in

Jewellery Cleaning : क्या काली पड़ गई है चांदी की पायल? , तो इन 3 टिप्स के साथ लाये बिलकुल नई जैसी चमक

Silver Jewellery Cleaning : जैसा की आपको Pat ही है की भारत में सोने-चांदी की बिक्री सबसे अधिक होती है। हर किसी को चांदी की पायल पहनने का बहुत अधिक शौक होता है, लेकिन बार-बार पानी में जाने की वजह से चांदी का रंग काला पड़ जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आप घर पर ही काली पड़ी पायल को चमका सकते हैं।

ये भी पढ़े : Laundry Tricks : क्या आपके धोये सफ़ेद कपड़े भी पड़ जाते है पिले , तो ना करे इन चीजों का इस्तेमाल

Cleaning Silver Jewelry:चांदी को नया जैसा बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, चमक उठेंगे गहने - Cleaning Silver Jewelry At Home Tips And Tricks To Polish Silver In Hindi - Amar Ujala

1. ये तरीका होगा असरदार 

  • चांदी की पायल को चमकाकर फिर से नए जैसा करने के लिए  यह तरीका सबसे आसान है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में थोड़ा गर्म पानी लें।
  • अब उसमें आपको कम से कम तीन चम्मच नमक मिला दे और एक नींबू निचोड़ लें इसके बाद अब पायल को भी उस पानी में डाल दें।
  • कुछ देर तक पानी में रखने के बाद फिर से पायल आप देखेंगे, तो यह एक दम नए जैसी चमकने लगेगी।

ये भी पढ़े : Cleaning Hacks : क्या आपके घर की दीवारों पर भी आ गए हैं काले धब्बे ? , तो इन तरीकों से करें एकदम साफ

How To Clean Silver Jewellery At Home With Easy Home Remedies, Chandi Saaf Karne Ke Tareeke - पुरानी चांदी को साफ करने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके, दूर होगा Silver Jewellery

2. सिरका से करे एकदम साफ़ 

  • सिरके की मदद से चांदी की पायल को साफ करने ले लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में पानी गर्म करना है, फिर उसमें आपको 3 चम्मच सिरका मिलाना है।
  • इसके साथ आपको बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल करना होगा अब इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा भी मिलाएं।
  • अब चांदी के गहनों को इस घोल में 2-3 घंटे के लिए रहने देना हैं फिर कुछ समय बाद आप इसे ठंडे पानी में डालकर निकालें और सूखने दें।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : क्या आपके घर में भी है रबर प्लांट का पौधा ? , तो ऐसे करें उसके पीले पत्तों की देखभाल

chandi ki payal||Silver payal for Baby ||Zanzari silver jewellery - YouTube

3. फॉइल पेपर से चमक जाएगी चांदी 

  • चांदी की पायल को बिल्कुल नए जैसा चमकाने के लिए सबसे पहले आपको एक फ्राई पैन में फॉइल पेपर फैलाना है।
  • अब इसमें आप 3 ग्लास पानी डालें, और चम्मच नमक मिला लें फिर पानी को अच्छे से उबाल आने तक गर्म करें।
  • पानी गर्म होने के बाद इसमें चांदी की पायल डालें और 2 मिनट तक रहने दें फिर गैस बंद करें और पानी में से पायल निकाल लें।

ये भी पढ़े : Iron Cleaning : सिर्फ 10 रु के कोलगेट से करें गंदे से गंदे आयरन को साफ़ , आ जाएगी एकदम नए जैसी चमक

चांदी की पायल बर्तन मूर्ति सब चमकाए चुटकियों में बिना हाथ लगाए बिना रगड़े चुटकियों में जबरदस्त ट्रिक - YouTube

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gardening Tips : क्या आपके घर में भी है रबर प्लांट का पौधा ? , तो ऐसे करें उसके पीले पत्तों की देखभाल

Blanket Washing Hacks : इन टिप्स के साथ बिना धोये साफ़ करे कंबल , नहीं रहेगी स्मैल और एक भी दाग