How To Solve Insect Problem : मौसम चाहे कोई भी हो घर में कीड़े-मकोड़ों का आना तो आम बात है खासकर रात के समय लाइट जलाते ही घर में कीड़ों की भरमार लग जाती है। ऐसे में कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप चाहें तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी कीड़ों को घर से भगा सकते है।
बेकिंग सोडा और नींबू से बनाये स्प्रे
बेकिंग सोडा और नींबू के रस का घोल कीड़ों से समस्या से छुटकारा पाने के लिए काफी अच्छा हो सकता है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 नींबू के रस को निचोड़ लें और अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर घर के सभी कोनों में स्प्रे कर दें इससे घर के सारे कीड़े तुरंत घर से गायब हो जाएंगे।
काली मिर्च होगी काफी असरदार
काली मिर्ची जो हमारे जितनी अच्छी होती है कीड़ो के लिए उतनी ही खतरनाक ऐसे में आप काली मिर्च का स्प्रे बनाकर भी कीड़ों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप काली मिर्च को कूटकर बारीक पाउडर बना लें और अब 1 कप पानी में 2 चम्मच काली मिर्च का पाउडर मिक्स करें और फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर घर में हर जगह छिड़क दें।
करें एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल
एसेंशियल ऑयल की महक जो कीड़े-मकोड़े के लिए जहर का काम करती है इससे वह घर से काफी दूर भागते हैं। ऐसे में आप पोछे के पानी में एसेंशियल ऑयल मिक्स कर सकते हैं और साथ ही वहीं घर के पर्दे या बाकी जगहों पर एसेंशियल ऑयल डालकर आप कीड़ों से निजात पा सकते हैं और साथ ही घर को खुशबूदार भी बना सकते हैं।
नीम से कोसो दूर रहेंगे कीड़े
नीम के पत्तों की महक कीड़ों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है ऐसे में रात को बल्ब जलाने से पहले आप यहां नीम की डाल टांग सकते हैं। जिससे कीड़े रोशनी के इर्द-गिर्द बिल्कुल भी नहीं भटकेंगे और अगर आप चाहें तो नीम के तेल को पानी में मिलाकर घर में जगह-जगह स्प्रे कर सकते हैं इससे भी कीड़े घर में नहीं आएंगे।
घर में लगाएं तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा जो की काई औषधीय तत्वों से भरपूर होता है यह घर को इन्सेक्ट से फ्री रखने में काफी मददगार होता है। ऐसे में आप घर के आस-पास या बालकनी में तुलसी के पौधे लगा सकते हैं जिससे की कीड़े घर से दूर रहेंगे और साथ ही पुरे घर का वातावरण भी काफी शुद्ध बना रहेगा।
ये भी पढ़े : Lifestyle Tips : रुकिए….क्या आओ भी फेंक देते है अंडे के छिलके को , तो पहले जान लें इसके शानदार उपयोग