in

Kitchen Tips : क्या आपके किचन में रखे अनाज में भी लग जाते है कीड़े ? , तो टिप्स से रखें अनाज को सालभर सुरक्षित

Kitchen Tips And Tricks : हम सभी अपने घरों में अनाज जैसे चीनी, चावल, गेहूं का स्टोरेज रखते है और अगर हम उस पर ध्यान नहीं दे पाते तो उनमें कीड़े लग जाते हैं। यह हर किचन की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है अगर किचन के किसी भी एक डिब्बे में कीड़े लग जाए तो पूरी अलमारी में कीड़े लगने का खतरा रहता है ऐसे में छोटी-छोटी इल्लियां और काले रंग के घुन दोनों ही अनाज में लगकर उसे खराब कर देते हैं।

इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि अगर एक बार अनाज में कीड़े लग गए तो उन्हें साफ करने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है और बहुत मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में लोग केमिकल की गोली डाल देते है जो की हमारी सेहत के लिए हानिकारक होती है। तो आज हम आपको कुछ उपाय बताने वाले है जिससे अनाज को कीड़ों से बचाया जा सके और कीड़ों को भगा सके।

ये भी पड़े : Winter Farming : अब इन आसान टिप्स के साथ गमले में उगाएं पालक , वो भी बिना खाद और ज्यादा मेहनत के

Vastu tips about Kitchen food storage room-Vastu Tips: हमेशा इस दिशा में बनाएं अनाज भंडारण रूम, तभी होगी बरकत - India TV Hindi

अनाज में डाल सकते है नीम

कीड़ों से अनाज को बचाने का सबसे सही और आसान तरीका है की आप सूखी नीम की पत्तियों को अनाज में डालकर रख दें। गेहूं, दाल और चावल के लिए तो ये तरीका काफी उपयोगी साबित होता है क्योंकि नीम की खुशबू से चावल में कीड़े नहीं लगते हैं। साथ ही आप ध्यान रहे कि नीम की पत्तियां गीली ना हों वरना अनाज ज्यादा ख़राब हो जाएगा।

काली मिर्च भी होगी असरदार

काली मिर्ची जो की बड़ी आसानी से आपके अनाज को कीड़ो से बचा सकती है। काली मिर्च यह एक ऐसी चीज है जिससे कीड़े दूर भागने लगते है तो ऐसे में अगर आप अनाज के बीच में साबुत काली मिर्च रख देते है तो कीड़े दूर भाग जाते है लेकिन ऐसे में ध्यान रखें कि इसे रखते हुए किसी कपड़े में बांध के रखे वरना यह काली मिर्च अनाज के स्वाद पर भी असर डाल सकती है।

ये भी पड़े : Fan Cleaning Hacks : इन 3 आसान तरीकों से बनाएं होममेड क्लीनर , जिससे चमक जाएंगे आपके घर के गंदे पंखे

Vastu Tips| किस दिशा में रखना चाहिए खाना | Kis Disha Mein Rakhe Anaaj | where to store grains as per vastu | HerZindagi

लौंग और तेज पत्ता से भी भाग जायेंगे कीड़े

तेजपत्ता डालकर भी आप अनाज को सुरक्षित रख सकते हैं बता दे की इससे आटे में कीड़ों को फैलने से बचाया जा सकता हैं। तेजपत्ता के उपयोग से अनाज को बचाने के लिए आप आते में  में डालकर रख दें और इसके बाद डब्बा बंद कर दें। इसके साथ ही 10-12 लौंग भी डालकर रख दे अगर अनाज में कीड़े लग गए हैं तो वो खत्म होने लगेंगे।

माचिस की डिब्बी होगी कारगर

अनाज को कीड़ो से बचाने के लिए माचिस की छोटी सी डिब्बी भी काफी कारगर है क्योंकि माचिस के डिब्बे में सल्फर होता है जिससे कीड़े डरकर भागने लगते है। साथ ही आपको ध्यान रखना है कि सल्फर की वजह से अनाज खराब ना हो इसके लिए इसे आप कपड़े से बांधकर रखे और डिब्बे में किसी तरह का मॉइश्चर भी ना हो।

ये भी पड़े : Eat Fruits Safely : क्या आप जानते है ? , इन 5 फलों का छिलका उतारकर खाना हो सकता है आपके लिए खतरनाक

पिछले साल के मुकाबले इस साल गेहूं की पैदावार बढ़ने का अनुमान, कीमतों में राहत की बनी उम्मीद | wheat output likely to rise this season says scientist | TV9 Bharatvarsh

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Reuse Of Old Saree : क्या आप भी फेंक देते है अपनी पुरानी साड़ी , तो इन खास तरीकों से करें साड़ी का रीयूज

Skin Care : क्या धूप में निकलने से आपकी त्वचा भी पड़ गई है काली ?, तो इन टिप्स से लाये फिर से गुलाबी निखार