in

How To Away Insect : क्या आप भी है अपने घर में कीड़ों से परेशान? , तो इन घरेलु नुस्खों से भगाये उन्हें घर से दूर

How To Solve Insect Problem : मौसम चाहे कोई भी हो घर में कीड़े-मकोड़ों का आना तो आम बात है खासकर रात के समय लाइट जलाते ही घर में कीड़ों की भरमार लग जाती है। ऐसे में कीड़ों  से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप चाहें तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी कीड़ों को घर से भगा सकते है।

बेकिंग सोडा और नींबू से बनाये स्प्रे

बेकिंग सोडा और नींबू के रस का घोल कीड़ों से समस्या से छुटकारा पाने के लिए काफी अच्छा हो सकता है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 नींबू के रस को निचोड़ लें और अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर घर के सभी कोनों में स्प्रे कर दें इससे घर के सारे कीड़े तुरंत घर से गायब हो जाएंगे।

ये भी पढ़े : Vegetables Gardening : इन सर्दियों में नहीं पड़ेगी सब्जी खरीदने की जरूरत , तो इस दिवाली से पहले घर पर उगा लें

Common Types Of Bugs You Might See In Your Home – Forbes Home

काली मिर्च होगी काफी असरदार 

काली मिर्ची जो हमारे जितनी अच्छी होती है कीड़ो के लिए उतनी ही खतरनाक ऐसे में आप काली मिर्च का स्प्रे बनाकर भी कीड़ों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप काली मिर्च को कूटकर बारीक पाउडर बना लें और अब 1 कप पानी में 2 चम्मच काली मिर्च का पाउडर मिक्स करें और फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर घर में हर जगह छिड़क दें।

करें एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल

एसेंशियल ऑयल की महक जो कीड़े-मकोड़े के लिए जहर का काम करती है इससे वह घर से काफी दूर भागते हैं। ऐसे में आप पोछे के पानी में एसेंशियल ऑयल मिक्स कर सकते हैं और साथ ही वहीं घर के पर्दे या बाकी जगहों पर एसेंशियल ऑयल डालकर आप कीड़ों से निजात पा सकते हैं और साथ ही घर को खुशबूदार भी बना सकते हैं।

ये भी पढ़े : Thread In Needle : क्या आप नहीं डाल पाते आसानी से सुई में धागा , तो इस ट्रिक से मात्र 5 सेकेंड में होगा ये काम

Common Types Of Bugs You Might See In Your Home – Forbes Home

नीम से कोसो दूर रहेंगे कीड़े

नीम के पत्तों की महक कीड़ों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है ऐसे में रात को बल्ब जलाने से पहले आप यहां नीम की डाल टांग सकते हैं। जिससे कीड़े रोशनी के इर्द-गिर्द बिल्कुल भी नहीं भटकेंगे और अगर  आप चाहें तो नीम के तेल को पानी में मिलाकर घर में जगह-जगह स्प्रे कर सकते हैं इससे भी कीड़े घर में नहीं आएंगे।

घर में लगाएं तुलसी का पौधा 

तुलसी का पौधा जो की काई औषधीय तत्वों से भरपूर होता है यह घर को इन्सेक्ट से फ्री रखने में काफी मददगार होता है। ऐसे में आप घर के आस-पास या बालकनी में तुलसी के पौधे लगा सकते हैं जिससे की कीड़े घर से दूर रहेंगे और साथ ही पुरे घर का वातावरण भी काफी शुद्ध बना रहेगा।

ये भी पढ़े : Lifestyle Tips : रुकिए….क्या आओ भी फेंक देते है अंडे के छिलके को , तो पहले जान लें इसके शानदार उपयोग

17 Hacks That Will Help Keep Insects Out Of Your House

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Thread In Needle : क्या आप नहीं डाल पाते आसानी से सुई में धागा , तो इस ट्रिक से मात्र 5 सेकेंड में होगा ये काम

Rid of Temite : अगर आपके फर्नीचर में भी लग गई है दीमक ? , तो आज से ही फॉलो कर लें ये टिप्स