सर्दी के मौसम में हरे लहसुन का तड़का देकर लहसुनी पालक नहीं बनाया तो क्या सर्दी का मज़ा लिया, चलिए में आपको इसकी रेसिपी बताती हूँ –
सामग्री
- 1 किलो पालक
- 100 ग्राम हरा लहसुन
- 1 टेबलस्पून जीरा
- 4-5 लहसुन
- 6-8 हरी मिर्चें
- 1- 2 लाल मिर्च
- ¼ हींग
- 25 ग्राम अदरक
- 2 टेबलस्पून सरसों का तेल+ ½ टीस्पून एक्स्ट्रा
- 1 टेबलस्पून घी / तेल
- स्वादानुसार नमक
विधि
स्टेप 1 : पालक और लहसुन को अच्छी तरह से धोएं और पानी निकालकर अलग-अलग करें। अब दोनों को बारीक़ काट कर अलग-अलग बर्तनों में रखें। हरी मिर्च व अदरक को भी बारीक़ काट कर रख लें।
स्टेप 2 :अब मीडियम आंच पर पैन रखें और उसमें सरसों का तेल डालकर गर्म करें । आधा टेबलस्पून जीरा डालें व भूनें।
स्टेप 3 :अब उसमें हरी मिर्च डालकर 30 सेकेंड के लिए भूनें, फिर उसमें हरा लहसुन डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
स्टेप 4 : पालक डालें और अच्छी तरह से चलाकर आंच तेज़ कर दें, पैन को ढक्कन लगा दें, लगभग दो मिनट बाद ढक्कन हटाएं और पालक को चलाएं।
स्टेप 5 : नमक डालें और पालक को तेज़ आंच पर ही पकाएं, ध्यान रखें कि पालक पूरी तरह से गलनी नहीं चाहिए।
स्टेप 6 : जब पालक का पानी पूरी तरह से सूख जाए तो उसे आंच पर से उतारें और तड़का तैयार करने के लिए उस पर एक पैन रखें।
स्टेप 7 :पैन में घी और आधा टीस्पून सरसों तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म करें। अदरक, लहसुन व जीरा डालकर सुनकरा होने तक भूनें । फिर हींग डालें और इस तड़के को पालक के पैन में डालकर मिला दें।
स्टेप 8 : आपका लहसुनी पालक तैयार है, रोटी के साथ सर्व करें।