in

Winter Cloths Washing Tips : अगर आपके ऊनी कपड़ों से भी आ रही है गंदी बदबू , तो आज ही अपनाएं ये टिप्स

Winter Cloths Cleaning Tips : जैसा की आपको पता है की सर्दी का मौसम आ ही चूका है ऐसे में हम ऊनी कपड़ों को पहनने के लिए निकालते है। ऐसे में लंबे समय से ऊनी कपड़े बंद रखने के कारण उसमें बदबू आ जाती है। ऐसे में इसे साफ करने का सही तरीका पता होना चाहिए जिनके लिए आप इन कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते है।

धूप दिखाने से चली जाएगी खुशबू 

जब हम ऊनी कपड़ों को काफी दिनों तक बंद रखते है तो ऐसे में आप इन कपड़ो को धूप जरूर दिखाएं क्युकी काफी समय से बंद और धूप ना दिखाने के कारण ऊनी कपड़ों से अजीब सी बदबू आने लगती हैं। तो कपड़ों को पहनने से पहले आप इन ऊनी कपड़ो को धूप अवश्य ही दिखाएं ऐसे में धूप दिखाने से बदबू गायब हो जाती हैं और कपड़ें पहने जा सकते है।

ये भी पढ़े : Cleaning Tips : इन आसान टिप्स के साथ चुटकी में चमका लें गंदे हुए एग्जॉस्ट फैन , मिट जाएगी सारी चिपचिपाहट

Woolen Clothes cleaning tips: How to clean woolen clothes and remove Smell | Woolen Clothes: ऊनी कपड़ों से आ रही बदबू को कैसे करें दूर? जान लें ये आसान उपाय | Hindi

बेकिंग सोडा का होगा असरदार 

ऊनी कपड़ों से बदबू मिटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसे में आप बेकिंग सोडा की मदद से मिनटों में ऊनी कपड़ो की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलमारी से कपड़ों को धूप दिखने के बाद आप एक पोटली में बेकिंग सोडा डाले और उसे कपड़ो के अंदर रखें आप देखेंगे की इससे बदबू गायब हो जाएंगी।

एसेंशियल ऑयल करेगा काफी असर 

एसेंशियल ऑयल भी आपके ऊनी कपड़ो की सफाई के लिए काफी असरदार होता है क्युकी बता दे कि एसेंशियल ऑयल ऊनी कपड़ो के लिए काफी अच्छे होते हैं। ऐसे में यह मिनटों में आसानी से आपके ऊनी कपड़ो की बदबू को गायब कर देगा। इसके लिए र्सिफ 2 से 4 बूंद एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से आप अपने ऊनी कपड़ों को धो सकती हैं।

ये भी पढ़े : Gardening Hacks : क्या आप जानते है कटिंग से गुलाब उगाने का सबसे आसान तरीका ?, जिससे आसानी से उगेगा गुलाब

वूलन कपड़ों से आ रही है बदबू तो इन आसान टिप्स को करें फॉलो | tips to remove woolen clothes smell from clothes | HerZindagi

कॉफी पाउडर आएगा काफी काम 

ऊनी कपड़ों की सफाई के लिए आप कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती है इसके लिए कॉफी पाउडर की पोटली को बनाकर आप अपने ऊनी कपड़ों के बीच में उन पोटली को डाल सकती हैं। ऐसा करने से आपके ऊनी कपड़ों की गंध भी गायब हो जाएंगी और मिनटों में ऊनी कपड़े की सफाई भी कर सकती हैं। 

नींबू का इस्तेमाल होगा असरदार 

नींबू से भी आप मिनटों में अपने कपड़ों की सफाई कर सकती हैं इसके लिए आपको सिर्फनींबू के कुछ बूंद को एक बाल्टी पानी में डालना होगा। जिसके बाद आप अपने ऊनी कपड़ों को करीब 20 मिनट तक इस पानी में डालकर छोड़ दे। 20 मिनट बाद आप साफ पानी से अपने कपड़ों को धो ले आपका ऊनी कपड़ा मिनटों में साफ हो जाएंगा।

ये भी पढ़े : New Kitchen Hacks : अगर फ्रिज में रखा धनिया भी जल्दी सुख जाता है , तो आजमाएं ये हैक्स

Woolen Clothes : ऊनी कपड़ों से आ रही बदबू, इसे दूर करने के लिए जान लें ये आसान उपाय ... - Lalluram

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gardening Hacks : क्या आप जानते है कटिंग से गुलाब उगाने का सबसे आसान तरीका ?, जिससे आसानी से उगेगा गुलाब

Homemade Lip Balm For Winter : इस विंटर सीजन घर पर बनाये ये लिप बाम , जो रखेगा आपके रूखे होठों का ख्याल