Hibiscus Plant Secrete : हम सभी अपने घर में छोटा सा गार्डन रखते ही है और उसमे फूल तो किसे नहीं पसंद जिसमें गुड़हल के पौधे पर लगे हुए फूल लोगों तो सभी को बहुत ही अच्छे लगते हैं लेकिन इस बदलते मौसम के साथ ही गुड़हल का पौधा मुरझाने लग जाता है।
तो इस मौसम में जरूरी है कि आप पहले से ही इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें जिससे ये न मुरझाये ताकि ना ही आपके गुड़हल के पौधे पर कीड़े लगें और ना ही वो मुरझाये। तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ सीक्रेट लेके आये है जिससे गुड़हल के पौधे को हमेशा हरा-भरा रखा जा सके।
ये भी पढ़े : Gardening Tips : अगर आपके गार्डन में भी है रेतीली मिट्टी तो लगाए ये 5 किस्म के पौधे , जिनकी होगी अच्छी उपज
इस ट्रिक से जल्दी बड़ा होगा पौधा
हर पौधे में mitti का अहम् रोले होता है ऐसे में गुड़हल के पौधे को लगाते वक्त सही मिट्टी लगाने के साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना है की आप 4-6 महीने में दोबारा इस पौधे की मिट्टी को बदल दे।
साथ ही अगर आप इसकी मिट्टी को बदल नहीं रहे हैं, तो खुरपी की मदद से उसे अच्छी तरह से खुरेच दें। इसके बाद मिट्टी में खाद आदि मिलाएं और उसे फ्रेश कर दें इस ट्रिक की मदद से गुड़हल के पौधे से जुड़ी परेशानियों खत्म हो जाएंगी।
तैयार करें पौधे के लिए स्प्रे
गुड़हल एक ऐसा पेड़ है जिसके पत्तियों में किड़े लग जाए तो वह पेड़ को ख़राब कर देते है ऐसे में इसके लिए आप नीम के तेल से स्प्रे तैयार करके इस्तेमाल कर सकते है।
इसके लिए आपको 1 बाउल पानी लेना है और उसमें 1 चुटकी बेकिंग सोडा, 1 चम्मच शैम्पू और 2-3 बूंदें नीम के तेल की मिलाकर सप्रे तैयार करना है और अब इस स्प्रे को पौधे पर हफ्ते में एक बार जरूर स्प्रे करें।
ये भी पढ़े : Sofa Cleaning : इन ट्रिक्स के साथ करें घर के सोफों की सफाई , हो जायेंगे एकदम चमकदार
समय पर करें गुड़हल के पौधे की कटींग
ऐसे बहुत से लोग है jo की गुड़हल के पौधे पर लगी खराब पत्तियों को इग्नोर कर देते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है। आपको ध्यान रखना है की गुड़हल के पौधे पर जैसे ही कोई पत्ती या हिस्सा खराब हो तो उसे काट दें ऐसा करने से आपका पौधा हमेशा हरा-भरा रहेगा।
पौधे में दाल सकते है इनो
ऊपर दिए सभी टिप्स को आप अच्छे फॉलो करे और इन सभी टिप्स के साथ-साथ गुड़हल के पौधे में इनो का पानी डालें। साथ ही हफ्ते में कम से कम 1 बारी इस ट्रिक को फॉलो करने पर आपके पौधे से किड़े भाग जाएंगे और पौधे पर ढेर सारे फूल खिलेंगे।