in

बहुत ही आसानी से बनाये यह कुरकुरे,चटपटे और मसालेदार जीरा आलू – जीरा आलू

नमस्कार दोस्तों आज हम  आपको जीरा आलू की रेसिपी शेयर कर रहे है । जीरा आलू खास कर जयादातर लोगो को पसंद होती है , खास कर बच्चो में काफी लोकप्रिय होती है  । ये एक शानदार टिफ़िन रेसिपी है । जिससे बच्चे बहुत मजे से खाते है । आप इसे रोटी , पराठे अथवा नान के साथ खा सकते है । चलिए पूरी रेसिपी देखते है पसंद आये तो शेयर कीजियेगा ।

सामग्री जीरा आलू 

  • आलू उबले – 4
  • जीरा – 1 टी स्पून
  • धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
  • जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
  • अमचूर पाउडर – 1 टी स्पून
  • हरा धनिया कटा – 1 टेबलस्पून
  • अदरक  का टुकड़ा 
  • हल्दी – 1/4 टी स्पून
  • गरम मसाला- ¼ छोटी चम्मच से कम
  • कसूरी मेथी- 1 टेबल स्पून
  • हरी मिर्च- 2 (लंबाई में काटी हुई)
  • तेल 2 से 3 टेबल स्पून
  • नमक – स्वादानुसार

बनाने का तरीका

स्टेप 1 : जीरा आलू बनाने के लिए सबसे पहले 2 टीस्पून तेल गर्म करें और 1 टेबलस्पून जीरा को खुशबूदार होने तक भूनें। 1 इंच अदरक और 2 हरी मिर्च में जोड़ें। एक मिनट के लिए भूनें। आलू को चार भाग में काट ले।

स्टेप 2 : आंच को कम रखते हुए, ½ टीस्पून हल्दी, 1 टीस्पून मिर्च पाउडर, ½ टीस्पून धनिया पाउडर, ¾ टीस्पून आमचूर, चुटकी भर हिंग और स्वादानुसार नमक डालें। मसाले को बिना जलाए धीमी आंच पर भूनें।

स्टेप 3 : आलू को बिना तोड़े धीरे से मिलाएं। 5 मिनट के बाद, आलू ने सभी मसालों को अवशोषित कर लिया है।

स्टेप 4 : जीरा आलू तैयार हैं, इनमें हरा धनिया डालकर मिक्स कर लीजिए और गैस बंद कर दीजिए. स्वादिष्ट जीरा आलू को चपाती, नान या परांठे के साथ परोसिए या फिर टिफिन में पैक कीजिए.

नोट :-

  • आलू को हलके हाथो से मिलाये ।
  • आलू के टुकड़े बहुत छोटे नहीं रखिये गा ।
  • अगर ज़रूरत हो तो 2 से 3 चम्मच पानी का इस्तेमाल कर सकते है ।
  • ये रेसिपी चटपटी तीखी अच्छी लगती है ।

Written by Nidhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हलवाई जैसी परफेक्ट लच्छेदार खुरचन रबड़ी बनाने का तरीका- होली स्पेशल

गर्मियों मे चाय को और स्वादिस्ट बनाने के लिए एक बार जरूर बनाये ये स्पेशल चाय मसाला