Clothes Cleaning Tips : हम सभी कपड़ों को धोने के लिए हम डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग करते ही हैं डिटर्जेंट पाउडर की मदद से हमारे कपड़े मिनटों में चमकने लगते हैं। कपड़े धोते समय कई बार ऐसा होता है कि डिटर्जेंट का दाग कपड़ों पर ही लगा रह जाता है।
आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कपड़ों पर लगा डिटर्जेंट पाउडर निकाल सकते है :-
ये भी पढ़े : Cleaning Tips : क्या आपके घर के स्विच बोर्ड भी हो गए गंदे , तो अब चमका ले वो भी सिर्फ 1 रुपये में
इन टिप्स से नहीं लगेगा कपड़ों पर डिटर्जेंट
कपड़ों पर लगे डिटर्जेंट के दाग को हटाने के लिए आप चाहे तो कुछ आसान टिप्स की मदद ले सकती हैं :
- कपड़ों की सफाई के दौरान कपड़ों में ना करे ज्यादा डिटर्जेंट का प्रयोग।
- एक बाल्टी कपड़ों के लिए 3-4 चम्मच डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए।
- वाशिंग मशीन को ओवरलोड करने के कारण भी कपड़ों की सफाई सही तरीके से नहीं होती हैं।
ये भी पढ़े : Home Cleaning Tips : इन आसान तरीके से करें बाथरूम के गंदे फ्लोर की सफाई , अपनाएं ये टिप्स
इस तरीकों से हटाए डिटर्जेंट से लगे दाग
अगर आपके कपड़ों पर गलती से भी डिटर्जेंट का दाग रह गया है तो उसे हटाने के लिए आप विनेगर की सहायता लें। विनेगर को गुनगुने पानी में डालें और कुछ देर छोड़ दें बाद में नार्मल पानी की मदद से कपड़ो की सफाई करें।
कपड़ों से डिटर्जेंट का दाग को हटाने के लिए आप चाहे तो नहाने वाले साबुन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।अगर कपड़ा पर लगा डिटर्जेंट के दाग आप समय रहते नहीं निकालती हैं तो बाद में यह देखने में काफी खराब लगता है। इसके कारण आपके कपड़े खराब भी हो सकते हैं।