How To Clean White Shirt : वाइट शर्ट जो सभी को पसंद आती है और सभी ऑफिस में पहनना भी पसंद करते है और ऐसे में ऑफिस में काम करते हुए बार-बार चाय या ग्रीन टी की भी जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि ग्रीन टी पीते हुए वह ऑफिस शर्ट पर गिर जाती है और उस पर दाग आ जाते हैं।
ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप उस दाग को साफ करें लेकिन वाइट शर्ट से दाग हटाना आसान नहीं होता तो चलिए आज हम आपको बताते है वाइट शर्ट पर लगे ग्रीन टी के दाग को साफ करने के लिए आसान टिप्स :-
ये भी पढ़े : Gardening Hacks : अब नहीं खरीदनी होगी महंगी इलाइची , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले इलाइची का पौधा
बेकिंग सोडा से आएगी चमक
अगर शर्ट पर ग्रीन टी का दाग लग गया है तो उसे क्लीन करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल काफी काम आ सकता है इसके लिए आप बेकिंग सोडा को दाग वाली जगह पर लगाएं और इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बेकिंग सोडा आपके कपड़े से दाग हटा देगा अब आप एक नम कपड़े का उपयोग करके अपनी शर्ट से सोडा पोंछ लें।
सिरके से भी कर सकते है सफाई
सिरका भी आपके शर्ट के दाग को काफी अच्छे से साफ कर सकता है इसके लिए बस दाग वाली जगह पर सीधे सिरका डालें और 15 मिनट के लिए उसे छोड़ दें। अब इस शर्ट को ठंडे पानी से धोएं जब तक दाग गायब न हो जाए, तब तक अपनी शर्ट को ना धोएं।
ये भी पढ़े : Kitchen Cleaning : नींबू की मदद से मिटा ले किचन की टाइल्स पर लगे गंदे दाग , आ जाएगी एकदम नई जैसी चमक
नमक और क्लब सोडा होगा असरदार
ऑफिस शर्ट पर लगे दग को आप पेपर टॉवल की मदद से अब्जॉर्ब करें फिर, दाग पर थोड़ा नमक छिड़कें और इसके बाद क्लब सोडा डालें नमक और सोडा दाग को हटाने में मदद करेगा।
डिटर्जेंट से ऐसे करे क्लीन
डिटर्जेंट से अगर आप चाहें तो ऑफिस शर्ट पर लगे ग्रीन टी के दाग को क्लीन कर सकती हैं इसके लिए आप दाग को गर्म पानी से गीला करें और उस पर कुछ डिटर्जेंट छिड़कें। डिटर्जेंट को 5 मिनट तक दाग पर लगा रहने दें अब पुराने टूथब्रश से इसे स्क्रब करें। अब इस शर्ट को ठंडे पानी से धो लें और आप देखेंगे कि शर्ट से दाग गायब हो जाएगा।
ये भी पढ़े : Cleaning Hacks : सिर्फ 5 मिनट में चमक जायेंगे काले पड़े तांबे के बर्तन , बस आजमाए ये तरीका