in

How To Grow Curry Leaves : इन आसान तरीकों से घर में लगाएं करी पत्ता का पौधा , जो बढ़ा देगा खाने का स्वाद

Growing Curry Leaves : करी पत्ता जी की सभी को पसंद होता है क्युकी यह खाने का स्वाद बढ़ा देता है इसको अलग-अलग व्यंजनों में डालकर आप खाने का स्वाद बढ़ा सकते हैं तो अब आप इसे अपने घर में भी उगा सकते हैं क्युकी बहुत से लोगों को सब्जी, दाल, चावल, करी में करी पत्ता डालकर खाना बेहद पसंद होता है।

अगर आपको भी ऐसा शौक है तो आप अपने घर में ही इसे उगा सकते हैं इसके लिए आपको बस कुछ आसान तरीकों से उगा सकते है :-

ये भी पढ़े : Gardening Tips : अब अपने घर पर उगा लें दुनिया का सबसे महंगा बादाम , जाने कैसे और कितने का मिलता है ये पौधा

कढ़ी पत्ता को सबसे जल्दी उगाने का जादुई तरीका| Right Way to Grow Curry Leaf Plant | - YouTube

  1. इसके लिए आप सबसे पहले आप गमले लें और उसमें मिट्टी भर लें।
  2. इसके बाद आप उसमें करी के पत्ते के एक बीज डाल दें।
  3. बीज डालने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि आप मिट्टी को भरपूर पानी दें।
  4. इस बात का ख्याल रखें कि आप प्रत्येक दिन कम से कम 6 घंटे तक उस गमले को धूप में रखें।
  5. अब इसके साथ ही इस बढ़ते पौधे की समय-समय पर अच्छी तरह से छंटाई करते रहें।
  6. एक वर्ष पूरा हो जाने के बाद गमले को उस पौधे के आकार के अनुसार बदल दें।
  7. आप 1-2 वर्ष करी पत्ते को ना तोड़े जब तक वो पूरी तरह से तैयार ना हो जाएं।
  8. अब जब पौधे में पूरे पत्ते आ जाएं तो उसे गमले से जड़ से निकाल लें और जमीन में लगा लें।

ये भी पढ़े : Winter Season Tips : अगर सर्दियों में गिजर के इस्तेमाल से आता है बिजली बिल ज्यादा , तो इन तरीकों से करे बचत

करी पत्ता को घर के अंदर कैसे उगाएं - How To Grow Curry Patta Indoor at Home In Hindi

Eco Ocean Curry Leaf Plant Price in India - Buy Eco Ocean Curry Leaf Plant online at Flipkart.com

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Winter Season Tips : अगर सर्दियों में गिजर के इस्तेमाल से आता है बिजली बिल ज्यादा , तो इन तरीकों से करे बचत

Kitchen Gardening: सर्दियों के लिए दिवाली से पहले लगा लें ये सब्जियां, नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरूरत