किचन स्लैब को आप कभी भी लोहे वाले स्क्रब से साफ ना करें।
  • बाथरूम क्लीनर और एसिडिक प्रोडक्ट्स को किचन स्लैब पर ना लगाएं।
  • इसके अलावा नौकीली और धारदार चीज से भी स्लैब साफ ना करें।

ये भी पढ़े : Cleaning Tips : अब इन घरेलु चीज़ों से चमका ले अपनी किचन की ग्रीसी ग्लास विंडो , मिट जाएंगे सारे दाग धब्बे

दिवाली की सफाई के बाद भी किचन रहेगा ऑर्गनाइज्ड और साफ-सुथरा इन 5 टिप्स से | It's 'Diwali Ki Safai' Time & Here Are 5 Smart Tips To Keep Your Kitchen Organised

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kitchen Tips : क्या आपको भी प्याज को अंकुरित होने से बचाना है , तो आज से आजमाएं ये टिप्स

Cooking Tips : चावल नहीं बनते खिले-खिले तो आजमाएं ये तरीके , बढ़ जायेगा खाने का स्वाद