in

Home Cleaning Tips : इन आसान तरीके से करें बाथरूम के गंदे फ्लोर की सफाई , अपनाएं ये टिप्स

Bathroom Cleaning : घर में बाथरूम जो काफी ज्यादा गंदा होता है क्युकी इसका नियमित इस्तेमाल होता है। बाथरूम को साफ रखना बेहद मुश्किल काम है लेकिन आपको बता दे की गंदे बाथरूम फ्लोर को साफ करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। 

आपको बता दे की आप आसानी से घरेलू चीजों के उपयोग से बाथरूम के फ्लोर को शीशे जैसा साफ कर सकती हैं :- 

सबसे पहले आपको करना होगा ये काम

सबसे पहले बाथरूम के फ्लोर को झाड़ू की मदद से साफ करे आप वैक्यूम से भी फ्लोर को साफ कर सकती हैं। इसके साथ ही वॉश बेसिन और टॉयलेट पॉट के कोने में जहां भी धूल जमी है उसे साफ करे अब अगर झाड़ू लगाने के बाद भी आपको धूल या गंदगी नजर आ रही है, तो हल्के गीले पेपर टॉवल से फ्लोर को पोंछ लें।

ये भी पढ़े : Daal Recipe : 3-4 सिटी लेने के बाद भी नहीं पकती दाल , तो यहाँ देखे 10 मिनिट में दाल बनाने के आसान टिप्स

Cleaning Tips: मैली से मैली टाइल्स को चमकाने के लिए अपनाएं ये आसान ट्रिक्स - easy ways to clean bathroom tiles

ऐसे करे गंदे बाथरूम फ्लोर को साफ 

गंदे बाथरूम फ्लोर को साफ करने के लिए आपको एक क्लीनिंग सॉल्यूशन की जरूरत पड़ेगी। आपको यह सॉल्यूशन बाजार से जाकर खरीदने की जरूरत नहीं है आप यह क्लीनर घर पर बना सकते है :-

  • सबसे पहले एक बाल्टी में गुनगुना पानी डालें।
  • अब इसमें 1/4 कप सिरका और 1 चम्मच डिश सोप डालें।
  • अब सभी चीजों को मिलाएं ताकि यह झाग जैसा बन जाए।
  • अब इस क्लीनर में पोछा डालें और फ्लोर को अच्छे से साफ कर लें।
  • इस सॉल्यूशन से बाथरूम का फ्लोर साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़े : Cooking Tips : इस नवरात्रि खाने में इस्तेमाल करें ये सात्विक मसाले , जो बढ़ा देंगे फलाहारी भोजन का स्वाद

Bathroom Cleaning Tips Tricks How To Clean Bathroom: How To Clean Bathroom Marble Floors And Tiles, Use These Tips | How To Clean Bathroom: इन आसान टिप्स से करें बाथरूम के फर्श

ऐसे हटाए बाथरूम फ्लोर पर लगे दाग 

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल क्लीनिंग में बेहद काम आता है इसलिए आप बेकिंग सोडा की मदद से दाग हटा सकती हैं :-

  • दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा छिड़कें।
  • अब स्पॉन्ज को गीला करके फ्लोर को अच्छे से रगड़ें।
  • कुछ देर बेकिंग सोडा को सूखने के लिए छोड़ दें।
  • आखिर में बाथरूम के फ्लोर को अच्छे से धो लें।
  • बेकिंग सोडा के उपयोग से दाग आसानी से हट जाएगी।

ये भी पढ़े : Cleaning Tips : क्या आपके घर के स्विच बोर्ड भी हो गए गंदे , तो अब चमका ले वो भी सिर्फ 1 रुपये में

टाइल्स कैसे साफ करें। Best Way to Clean Bathroom Tiles। Bathroom ki Safai Kaise ki Jaati Hai | how to clean tiles without acid | HerZindagi

करें बाथरूम फ्लोर का पीलापन दूर 

बाथरूम के फ्लोर के कोनों पर पीलापन जम जाता है बाथरूम फ्लोर के कोनों पर जमी इस गंदगी को साफ करने के लिए एक स्प्रे बोतल में आधा पानी और आधा सिरका मिलाएं। इस स्प्रे को बाथरूम फ्लोर पर छिड़कें कुछ देर अब्जॉर्ब होने के बाद ब्रश से फ्लोर को रगड़ लें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • बाथरूम का फ्लोर ज्यादा गंदा न हो, इसके लिए आपको रोजाना फ्लोर की सफाई करनी चाहिए।
  • हफ्ते में एक बार फ्लोर को क्लीनर की मदद से साफ करें, ताकि गंदगी और दाग-धब्बे आसानी से हट जाए।
  • बाथरूम के फ्लोर को साफ करने के लिए आप अमोनिया पाउडर, नमक और नींबू जैसी चीजों का भी उपयोग कर सकती हैं। 

ये भी पढ़े : New Recipe : बस फॉलो करें ये टिप्स और बना ले घर पर परफेक्ट छेना , वो बढ़ा देगा मिठाई का स्वाद

How to Tackle Tough-to-Clean Tiles & Grout | Ceramic Tile Supplies

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cleaning Tips : क्या आपके घर के स्विच बोर्ड भी हो गए गंदे , तो अब चमका ले वो भी सिर्फ 1 रुपये में

Snacks Recipe : क्या आपने कभी बनाये है बैंगन के पकोड़े , जो बनेंगे एकदम चटपटे और क्रिस्पी