in

Kitchen Hacks : क्या किचन कैबिनेट के ऊपर जम गई है गंदगी ? , तो ऐसे करे मिनटों में साफ़

Cleaning Hacks : दिवाली आने वाली है और हर घर में सफाइयां शुरू हो चुकी है ऐसे में किचन कैबिनेट के ऊपर जमी गंदगी को साफ़ करना काफी परेशानी भरा काम है। ऐसे में अगर आप आसानी से किचन कैबिनेट को साफ करना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ खास लेकर आये है :-

1.स्प्रे से साफ करें कैबिनेट 

कैबिनेट पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए यह बनाया हुआ स्प्रे काफी असरदार होगा इसके लिए आप सबसे पहले एक छोटी बॉटल स्प्रे ले और इसमें पानी डालें और साथ ही नींबू की कुछ बूंदें डालें और फिर ऑलिव ऑयल की तीन से चार बूंद दाल कर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।

अब आपका स्प्रे बनकर बिलकुल तैयार है अब आप एक माइक्रोफाइबर कपडा लें और इस स्प्रे को उसपर  लगा कर इससे कैबिनेट के ऊपर जमी हुई धूल को साफ़ कर लें आप देखेंगे की इससे आसानी से सारी गंदगी साफ हो जाएगी।

ये भी पढ़े : Kitchen Cleaning : इन आसान टिप्स के साथ साफ करें किचन स्लैब , नहीं रहेगा एक भी गंदा निशान

How to Clean Kitchen Cabinets

2.बेकिंग सोडा करेगा शानदार काम 

बेकिंग सोडा जो की एक बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट माना जाता है किचन कैबिनेट पर जमी हुई को हटाने के लिए आप सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा थोड़े से गर्म पानी में डालकर उसे मिक्स कर दें। इसके बाद नींबू का रस इसमें डालें फिर कैबिनेट के ऊपर वाले भाग पर स्प्रे कर दें और फिर एक साफ कपड़े से कैबिनेट को पोंछ दें। 

ये भी पढ़े : Cooking Tips : चावल नहीं बनते खिले-खिले तो आजमाएं ये तरीके , बढ़ जायेगा खाने का स्वाद

How To Polish Kitchen Cabinets Cabinet Now, 57% OFF

3.सफेद सिरका होगा असरदार 

कैबिनेट के ऊपर जमी हुई गंदगी को मिनटों में साफ़ करने के लिए एक स्प्रे बोतल में 4-5 चम्मच सिरका डालकर गर्म पानी मिलाएं फिर एक साफ कॉटन कपड़े पर इस घोल को चम्मच से डालें और फिर कपड़े से कैबिनेट के ऊपर वाले भाग की सफाई कर लें इससे आसानी से सारी गंदगी हट जाएगी। 

ये भी पढ़े : Kitchen Tips : क्या आपको भी प्याज को अंकुरित होने से बचाना है , तो आज से आजमाएं ये टिप्स

Kitchen Cabinets किचन के बर्तनों को ऑर्गेनाइज करने के लिए आज ही खरीदें ये कैबिनेट्स मिलेगा स्टाइलिश लुक - Kitchen Cabinets: किचन के बर्तनों को ऑर्गेनाइज ...

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cooking Tips : चावल नहीं बनते खिले-खिले तो आजमाएं ये तरीके , बढ़ जायेगा खाने का स्वाद

Fridge Cleaning : क्या आपके फ्रिज से भी आ रही है बदबू , तो इन ट्रिक्स की मदद से करें दूर