in

Food Alert : क्या आप भी खा रहे है नकली पनीर ? , इन तरीकों से करें मार्केट से पनीर लाते ही चेक

Are You Eat Safe Food? : क्या आपको पता है जिस पनीर को हम गुणकारी और पोषक तत्व से भरपूर समझकर खा रहे हैं वह असली है या नकली, नहीं ना ततो आज हम आपको बताएंगे की कैसे एक आसान सी ट्रिक्स से आप से आप पता लगा सकते हैं की यह पनीर असली है या नकली।

जैसा की आपको पता ही है की वेजिटेरियन लोगों के लिए पनीर एक सुपरफूड है इसे सभी लोग बड़े ही चाव के साथ खाते है। पनीर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिससे हम कई डिशेज आसानी से घर पर बना सकते हैं कोई भी फेस्टिवल हो या पार्टी पनीर की रेसिपी अधिकतर बनती ही है इसे टेस्ट के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी बेस्ट माना जाता है।

ये भी पढ़े : Kitchen Tips : क्या आपके किचन में रखे अनाज में भी लग जाते है कीड़े ? , तो टिप्स से रखें अनाज को सालभर सुरक्षित

Paneer Check: How to check Real or Fake Paneer?-कहीं असली के नाम पर आप तो नहीं खा रहे नकली पनीर, खुद इन तरीकों से करें पहचान | यूटिलिटी News, Times Now Navbharat

बता दे की पनीर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं इसके अलावा इसमें आयरन भी पाया जाता है लेकिन आजकल बाजार में असली और नकली दोनों चीजें मिल रही है तो कैसे पता करें कि जिस पनीर को हम पोषक तत्व से भरपूर समझकर खा रहे हैं वह असली है या नकली? तो आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं।

जाने कैसे करें असली और नकली पनीर में फर्क 

जब भी आप मार्केट से पनीर लाये तो उसी वक्त उसे हाथ से मसल कर देखें अगर पनीर में किसी भी तरह का मिलावट होगा तो वह सत्तू की तरह टूट जाएगा। आमतौर पर दूध के पाउ़डर और स्किम्ड पाउडर से पनीर बनाया जाता है इस तरह के पनीर आपके सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है।

ये भी पढ़े : Home Cleaning Hacks : अब घर की सफाई में आजमाएं ये ट्रिक्स , बिना मेहनत के चमक उठेगा पूरा घर

Simple Ways To Check The Purity Of Paneer At Home | आप जो पनीर खा रहे हैं वह असली है या नकली? मार्केट से लाते ही ऐसे करें चेक

सोयाबीन से कर सकते है नकली पनीर की पहचान 

आप सोयाबीन से भी नकली पनीर का पता लगा सकते है इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी में पनीर को उबाले और फिर उसमें सोयाबीन का पाउडर या आटा मिला दें। अगर आटा मिलते ही पनीर का कलर चेंज हो जाता है तो समझ जाए की वह नकली पनीर है क्युकि असली पनीर का कलर नहीं बदलता।

सॉफ्टनेस देखकर भी लगा सकते है पता 

एक्सपर्ट की मानें तो पनीर बनाते समय डिटर्जेंट या यूरिया मिलाई जाती है तब भी पनीर को उबालते वक्त उसका रंग लाल हो जाता है जो कि शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक है। असली और नकली में एक खास अंतर है कि असली पनीर काफी ज्यादा सॉफ्ट होता है वहीं नकली पनीर टाइट होता है और यह टाइट पनीर रबर की तरह खींच जाता है।

ये भी पढ़े : Reuse Of Old Saree : क्या आप भी फेंक देते है अपनी पुरानी साड़ी , तो इन खास तरीकों से करें साड़ी का रीयूज

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली पनीर... बस करना होगा ये और पता चल जायेगी सच्चाई

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Indoor Planting : ये इंडोर प्लांट जो होंगे आपके घर के लिए सबसे अच्छे , हवा को करेंगे साफ़ और देंगे अच्छी सेहत

Rose Planting Tips : गुलाब के पौधे में डालें ये घरेलु चीज़े , फूल होंगे इतने की खुशबू से महक उठेगा पूरा गार्डन