Home Indoor Planting Tips : आज हम आपको बतायेंगे की कैसे इंडोर प्लांट्स लगाकर आप अपने घर की हवा को साफ कर सकते हैं। जैसा की आपको पता ही है आजकल प्रदूषण की वजह से हमारे घरों की हवा भी प्रदूषित होती जा रही है और यह प्रदूषण वाली हवा हमारी सेहत के लिए काफी हानिकारक होती है ऐसे में घर में इंडोर प्लांट्स लगाना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
बता दे की ऐसे कुछ विशेष प्रकार के पौधे होते हैं जो हवा को शुद्ध करने में मदद कर सकते हैं साथ ही इन पौधों में कुछ औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। ऐसे पौधों में स्पाइडर प्लांट, बांस, स्नेक प्लांट, यूकेलिप्टस, लेडी पाम आदि शामिल हैं। इनके अलावा तुलसी, एलोवेरा, नीम, करी पत्ता जैसे फूलदार पौधे भी घर की हवा को स्वच्छ बनाने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़े : Eat Fruits Safely : क्या आप जानते है ? , इन 5 फलों का छिलका उतारकर खाना हो सकता है आपके लिए खतरनाक
स्पाइडर प्लांट होगा काफी अच्छा
स्पाइडर प्लांट जो की एक ऐसा पौधा है जो की हवा को साफ करता है आपको बता दे की इस पौधे की पत्तियों में खास तरह के रेशे होते हैं, जो हवा में मौजूद जहरीले कणों और गंदगी को आसानी से अपनी ओर खींच लेते हैं।
इसके साथ ही स्पाइडर प्लांट फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन जैसी जहरीली गैसों को सोखने में बहुत ही कुशल होता है इसीलिए इसे इंडोर के लिए सबसे अच्छा पौधा माना जाता है। आप घर या ऑफ़िस में स्पाइडर प्लांट लगा कर इससे से आस-पास की हवा की गुणवत्ता में सुधार सकते है
ये भी पढ़े : Winter Farming : अब इन आसान टिप्स के साथ गमले में उगाएं पालक , वो भी बिना खाद और ज्यादा मेहनत के

बांस के पौधे या बम्बू प्लांट
बम्बू प्लांट भी हवा को साफ करने में बहुत अधिक मदद करते हैं इसकी बांस की पत्तियों में क्लोरोफ़ल और एंटीऑक्सिडेंट नामक रसायन होते हैं, जो हवा से हानिकारक कण और गैसें खुद में चिपका लेते हैं।
यह पौधा हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को कम करने में कारगर हैं। साथ ही ये धूल कणों को भी कम करते हैं. इसलिए बांस के पौधे लगाकर हम आसानी से अपने घर की हवा को साफ और शुद्ध बनाए रख सकते हैं।
ये भी पढ़े : Gardening Tips : आप किसी गमले और क्यारी में भी लगा सकते है धतूरे का पौधा , बस अपनाये ये तरीका
लेडी पाम का पौधा
लेडी पाम भी एक ऐसा पौधा है जो इंडोर के लिए काफी अच्छा है इसकी पत्तियों में कुछ खास गुण होते हैं, जो की हवा से प्रदूषण के कणों को अपनी तरफ़ खींच लेते हैं और सोख लेते हैं।
साथ ही बता दे की लेडी पाम की पत्तियां हवा में मौजूद जहरीली गैसों, बैक्टीरिया, वायरस और फफूंद को भी सोख लेती हैं। बस इस तरह यह पौधा हवा को स्वच्छ और शुद्ध बनाने में मदद करता है।
ये भी पढ़े : Home Cleaning Hacks : अब घर की सफाई में आजमाएं ये ट्रिक्स , बिना मेहनत के चमक उठेगा पूरा घर