How To Put Thread In Needle : घर के छोटे सिलाई के काम जैसे शर्ट का बटन टूटा लगाना या फिर किसी कपड़े की सिलाई खुल गई हो तो ऐसे में हम झट से सुई और धागा निकालते हैं और इसे मिनटों में सिलाई कर ठीक कर लेते हैं लेकिन कई लोगो के लिए सुई में धागा डालना सबसे मुश्किल काम लगता है।
अक्सर लोग हाथ में धागा और सुई लिए घर के अन्य किसी सदस्यों से यह काम कराने के लिए गुहार लगाते रहते हैं। तो अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो इसके लिए हम एक ऐसा जुगाड़ बता रहे है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से सुई में धागा डाल सकते हैं।
ये है सुई में धागा डालने की आसान ट्रिक
- इस ट्रिक से सुई पोन के लिए सबसे पहले आप एक टूथ ब्रश लें वही ब्रश जिसकी मदद से आप रोज सुबह दांतों को साफ करते हैं और फिर उसके ऊपर धागा सीधा रख दें।
- इसके बाद अब सुई की छेद को इस तरह धागे पर रखें कि उसके नीचे ब्रश की रेशाएं हों और अब टूथब्रश के रेशाओं पर धागा को रखते हुए एक तरफ से उंगलियों से पकड़कर रखें।
- अब इस धागे के ऊपर सुई को इसे तरह रखें कि धागा सुई के छेद के बीच में हो इसके बाद सुई को नीचे की तरफ आप जैसे ही दबाएंगे, धागा अपने आप सुई के छेद के बीच आ जाएगा।
- अब आप चुटकियों से धागे को पकड़ें और खींच लें इस तरह बड़ी आसानी से धागा सुई के छोटे से छोटे छेद में भी आ जाएगा।