in

Sofa Cleaning : इन ट्रिक्स के साथ करें घर के सोफों की सफाई , हो जायेंगे एकदम चमकदार

Sofa Cleaning Tricks : हर कोई अपने घर को अच्छा दिखाने के कोशिश करता ही है ऐसे में लिविंग रूम और ड्राइंग रूम इन दोनों का इम्रेशन अलग ही होता है ऐसे में हर कोई इन्हें बेहतरीन लुक देने के लिए बेस्ट फर्नीचर ढूंढता है।   

आपके ड्राइंग रूम में इस्तेमाल होने वाला सोफा जितना रॉयल दिखता है उतना ही खास आपका ड्राइंग रूम नजर आता है। सोफा खूबसूरत हो तो उस पर बैठने में भी बेहद आनंद आता है लेकिन यह डेली काम लेने से उतना ही गंदा भी होता है। 

आज हम आपको बतायेंगे कुछ खास टिप्स जिनसे आप अपने गंदे हुए पुराने सोफे को साफ करके ब्रांड न्यू बना सकते है :-

ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अगर प्रेशर कुकर का रबर हो गया है ढ़ीला , तो इन ट्रिक्स से घर पर ही हो जाएगा ठीक

पुराना सोफा हो गया है गंदा तो क्लीन करने के लिए अपनाएं ये सिंपल टिप्‍स - how to clean old dirty sofa at home pra – News18 हिंदी

 

ऐसे साफ़ करें सूखी गंदगी 

अगर आपके घर के सोफे गंदे हो चुके तो उन्हें साफ बहुत जरुरी हो जाता है ताकि वह अच्छे दिखे ऐसे में सोफे की सफाई के लिए पहला स्टेप है कि आप उस पर लगी सूखी धूल और गंदगी को हटा लें इसके लिए आपको एक कपड़ा और वैक्यूम क्लीनर की जरुरत होगी।

सबसे पहले एक टॉवल लेंथ के कपड़े से अपने सोफे को अच्छे से झाड़ लें यह करने से आपके सोफे की अधिकतम गंदगी हवा में उड़ जाएगी इसके बाद वैक्यूम क्लीनर की मदद से सोफे के कोनों पर अपना क्लीनलीनेस ड्राइव करें और गन्दगी को अच्छे से वैक्यूम क्लीनर की मदद से हटा लें।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : अगर आपके गार्डन में भी है रेतीली मिट्टी तो लगाए ये 5 किस्म के पौधे , जिनकी होगी अच्छी उपज

घर पर सोफ़ा कैसे साफ़ करें: सोफ़ा धोने की संपूर्ण मार्गदर्शिका | वेकफिट

डिटर्जेंट से भी कर सकती है सफाई 

क्या आपके सोफे पर भी दाग लग गए और वो आपके सोफे के शानदार लुक को खराब कर रह हैं? , तो ऐसे में डिटर्जेंट की मदद से आप ये दाग साफ कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में गरम पानी लें और उसमें सॉफ्ट डिटर्जेंट को अच्छे से घोल लें।

जब अच्छे से झाग आ जाएं, और इसकी कंसिस्टेंसी थोड़ी गाढ़ी रहे तभी ये डिटर्जेंट मिक्सचर इस्तेमाल के लिए तैयार है। डिटर्जेंट के इस मिक्सचर में एक सॉफ्ट टॉवल को डुबाएं और सोफे पर लगी गन्दगी को अच्छे से रगड़ रगड़ कर साफ कर लें और साथ ही सोफे को सूखने के लिए कमरे का पंखा चला दें। 

ये भी पढ़े : S Alphabet Name Idea’s : यहां देखे बच्चों के लिए S अक्षर से शुरू होने वाले यूनिक और ट्रेंडी नामों की लिस्ट

Upholstery Cleaning: 4 Simple Steps To Clean A Fabric Sofa

अपना सकते है ये तरीका 

अगर ऊपर बताए गए दोनो ट्रिक्स की मदद से भी सोफा पूरी तरह से साफ नहीं हुआ हैं तो ये तरीका आपके काम आने वाला है। इसके लिए आपको चाहिए एक बर्तन, एक कॉटन का कपड़ा और सफेद सिरका अब सबसे पहले एक बर्तन लेना होगा जिसमे आपको पानी और सिरका मिलना होगा।

सभी को अच्छे मिला लेने के बाद अब इस कॉटन के कपड़े को सिरके में डूबा लें और अपने सोफे को रगड़ रगड़ कर साफ कर लें। इससे आपका सोफा एक दम चकाचक हो जाएगा बता दे की यह तरीका सोफे को साफ करने का बेस्ट तरीका है।

ये भी पढ़े : Fridge Cleaning : क्या आपके फ्रिज से भी आ रही है बदबू , तो इन ट्रिक्स की मदद से करें दूर

Upholstery Cleaning — Emergency Cleaning

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

S Alphabet Name Idea’s : यहां देखे बच्चों के लिए S अक्षर से शुरू होने वाले यूनिक और ट्रेंडी नामों की लिस्ट

Cleaning Tricks : इस ट्रिक्स से सिर्फ 2 मिनट में साफ़ करें लोहे के बर्तनों पर लगी जंग , होंगे शीशे की तरह साफ