How To Remain Flower Fresh : जैसा की आपको पता है दिवाली का पर्व नजदीक है और इसकी तैयारियां भी हर घर में शुरू हो चुकी है। ऐसे में लोगों ने अभी से घर की साफ-सफाई और डेकोरेशन करना शुरू कर दिया है। इस पर्व में रंगोली से लेकर घर की लाइटों तक नजारा काफी आकर्षक होता है लेकिन इस त्योहार में कई लोगों को फूलों से अपना घर सजाना भी काफी पसंद होता है।
ऐसे में लोग फ्लावर पॉट में असली फूलों का गुलदस्ता रखते है लेकिन फ्लावर पॉट में रखे फूलों की समस्या यह होती है कि वह जल्दी सूख जाते हैं इसलिए इन्हें फेंकना पड़ जाता है। यह फूल ज्यादा से ज्यादा 2 दिन तक ताजा रहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप फ्लावर पॉट में रखें फूलों को बिल्कुल ताजा रख सकते है।
ये भी पढ़े : Diwali Decoration Idea’s : इस दिवाली अपने घर की डेकोरेशन के लिए लगाएं ये फूल , महक उठेगा पूरा घर
फूलों को फ्लावर पॉट में सूखने से कैसे बचाए
जब भी हम अपने फ्लावर पॉट में फूलों को मुरझाया हुआ देखते हैं तो हमें भी दुःख होता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आप नमक और चीनी की मदद से फूलों को ताजा बनाएं रख सकते हैं इसके लिए पानी में चीनी और नमक घोलने के बाद फूलों को फ्लावर पॉट में डालें इससे फूल ताजा रहेंगे।
पॉट में फूलों के लिए पानी की मात्रा
अगर आप फ्लावर पॉट को पानी से पूरा भर देते है तो फूलों के लंबे डंठल खराब होने लगेंगे इसलिए आपको पानी बस इतना ही डालना चाहिए, जिससे बस डंठल का थोड़ा हिस्सा ही पानी में डूबे। फूलों के तने का निचला आधा से दो इंच हिस्सा पानी में डूब जाए, इतना पानी उन फूलों को ताजा रखने के लिए फायदेमंद है।
ये भी पढ़े : Gardening Tips : अपने गार्डन में लगाए ये पौधे जो कभी नहीं मुरझायेंगे , जिनसे हमेशा हरा-भरा रहेगा आपका गार्डन
पानी को बदलते रहे
अगर आप फूलों को फ्लावर पॉट में रख रहे हैं तो दिन में एक बार पानी को जरूर बदलें या फिर हर दिन एक बाद फ्लावर पॉट के पानी को बदलें जरूर। इसके साथ ही आप दिन में 1 से 2 बार फूलों के ऊपर स्प्रे की मदद से थोड़ा-थोड़ा पानी छिड़के ऐसा करने से आपके फूल कई दिनों तक ताजा बने रहेंगे।
पत्तों का रखें खास ध्यान
अगर पॉट में फूल बिलकुल ताजा है, तो आपको फूलों के साथ पत्तों का भी ध्यान रखना होगा। अगर ऐसा है की कुछ पत्ते सुख गए है तो आप उन सूखे हुए पत्तों को हटा दें क्योंकि अगर इन्हें न हटाया जाए तो इसके आसपास की पत्तियां और फूल भी खराब होकर सूखने लगते हैं।
ये भी पढ़े : Drawer Cleaning Tips : आज से ही आजमाएं ये ट्रिक्स , गंदे से गंदा ड्राअर भी हो जायेगा मिनटों में साफ़