in

Cloths Cleaning : अगर आपके वाइट शर्ट पर भी लग गया है दाग , तो इस ट्रिक से होगा एकदम साफ़

How To Clean White Shirt : वाइट शर्ट जो सभी को पसंद आती है और सभी ऑफिस में पहनना भी पसंद करते है और ऐसे में ऑफिस में काम करते हुए बार-बार चाय या ग्रीन टी की भी जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि ग्रीन टी पीते हुए वह ऑफिस शर्ट पर गिर जाती है और उस पर दाग आ जाते हैं।

ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप उस दाग को साफ करें लेकिन वाइट शर्ट से दाग हटाना आसान नहीं होता तो चलिए आज हम आपको बताते है वाइट शर्ट पर लगे ग्रीन टी के दाग को साफ करने के लिए आसान टिप्स :-

ये भी पढ़े : Gardening Hacks : अब नहीं खरीदनी होगी महंगी इलाइची , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले इलाइची का पौधा

सफेद टी शर्ट से निकलेंगे जिद्दी दाग, ट्राई करें ये आसान से Hacks - use  these tips to clean white shirts-mobile

बेकिंग सोडा से आएगी चमक 

अगर शर्ट पर ग्रीन टी का दाग लग गया है तो उसे क्लीन करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल काफी काम आ सकता है इसके लिए आप बेकिंग सोडा को दाग वाली जगह पर लगाएं और इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बेकिंग सोडा आपके कपड़े से दाग हटा देगा अब आप एक नम कपड़े का उपयोग करके अपनी शर्ट से सोडा पोंछ लें। 

सिरके से भी कर सकते है सफाई

सिरका भी आपके शर्ट के दाग को काफी अच्छे से साफ कर सकता है इसके लिए बस दाग वाली जगह पर सीधे सिरका डालें और 15 मिनट के लिए उसे छोड़ दें। अब इस शर्ट को ठंडे पानी से धोएं जब तक दाग गायब न हो जाए, तब तक अपनी शर्ट को ना धोएं।

ये भी पढ़े : Kitchen Cleaning : नींबू की मदद से मिटा ले किचन की टाइल्स पर लगे गंदे दाग , आ जाएगी एकदम नई जैसी चमक

ऑफिस शर्ट पर लगे ग्रीन टी के दाग को ऐसे करें साफ | how to remove green tea  stains from clothes | HerZindagi

नमक और क्लब सोडा होगा असरदार 

ऑफिस शर्ट पर लगे दग को आप पेपर टॉवल की मदद से अब्जॉर्ब करें फिर, दाग पर थोड़ा नमक छिड़कें और इसके बाद क्लब सोडा डालें नमक और सोडा दाग को हटाने में मदद करेगा। 

डिटर्जेंट से ऐसे करे क्लीन 

डिटर्जेंट से अगर आप चाहें तो ऑफिस शर्ट पर लगे ग्रीन टी के दाग को क्लीन कर सकती हैं इसके लिए आप दाग को गर्म पानी से गीला करें और उस पर कुछ डिटर्जेंट छिड़कें। डिटर्जेंट को 5 मिनट तक दाग पर लगा रहने दें अब पुराने टूथब्रश से इसे स्क्रब करें। अब इस शर्ट को ठंडे पानी से धो लें और आप देखेंगे कि शर्ट से दाग गायब हो जाएगा।

ये भी पढ़े : Cleaning Hacks : सिर्फ 5 मिनट में चमक जायेंगे काले पड़े तांबे के बर्तन , बस आजमाए ये तरीका

आपकी पसंदीदा सफेद शर्ट पर लग गया है दाग तो अपनाएं ये आसान हैक्स | how to  remove stains from white shirt at home | HerZindagi

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kitchen Cleaning : नींबू की मदद से मिटा ले किचन की टाइल्स पर लगे गंदे दाग , आ जाएगी एकदम नई जैसी चमक

Chimney Cleaning Hacks : अब बड़ी आसानी से साफ़ कर सकते है किचन चिमनी , बस आजमाने होंगे ये टिप्स