Skin Care Hacks : जैसा की आपको पता है त्वचा को धूप से बचाने के लिए ज्यादातर लोग स्पेशल स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं लेकिन इतनी केयर के बाद भी धूप का असर त्वचा पर साफ झलकता है। जिसके चलते आपकी त्वचा काली और डल दिखने लगती है ऐसे में कुछ स्किन केयर टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं।
आपको बता दे की लगातार धूप के संपर्क में आते ही अक्सर त्वचा पर टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्याएं आना शुरू हो जाती है ऐसे में हम कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट भी अपनाते है लेकिन इसके बावजूद हमारी त्वचा काली नजर आती है। तो ऐसे में आज हम आपके साथ कुछ बेहतरीन स्किन केयर टिप्स शेयर करने जा रहे है जिन्हे फॉलो करके आप चेहरे की नेचुरल ब्यूटी बरकरार रख सकते हैं।
ये भी पढ़े : Fan Cleaning Hacks : इन 3 आसान तरीकों से बनाएं होममेड क्लीनर , जिससे चमक जाएंगे आपके घर के गंदे पंखे
स्किन को ना करें ज्यादा स्क्रब
हम सभी अपनी त्वचा के डेड स्किन को रिमूव करने के लिए स्क्रबिंग करते हैं मगर सर्दी के इस मौसम में त्वचा काफी सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में आपका अपनी स्किन को स्क्रब करना नुकसानदायक हो सकता है इससे त्वचा पर कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं अगर आप चाहें तो हफ्ते में सिर्फ एक बार माइल्ड स्क्रब से स्किन की क्लीनिंग कर सकते है।
सही सनस्क्रीन का चुनाव है जरुरी
हम सभी सनस्क्रीन का यूज़ करते है लेकिन कई बार सनस्क्रीन लगाने के बाद भी हमारी त्वचा पर टैनिंग और सनबर्न की समस्याएं हो जाती है। ऐसे में सनस्क्रीन चुनते समय SPF को ध्यान में रखना ना भूलें आपको त्वचा को धूप से बचाने के लिए कम से कम 50 SPF वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़े : Reuse Of Old Saree : क्या आप भी फेंक देते है अपनी पुरानी साड़ी , तो इन खास तरीकों से करें साड़ी का रीयूज
विटामिन C है स्किन के लिए जरूरी
विटामिन C हमारी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है ऐसे में चेहरे पर चमक लाने के लिए विटामिन C से भरपूर चीजों का इस्तेमाल बेस्ट होता है। ऐसे में आप विटामिन C युक्त फेस क्रीम, फेस वॉश और फेस सीरम का उपयोग कर सकते हैं।
करें बिलकुल हल्का मेकअप
अपने चेहरे का कालापन दूर करने के लिए कुछ लोग मेकअप की मदद लेते हैं हालांकि हैवी मेकअप करने से आपकी त्वचा पर साइड इफेक्ट्स भी होते हैं इसलिए आपको हमेशा फेस पर लाइट मेकअप अप्लाई करना चाइये जिससे स्किन पोर्स पूरी तरह बंद नहीं होंगे और त्वचा धूप के नुकसानों से जल्दी रिकवर कर लेगी।
समय समय पर करें फेस क्लीनिंग
फेस को क्लीन करना त्वचा को धूप से बचाने के लिए बहुत ही जरुरी है ऐसे में सुबह और शाम के समय चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें खासकर अगर आपकी स्किन ऑयली है तो दिन में कम से कम 3 बार स्किन क्लीनिंग जरुर करें।
मॉइश्चराइजर स्किन के लिए जरूरी
मॉइश्चराजर से हमारी स्किन सेफ रहती है, धूप में निकलते ही त्वचा चिपचिपी हो जाती है ऐसे में सनस्क्रीन लगाने के कुछ देर बाद त्वचा पर मॉइश्चराजर जरुर लगाएं। जिससे त्वचा की नमी बरकरार रहेगी और त्वचा धूप के नुकसानों से भी बचेगी और अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : Winter Farming : अब इन आसान टिप्स के साथ गमले में उगाएं पालक , वो भी बिना खाद और ज्यादा मेहनत के