Diwali Cleaning Tips : दिवाली आने को है और हर घर में साफ़- सफाई शुरू होने लग जाती है सभी लोग अपने घरों को अच्छे से साफ़ कर माता लक्ष्मी का पूजन करते है। ऐसे में आज हम आपको सफाई की कुछ ऐसे आसान तरीका बताने जा रहे है जिसका यूज़ करके आप अपने घर के वॉलपेपर को आसानी से साफ़ कर सकते है।
पहले झाड़ ले वॉलपेपर को
घर के वॉलपेपर की सफाई आसान नहीं होती क्योकि एसपी निशान होने से लेकर दाग पड़ने का डर लगा rhta है ऐसे इसे साफ़ करने के लिए सबसे पहले आपको वॉलपेपर को अच्छे से झाड़ लेना है ऐसा करने से इसमें जमी हुई धूल आसानी से निकल जाएगी और आपको इसकी करने में भी आसानी होंगी।
ये भी पढ़े : Healthy Hair Tips : क्या हीट स्टाइलिंग से आपके बाल भी हो गए है डैमेज ? , तो इन टिप्स से करे बालों की देखभाल
काम आएगा लिक्विड डिटर्जेंट
वॉलपेपर को झाड़ के बाद आपको एक बड़े से बर्तन में लिक्विड डिटर्जेंट लेना है और उसमे पानी मिलाना है इसके बाद अब एक सॉफ्ट स्क्रबर की मदद से पुरे वॉलपेपर को अच्छे से साफ़ करे। ऐसा करने से वॉलपेपर में लगी गंदगी और सारे दाग बड़ी आसानी से साफ़ हो जाएंगे।
सिरका और बेकिंग सोडा आएगा काम
लिक्विड डिटर्जेंट के अलावा आप सिरका और बेकिंग सोडा का उपयोग करके भी वॉलपेपर को साफ़ कर सकते है। इसके लिए एक बड़े बर्तन में बेकिंग सोडा और सिरका का घोल बनाकर इसमें थोड़ा शेम्पू मिलाना है इसके बाद एक सॉफ्ट स्पंज की मदद से आप इस घोल को वॉलपेपर में लगा दे और धीरे- धीरे साफ़ करें।
ये भी पढ़े : Oily Hair Tips : क्या आपके बाल भी बहुत जल्दी हो जाते है ऑयली ? , तो आप भी ले इन टिप्स की मदद
टूथपेस्ट के उपयोग से होगी अच्छी सफाई
आपको बता दे की आप टूथपेस्ट से भी वॉलपेपर को साफ़ कर सकते है इसके लिए बस आपको एक वाइट कलर का टूथपेस्ट लगेगा। आप इस टूथपेस्ट को वॉलपेपर के गहरे दाग वाले जगह में लगा दे और इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे उसके बाद आप एक गीले कपड़े की मदद से इसे साफ़ कर ले।
नियमित सफाई है बहुत ही जरुरी
वॉलपेपर की सफाई के साथ यदि आप अपने वॉलपेपर को सूंदर और अच्छा रखना चाहती है तो आपको इसे हर 15 दिन के अंदर साफ़ करना चाहिए। ऐसा करने से इसमें ज्यादा धूल, डस्ट नहीं जमेगा और यह ज्यादा जल्दी गन्दा भी नहीं होगा जिससे इसे साफ़ करने में भी आसानी होती रहेगी।
ये भी पढ़े : Chimney Cleaning Hacks : अब बड़ी आसानी से साफ़ कर सकते है किचन चिमनी , बस आजमाने होंगे ये टिप्स