Clothes Washing Tips : जैसा आपको पता ही है दिवाली आने को है और अब दिवाली के बाद लगभग सर्दी का मौसम शुरू होने लगता है ऐसे लोग सर्दियों में पहनने वाले कपड़ों की तैयारी शुरू कर देते है। सर्दी में ऊनी कपड़े पहनना जितना अच्छा और आरामदायक लगता है, उतना ही मुश्किल इन्हें साफ करना होता है।
ऊनी कपड़े धोने में आपको सावधानी बरतनी होती है ये कपड़े काफी नाजुक चीजों से बने होते हैं और यही कारण है कि अधिकांश लोग ऊनी कपड़ों की ड्राई क्लीनिंग कराना बेहतर समझते हैं हालांकि इसके लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
सर्दियों के कपड़ों को धोते समय हम अक्सर कुछ गलतियां करते हैं जिससे की ऊनी कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं और इनकी चमक भी फीकी पड़ जाती है। आज आपको ऊनी कपड़े साफ करने के बेहद आसान तरीके बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इन कपड़ों की स्मैल निकल सकते हैं।
ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अगर जल गया है चाय का बर्तन , तो फॉलो करें ये टिप्स बर्तन हो जाएगा बिल्कुल नए जैसा
स्पंज के उपयोग से हटा सकते है दाग-धब्बे
अक्सर ऊनी कपड़ों पर दाग लग जाते है जिससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं और उन दागों को हटाना मुश्किल हो जाता है, तो अगर आपके ऊनी कपड़े पर कोई दाग पड़ गया है तो आप कपड़े के सिर्फ उस हिस्से को साफ कर सकते हैं।
बता दे की इसकी सफाई के लिए आप एक स्पंज लें और उसे हल्के डिटर्जेंट में डुबोएं अब इस स्पंज से धीरे-धीरे उस दाग पर लगाएं। अब उतने कपड़े को पानी से धोएं और सुखा लें ऐसा आप तब तक कर सकते हैं, जब तक कपड़े का दाग पूरी तरह न हट जाए इससे कपड़ा बिना खराब हुए साफ हो जाएगा।
ये भी पढ़े : Health Tips : रुकिए क्या आप भी फेक देते है चावल का मांड , तो पहले जान ले इसके बेहतरीन इस्तेमाल
हाथों से भी धो सकते है ऊनी कपड़े
अगर आपको भी ऊनी कपड़ों को सिकुड़ने या खराब होने से बचाना है तो इसके के लिए आपको हम कपड़ो को हाथ से धोना चाइये, इसके लिए आप एक बाल्टी में गुनगुना पानी और हल्का डिटर्जेंट डालें।
अब इसमें कपड़ा डालें और लगभग एक मिनट तक पानी में धीरे-धीरे घुमाएं। अब सभी कपड़ों को लगभग 10 मिनट तक पानी में भीगने दें फिर कपड़ा निकाल लें और हाथों से धीरे-धीरे साफ करें और फिर इन्हें सादा पानी से धो लें।
ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : इन 4 घरेलू नुस्खों से चुटकियों में चमक जाएगा आपका प्रेशर कुकर , हट जाएंगे सारे जिद्दी दाग
मशीन से भी होगी अच्छी सफाई
अगर आपको मशीन में ऊनी कपड़े धोने है तो इसके लिए कपड़ों को उल्टा करके वॉशिंग मशीन में डाल दें। इसके बाद मशीन की सेटिंग को हल्के वाले मोड पर लगाएं। अब ऊनी कपड़ों के लिए आवश्यक मात्रा में शैम्पू मिलाएं।
इसके बाद जब कपड़े अच्छे से धुल जाएं तब वॉशिंग मशीन से इन्हें निकाल लें फिर कपड़ों को धीमी सेटिंग पर वॉशिंग मशीन में सुखाएं या हवा में सुखाने के लिए उन्हें सीधा बिछा दें इससे कपड़े साफ हो जाएंगे और उनमें खुशबू आने लगेगी।
ये भी पढ़े : Home Tips: बाथरूम साफ़ करने वक़्त अपनाइए इन पांच तरीको को, 5 स्टार जैसा महकेगा आपका बाथरूम