Home Plantation : एरेका पाम यह एक ऐसा प्लांट है जो एक अच्छा अच्छा इंडोर प्लांट साबित होता है जिससे घर को घर की शोभा बढ़ाई जा सकती है। यह डेकोरेशन के लिए ही नहीं बल्कि वास्तु के हिसाब से भी बहुत अच्छा है इस पौधे को घर में रखने से यह घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है।
बता दे की यह एक ट्रॉपिकल प्लांट है जो की मुख्यतः अफ्रीका में पाई जाने वाली स्पीशीज़ है एरेका पाम को गोल्डन केन पाम, बम्बू पाम, बटरफ्लाई पाम भी कहा जाता है। इस पौधे को घर के भीतर और बाहर दोनों जगह रखा जा सकता है, तो आइये जाने क्या है इस प्लांट के अद्भुत फायदे :-
ये भी पढ़े : Homemade Room Freshner : अब घर में ही बना ले मार्केट में मिलने वाला महंगा रूम फ्रेशनर , वो भी बड़े सस्ते में
वायु की नमी को करता है नियंत्रित
जैसा की आपको पता है की शुष्क हवा में सांस लेने से आंखों में खुजली, त्वचा में जलन, त्वचा का सूखापन, गले में खराश और जोड़ों के आसपास जकड़न हो सकती है। जिससे झुर्रियां और महीन रेखाएं पैदा होती है और इस कारण यह आपको उम्रदराज दिखा सकता है।
ऐसे में जो लोग हीटर और एयर कंडीशनर का उपयोग करते हैं, उन्हें शुष्क हवा की समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन अपने घर में एरेका पाम जैसे घरेलू पौधे लगाना आपके आस-पास की नमी को नियंत्रित करके मौसम को सेहत के अनुकूल बनाता है।
ये भी पढ़े : Home Gardening Tips: अब नहीं पड़ेगी मार्केट से करेला खरीदने की जरुरत , इन टिप्स के साथ उगा लें घर में करेला
इसकी देखभाल करने में होगी आसानी
एरेका पाम अन्य हाउसप्लंट्स के विपरीत है इसे घर में लगाते समय इसकी देखभाल की बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है। इसमें ना तो ओवरवाटरिंग का ध्यान रखना पड़ता है और साथ ही इसके आकार को नियंत्रित करने के लिए आप इसे आसानी से काट सकते हैं लेकिन इसे थोड़े प्रकाश की आवश्यकता भी होती है इसलिए इसे घर के भीतर ऐसी जगह रखें जहां सूरज की रोशनी आती हो।
वायु-प्रदूषकों को करता है अवशोषित
बता दे की एक स्टडी के अनुसार एरेका पाम एसीटोन, जाइलीन, फॉर्मलडिहाइड और टोल्यूनि जैसे यौगिकों को तोड़कर इनडोर प्रदूषण को कम करने में मदद करता है जिससे सांस लेने के लिए घर के भीतर भी प्रदूषण मुक्त हवा मिलती है।
ये भी पढ़े : Papaya Peel Benefits : रुकिए…. क्या आप भी फेंक रहे है पपीते का छिलका ? , तो पहले जान ले इसके फायदे
अधिक होती है ऑक्सीजन उत्सर्जित की मात्रा
बता दे की एरेका पाम एक ऐसा पौधा है जो घर के भीतर रखने पर अधिक ऑक्सीजन देता है इसी वजह से इसे ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले इनडोर प्लांट्स की सूची में सबसे ऊपर रखा जा सकता है। यह 100 वर्ग फुट क्षेत्र में दो एरेका पाम पौधे घर के अंदर ऑक्सीजन के स्तर को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।
जानवरों के लिए काफी सुरक्षित
जैसा की आपको हाऊस प्लांट्स लगाने से पहले जानवरो का ध्यान रखना पढ़ता है क्युकी कई प्लांट्स पालतू जानवरों के लिए जहरीले हो सकते हैं लेकिन बता दे की एरेका पाम पालतू जानवरों के लिए एकदम सुरक्षित हैं यहां तक कि इसकी पत्तियां छोटे बच्चों को भी हानि नहीं पहुंचाती हैं।
ये भी पढ़े : House Cleaning : अगर घर में हो गए बहुत से कॉकरोच , तो आज ही लगा लें ये पौधे की कभी नहीं दिखेंगे ‘कॉकरोच’
स्ट्रेस को करता है दूर
बता दे की एक अध्ययन में पता चला की एरेका पाम प्लांट स्ट्रेस और मानसिक चिंता को 37%, अवसाद को 58% और थकान को 38% तक कम करने में मदद करता है जिससे व्यक्ति की किसी काम में प्रोडक्टिविटी बढ़ती है और वह पॉजिटिव रहता है।
बढ़ा देता है घर के इंटीरियर को शोभा
एरेका पाम के पौधे बहुत कम देखभाल के बाद भी पूरे समय हरे-भरे दिखाई देते हैं इसे अगर आप अपने घर के लिविंग रूम में लगाते हैं तो ये कमरे के साथ पूरे घर को भी सुशोभित करता है। इसके अलावा घर में यह पौधा रखना भाग्यशाली माना जाता है यह घर में धन, शांति और समृद्धि लाता है।
ये भी पढ़े : Gardening Hacks : अब नहीं खरीदनी होगी महंगी इलाइची , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले इलाइची का पौधा