in

Indoor Plants : आज ही लगा एरेका पाम प्लांट जिससे बढ़ जाएगी घर की शोभा , जाने इसके अद्भुत फायदे

Home Plantation : एरेका पाम यह एक ऐसा प्लांट है जो एक अच्छा अच्छा इंडोर प्लांट साबित होता है जिससे घर को घर की शोभा बढ़ाई जा सकती है। यह डेकोरेशन के लिए ही नहीं बल्कि वास्तु के हिसाब से भी बहुत अच्छा है इस पौधे को घर में रखने से यह घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है।

बता दे की यह एक ट्रॉपिकल प्लांट है जो की मुख्यतः अफ्रीका में पाई जाने वाली स्पीशीज़ है एरेका पाम को गोल्डन केन पाम, बम्बू पाम, बटरफ्लाई पाम भी कहा जाता है। इस पौधे को घर के भीतर और बाहर दोनों जगह रखा जा सकता है, तो आइये जाने क्या है इस प्लांट के अद्भुत फायदे :-

ये भी पढ़े : Homemade Room Freshner : अब घर में ही बना ले मार्केट में मिलने वाला महंगा रूम फ्रेशनर , वो भी बड़े सस्ते में

Air Purifying House Plants 6 Best Plants for Cleaning Indoor Air | घर में जरूर लगाएं ये 6 Indoor Plants, शुद्ध हवा के साथ मिलेंगे ये कमाल के फायदे | Hindi News, लाइफस्टाइल

वायु की नमी को करता है नियंत्रित 

जैसा की आपको पता है की शुष्क हवा में सांस लेने से आंखों में खुजली, त्वचा में जलन, त्वचा का सूखापन, गले में खराश और जोड़ों के आसपास जकड़न हो सकती है। जिससे झुर्रियां और महीन रेखाएं पैदा होती है और इस कारण यह आपको उम्रदराज दिखा सकता है।

ऐसे में जो लोग हीटर और एयर कंडीशनर का उपयोग करते हैं, उन्हें शुष्क हवा की समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन अपने घर में एरेका पाम जैसे घरेलू पौधे लगाना आपके आस-पास की नमी को नियंत्रित करके मौसम को सेहत के अनुकूल बनाता है।

ये भी पढ़े : Home Gardening Tips: अब नहीं पड़ेगी मार्केट से करेला खरीदने की जरुरत , इन टिप्स के साथ उगा लें घर में करेला

How to Grow And Maintain Areca Palm In Hindi | how to grow and maintain areca palm | HerZindagi

इसकी देखभाल करने में होगी आसानी 

एरेका पाम अन्य हाउसप्लंट्स के विपरीत है इसे घर में लगाते समय इसकी देखभाल की बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है। इसमें ना तो ओवरवाटरिंग का ध्यान रखना पड़ता है और साथ ही इसके आकार को नियंत्रित करने के लिए आप इसे आसानी से काट सकते हैं लेकिन इसे थोड़े प्रकाश की आवश्यकता भी होती है इसलिए इसे घर के भीतर ऐसी जगह रखें जहां सूरज की रोशनी आती हो।

वायु-प्रदूषकों को करता है अवशोषित

बता दे की एक स्टडी के अनुसार एरेका पाम एसीटोन, जाइलीन, फॉर्मलडिहाइड और टोल्यूनि जैसे यौगिकों को तोड़कर इनडोर प्रदूषण को कम करने में मदद करता है जिससे सांस लेने के लिए घर के भीतर भी प्रदूषण मुक्त हवा मिलती है।

ये भी पढ़े : Papaya Peel Benefits : रुकिए…. क्या आप भी फेंक रहे है पपीते का छिलका ? , तो पहले जान ले इसके फायदे

स्लो ग्रोइंग प्लांट घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन के बेहतर वाहक भी - Slow growing plant enhances the beauty of the house and also better carrier of oxygen

अधिक होती है ऑक्सीजन उत्सर्जित की मात्रा 

बता दे की एरेका पाम एक ऐसा पौधा है जो घर के भीतर रखने पर अधिक ऑक्सीजन देता है इसी वजह से इसे ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले इनडोर प्लांट्स की सूची में सबसे ऊपर रखा जा सकता है। यह 100 वर्ग फुट क्षेत्र में दो एरेका पाम पौधे घर के अंदर ऑक्सीजन के स्तर को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।

जानवरों के लिए काफी सुरक्षित

जैसा की आपको हाऊस प्लांट्स लगाने से पहले जानवरो का ध्यान रखना पढ़ता है क्युकी कई प्लांट्स पालतू जानवरों के लिए जहरीले हो सकते हैं लेकिन बता दे की एरेका पाम पालतू जानवरों के लिए एकदम सुरक्षित हैं यहां तक कि इसकी पत्तियां छोटे बच्चों को भी हानि नहीं पहुंचाती हैं।

ये भी पढ़े : House Cleaning : अगर घर में हो गए बहुत से कॉकरोच , तो आज ही लगा लें ये पौधे की कभी नहीं दिखेंगे ‘कॉकरोच’

Areca Palm 4L - Tropical Plants UK

स्ट्रेस को करता है दूर 

बता दे की एक अध्ययन में पता चला की एरेका पाम प्लांट स्ट्रेस और मानसिक चिंता को 37%, अवसाद को 58% और थकान को 38% तक कम करने में मदद करता है जिससे व्यक्ति की किसी काम में प्रोडक्टिविटी बढ़ती है और वह पॉजिटिव रहता है।

बढ़ा देता है घर के इंटीरियर को शोभा  

एरेका पाम के पौधे बहुत कम देखभाल के बाद भी पूरे समय हरे-भरे दिखाई देते हैं इसे अगर आप अपने घर के लिविंग रूम में लगाते हैं तो ये कमरे के साथ पूरे घर को भी सुशोभित करता है। इसके अलावा घर में यह पौधा रखना भाग्यशाली माना जाता है यह घर में धन, शांति और समृद्धि लाता है।

ये भी पढ़े : Gardening Hacks : अब नहीं खरीदनी होगी महंगी इलाइची , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले इलाइची का पौधा

Areca Palm — Anga's Farm & Nursery

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mushroom Types : क्या आप जानते है मशरूम की ये सात किस्मों के बारे में , जो है आम आदमी के बजट से बाहर

Indoor Planting : 5 ऐसे इनडोर प्लांट्स जिन्हें नहीं होती मिट्टी की जरूरत , जिनसे दोगुनी हो जाएगी घर की खूबसूरती