in

Gardening Tips : आप किसी गमले और क्यारी में भी लगा सकते है धतूरे का पौधा , बस अपनाये ये तरीका

Home Gardening Tricks : जैसा की आप सभी को पता है की हिंदू धर्म में धतूरा बहुत अधिक महत्व रखता है क्योंकि धतूरे के फूल से लेकर पत्ते और फल दोनों शिव जी को बहुत ही प्रिय होते है। अब इसी लिए बहुत से लोग इसके पौधे को गमले और गार्डन में लगाते हैं। आप धतूरे के पौधे को बहुत ही आसानी से घर पर लगा सकते हैं।

धतूरा सिर्फ पूजा के लिए ही नहीं बल्कि औषधी के लिए भी होता है बता दे की यह एक झाड़ीनुमा और विषैला पौधा है। बता दे की धतूरा को धतूर, धोत्रा, धोधरा, कनक और धंतर्रा आदि नामों से जाना जाता है और इसके फूल पर्पल, सफेद और पीले रंग के होते हैं। इसका पौधा मिट्टी की बेहतर गुणवत्ता के साथ 4-5 फिट तक बढ़ता है। 

ये भी पढ़े : Cardamom Farming Tips : अब घर में ही लगा लें इलायची का पौधा , नहीं पड़ेगी बाजार से महंगे दाम में खरीदने की जरुरत

आसपास में कहीं मिल जाए धतूरे का पौधा तो संभाल कर रखें/जीवन में खुशियां भर देगा यह पौधा / धतूरा - YouTube

जाने कैसे लगेगा धतूरा का पौधा

बता दे की आप धतूरे के पौधे को घर पर लगा सकते है इसके लिए आप बीज भी ले सकते है या फिर नर्सरी में मिलने वाले छोटे पौधे की मदद से लगा सकते हैं। ऐसे में यदि आप बीज से पौधा लगा रहे हैं, तो किसी भी धतूरा के पौधे से पके हुए बीज को तोड़कर उसमें से बीज निकाल लें और साधारण बीज या पौधे लगाने की प्रोसेस से धतूरा लगा सकते हैं।

इसके अलावा धतूरा का पौधा लगाने के लिए आप किसी नर्सरी से छोटा पौधा ले आएं और उसे मिट्टी में ही रखें। इसके लिए पौधा लगाने के पहले मिट्टी को अच्छे से तोड़ लें और उसमें गोबर खाद मिला लें और अब खाद वाली मिट्टी को गमले में भरें और पौधा लगाकर एक मग पानी डाल दें। इसके साथ ही रोजाना एक से आधा मग पानी डालें और अच्छी धूप मिलने वाली जगह पर इस पौधे को रखें।

ये भी पढ़े : Kitchen Tips : क्या आपके किचन में रखे अनाज में भी लग जाते है कीड़े ? , तो टिप्स से रखें अनाज को सालभर सुरक्षित

how to grow Datura plant / धतूरा का पौधा कैसे उगाएं - YouTube

इस तरह लगाएं धतूरे का पौधा

बीज से धतूरा का पौधा लगाने के लिए आप बाजार से अच्छी क्वालिटी का बीज खरीदें या फिर आप होममेड बीज भी तैयार कर सकते हैं इसके लिए :-

  • इसके लिए  बीज को धूप में सुखाएं धूप में बीज रखने के बाद रात भर के लिए बीज को पानी में भिगोकर रखें।
  • बीज लगाने के लिए मिट्टी को अच्छे से बारीक तोड़ लें और बुरादा बना लें।
  • अब मिट्टी में बीज डालकर मिट्टी ढक दें अब मिट्टी में पानी ज्यादा मात्रा में न डालें नहीं तो बीज सड़ सकते हैं।
  • रोजाना पानी के छींटे डालें और 15-20 दिनों में बीज से छोटे-छोटे पौधे निकल आएंगे।
  • आप देखेंगे की यह पौधे धीरे-धीरे बढ़ जाएंगे और 2-3 महीने में धतूरा के फूल भी खिलने लगेंगे।
  • आपको बता दे की धतूरा के पौधे को खास देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है।

ये भी पढ़े : Winter Farming : अब इन आसान टिप्स के साथ गमले में उगाएं पालक , वो भी बिना खाद और ज्यादा मेहनत के

lord shiva favourite datura is beneficial for many diseases,know usage | शिव का प्रिय धतूरा किस्मत चमकाने में ही नहीं बीमारियों को दूर करने में भी मददगार, जानें इसके 10 फायदे |

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Woolen Clothes : अगर आपके ऊनी कपड़े भी रोएं लगने से लगते हैं पुराने , तो इन ट्रिक्स हो जायेंगे वो बिलकुल नए जैसे

Diwali Decoration : इस दिवाली फूलों से बनाये ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स , सब करते रह जाएंगे तारीफ