in

Home Gardening Tips: अब नहीं पड़ेगी मार्केट से करेला खरीदने की जरुरत , इन टिप्स के साथ उगा लें घर में करेला

Tips For Home Gardening : मार्केट से हम सभी सब्जी खरीदते ही है लेकिन मार्केट में सबसे ज्यादा जो सब्जी पसंद की जाती है उसमे सबसे ज्यादा सब्जी करेला लोग पसंद करते है। सभी लोग अपने घर में कई अलग अलग तरह की सब्जी खाते है जिसमे करेला एक नार्मल सब्जी है।

करेला अक्सर काम लिया ही जाता है इसके साथ ही हम घर में कई तरह की सब्जी उगाते है लेकिन आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप घर में करेला उगा सकते है। अगर आप भी घर में ही करेला की सब्जी उगाना चाहते है और घर में पैसा बचाना चाहते है तो आज आपके लिए हमारे पास कुछ टिप्स है।

ये भी पढ़े : Wall Cleaning : अगर घर में लगे वॉलपेपर से जिद्दी दाग नहीं हो रहे है साफ़ , तो आजमाए ये आसान तरीका

घर पर करेला कैसे उगाएं, जाने पूरी जानकारी - How To Grow Bitter Gourd At Home in Hindi

करें सही बीज का चुनाव

अगर आप अपने घर में करेला की सब्जी के पौधे उगाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले मार्केट से एक बेहतर क्वालिटी के बीज लाने की जरुरत होगी। अगर आपके पास बेहतर किस्म का बीज होगा तो ही आपका करेला का उत्पादन भी बेहतर होगा।

सही मिट्टी का चुनाव है जरुरी 

करेला के पौधे उगाना सुनने में जितना आसान करने में उतना मुश्किल इसके लिए आपको बेहतर मिट्टी का चुनाव करना होगा। बता दे की आपको 70% मिट्टी के साथ 20% कम्पोस्ट लेना है इसके बाद इसमें 10% रेत लेना है। अब आप इस मिट्टी को अच्छे से मिला लेना है और अब इस मिट्टी को गमले में डालना है।

ये भी पढ़े : Facepack : इस दिवाली घर बने ब्लैकबेरी फेसपैक से खिल उठेगा आपका चेहरा , स्किन को मिलेगी नेचुरल ब्यूटी

घर पर करेला कैसे उगाएं, जाने पूरी जानकारी - How To Grow Bitter Gourd At Home in Hindi

जाने पौधे को सही से लगाने का तरीका 

जब पौधे के लिए मिट्टी बिलकुल तैयार हो जाए तो आप पौधे को लगाए इसके लिए आप मिट्टी में ही 5 इंच गड्ढा करे वह भी उंगली से ही इसके बाद आप बीज को इस गड्ढा में डाले और फिर आप इसके ऊपर से मिट्टी डाल दे। आपको एक गमले में 4 से ज्यादा पौधे नहीं लगाने है और इसको 10 दिनों के लिए छोड़ देना है।

इन बातों का रखे खास ध्यान 

पौधे को लगाने के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है बता दे की10 दिनों के बाद बीज से पौधे आने लगेंगे। जैसे ही बीज से पौधे आएंगे वैसे ही आप इसके पास आप कुछ झारी नुमा कुछ सामग्री रखे दे ताकि आपका पौधा इसके ऊपर पहुंच कर करेले उग सके। 

ये भी पढ़े : Gardening Hacks : अब नहीं खरीदनी होगी महंगी इलाइची , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले इलाइची का पौधा

घर पर करेला कैसे उगाएं, जाने पूरी जानकारी - How To Grow Bitter Gourd At Home in Hindi

ये भी पढ़े:

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Facepack : इस दिवाली घर बने ब्लैकबेरी फेसपैक से खिल उठेगा आपका चेहरा , स्किन को मिलेगी नेचुरल ब्यूटी

Homemade Room Freshner : अब घर में ही बना ले मार्केट में मिलने वाला महंगा रूम फ्रेशनर , वो भी बड़े सस्ते में