Kitchen Exhaust Fan Cleaning Tips : ऐसे तो हम घर की सफाई अच्छे से करते है जिसमे किचन जिसकी सफाई काफी ज्यादा मुश्किल और जरुरी होती है। ऐसे में हमारे घर में ऐसी चीजें भी मौजूद होती है जिनकी सफाई करना बड़ा मुश्किल होता है।
जिसमें सबसे बड़ा मुश्किल काम है किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन को साफ़ करना जिसमें साल भर चिकनाई और धुएं की गंदगी और गंदे दागों से भर जाता है। एग्जॉस्ट फैन को साफ करने का काम देखने में बहुत मुश्किल लगता है, लेकिन आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके इन्हे साफ़ कर सकते है।
इन टिप्स के साथ साफ़ करें एग्जॉस्ट फैन
अगर आपको एग्जॉस्ट फैन को साफ करना है तो इसके लिए आप अपने हाथों में रबड़ के दस्ताने और मुंह पर मास्क जरूर पहन लें ताकि फैन को साफ़ करने में हमे कोई परेशानी ना हो।
जाली को पंखे से अलग कर करें साफ
एग्जॉस्ट फैन में लगी जाली को साफ करना बहुत ही जरुरी है इसके लिए एक बड़े बर्तन में तेज गरम पानी लेकर उसमें अमोनिया, डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा मिलाकर गंदी जाली को कम से कम 1 घंटा डुबाकर छोड़ दें। अब जाली को पानी में डुबाने के 1 घंटे बाद स्टील के स्क्रबर की मदद से अच्छी तरह साफ कर लें।
ये भी पढ़े : New Kitchen Hacks : अगर फ्रिज में रखा धनिया भी जल्दी सुख जाता है , तो आजमाएं ये हैक्स
एग्जॉस्ट फैन की ब्लेड को साफ करते समय रहे सावधान
एग्जॉस्ट फैन की सफाई में इसका सबसे गंदा हिस्सा होता है उसका ब्लेड क्योंकि इसमें भीतर तक तेल और ग्रीस जैसे दाग लगे होते हैं। एग्जॉस्ट फैन के ब्लैड्स को साफ करने के लिए भी आपको पहला प्रोसेस ही रिपीट करना है।
इसके लिए सबसे पहले एक बड़ा ग्लास गर्म पानी में बेकिंग सोडा, अमोनिया और डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर ब्लेड पर किसी खराब ब्रश की मदद से अच्छी तरह रगड़ दें। ऐसा करने से मुश्किल से मुश्किल दाग भी आसानी से साफ हो जाएंगे।
ये भी पढ़े : Vessels Cleaning Tips : गंदे-चिपचिपे नॉन स्टिक बर्तन को इस तरीके से करें साफ़ , आ जाएगी बिलकुल नई सी चमक