in

Indoor Planting : 5 ऐसे इनडोर प्लांट्स जिन्हें नहीं होती मिट्टी की जरूरत , जिनसे दोगुनी हो जाएगी घर की खूबसूरती

Indoor Plants Grow Without Soil : घर के अंदर अक्सर लोग शौक के लिए इनडोर प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं तो ऐसे में पौधों की मिट्टी पूरे घर में फैल जाती है और घर जल्दी गंदा हो जाता है। ऐसे में आप मिट्टी के बिना भी इनडोर प्लांट्स लगा सकते हैं कुछ ऐसे इनडोर प्लांट्स होते है जो सिर्फ पानी की मदद से ही आसानी से ग्रो हो जाता है। 

इनडोर प्लांट्स को रोशनी की जरूरत को दिखाते हैं यह लक्षण - Signs That Indicate Indoor Plants Need More Light In Hindi

पीस लिली प्लांट्स

पीस लिली के पौधे में सफेद रंग के फूल बेहद ही खूबसूरत होते हैं इसके साथ ही वास्तु के अनुसार घर में पीस लिली रखने से शांति बरकरार रहती है। आप किसी भी बर्तन में पानी भरकर पीस लिली का पौधा उगा सकते हैं बस इसे थोड़ी फिल्टर्ड धूप की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़े : House Cleaning : अगर घर में हो गए बहुत से कॉकरोच , तो आज ही लगा लें ये पौधे की कभी नहीं दिखेंगे ‘कॉकरोच’

How to Grow and Care for Peace Lily Plants | HGTV

मनी प्लांट

जैसा की आपको पता है घर में मनी प्लांट का पौधा लागना काफी शुभ माना जा सकता है इसके साथ ही यह एक बेस्ट एयर प्यूरीफायर भी कहा जाता है और ना इसे लगाने के लिए मिट्टी की जरुरत होती है। आप किसी भी खाली बोतल में पानी भरकर मनी प्लांट की जड़ों को डुबा सकते हैं इससे मनी प्लांट आसानी से ग्रो करेगा।

Money Plant Ke Upay, Totke: घर के इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट, तभी मिलेगा धन समृद्धि का भरपूर फायदा

कमल प्लांट्स

कमल का फूल जो की कीचड़ में खिलता है मगर आप इसे पानी में भी उगा सकते हैं किसी बड़े और चौड़े बर्तन में पानी भरकर आप इसमें कमल की पौध लगा सकते हैं। वहीं समय-समय पर इसका पानी बदलने और हल्की धूप दिखाने जैसे तरीके आजमाकर आप अपने खुद के घर में कमल के खूबसूरत फूल खिला सकते हैं।

ये भी पढ़े : Indoor Plants : आज ही लगा एरेका पाम प्लांट जिससे बढ़ जाएगी घर की शोभा , जाने इसके अद्भुत फायदे

घर पर कमल का फूल कैसे उगाएं, जानें सबसे आसान तरीका - How To Grow Lotus Flower At Home In Pot In Hindi

कोलियस प्लांट्स

कोलियस के पौधे में फूल नहीं खिलते लेकिन इसकी रंग-बिरंगी पत्तियां काफी खूबसूरत होती हैं वहीं कोलियस का पौधा ऑक्सीजन देने के साथ-साथ घर की हवा को शुद्ध रखता है। ऐसे में कोलियस के पौधे को पानी में उगाकर आप घर को एक आकर्षक लुक दे सकते हैं।

Buy Coleus (Green Pink) - Plant online from Nurserylive at lowest price.

पोथोस प्लांट्स

पोथोस जिन्हें डेविल्स आइवी भी कहा जाता है ये मनी प्लांट की बेहद खूबसूरत वैराइटी है तो वहीं पोथोस को आप पानी में भी उगा सकते हैं। साथ ही इसे ज्यादा धूप की भी जरूरत नहीं पड़ती ऐसे में आप किसी खाली बोतल में पोथोस का पौधा डालकर घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं।

ये भी पढ़े : Home Gardening Tips: अब नहीं पड़ेगी मार्केट से करेला खरीदने की जरुरत , इन टिप्स के साथ उगा लें घर में करेला

Care & Growing Guide for Pothos Plants | Garden Design

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Indoor Plants : आज ही लगा एरेका पाम प्लांट जिससे बढ़ जाएगी घर की शोभा , जाने इसके अद्भुत फायदे

Stress Reliever Plants : क्या आपके घर में भी बढ़ता जा रहा है स्‍ट्रेस , तो बस इन 5 पौधों से हो जायेगा छूमंतर