Indoor Plants Grow Without Soil : घर के अंदर अक्सर लोग शौक के लिए इनडोर प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं तो ऐसे में पौधों की मिट्टी पूरे घर में फैल जाती है और घर जल्दी गंदा हो जाता है। ऐसे में आप मिट्टी के बिना भी इनडोर प्लांट्स लगा सकते हैं कुछ ऐसे इनडोर प्लांट्स होते है जो सिर्फ पानी की मदद से ही आसानी से ग्रो हो जाता है।
पीस लिली प्लांट्स
पीस लिली के पौधे में सफेद रंग के फूल बेहद ही खूबसूरत होते हैं इसके साथ ही वास्तु के अनुसार घर में पीस लिली रखने से शांति बरकरार रहती है। आप किसी भी बर्तन में पानी भरकर पीस लिली का पौधा उगा सकते हैं बस इसे थोड़ी फिल्टर्ड धूप की आवश्यकता होती है।
ये भी पढ़े : House Cleaning : अगर घर में हो गए बहुत से कॉकरोच , तो आज ही लगा लें ये पौधे की कभी नहीं दिखेंगे ‘कॉकरोच’
मनी प्लांट
जैसा की आपको पता है घर में मनी प्लांट का पौधा लागना काफी शुभ माना जा सकता है इसके साथ ही यह एक बेस्ट एयर प्यूरीफायर भी कहा जाता है और ना इसे लगाने के लिए मिट्टी की जरुरत होती है। आप किसी भी खाली बोतल में पानी भरकर मनी प्लांट की जड़ों को डुबा सकते हैं इससे मनी प्लांट आसानी से ग्रो करेगा।
कमल प्लांट्स
कमल का फूल जो की कीचड़ में खिलता है मगर आप इसे पानी में भी उगा सकते हैं किसी बड़े और चौड़े बर्तन में पानी भरकर आप इसमें कमल की पौध लगा सकते हैं। वहीं समय-समय पर इसका पानी बदलने और हल्की धूप दिखाने जैसे तरीके आजमाकर आप अपने खुद के घर में कमल के खूबसूरत फूल खिला सकते हैं।
ये भी पढ़े : Indoor Plants : आज ही लगा एरेका पाम प्लांट जिससे बढ़ जाएगी घर की शोभा , जाने इसके अद्भुत फायदे
कोलियस प्लांट्स
कोलियस के पौधे में फूल नहीं खिलते लेकिन इसकी रंग-बिरंगी पत्तियां काफी खूबसूरत होती हैं वहीं कोलियस का पौधा ऑक्सीजन देने के साथ-साथ घर की हवा को शुद्ध रखता है। ऐसे में कोलियस के पौधे को पानी में उगाकर आप घर को एक आकर्षक लुक दे सकते हैं।
पोथोस प्लांट्स
पोथोस जिन्हें डेविल्स आइवी भी कहा जाता है ये मनी प्लांट की बेहद खूबसूरत वैराइटी है तो वहीं पोथोस को आप पानी में भी उगा सकते हैं। साथ ही इसे ज्यादा धूप की भी जरूरत नहीं पड़ती ऐसे में आप किसी खाली बोतल में पोथोस का पौधा डालकर घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं।
ये भी पढ़े : Home Gardening Tips: अब नहीं पड़ेगी मार्केट से करेला खरीदने की जरुरत , इन टिप्स के साथ उगा लें घर में करेला