How To Clean Pillow : दिवाली के दिनों में हर घर में साफ़ सफाई होती है ऐसे में हम हमारे बेड को भी साफ़ करते है लेकिन तकिये जिनका इस्तेमाल हम रोजाना करते है उन्हें साफ़ करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योकि धूल-मिट्टी और सर में लगे तेल के कारण तकिए जल्दी गंदे हो जाते हैं।
ऐसे में हमेशा तकियों को धोना मुमकिन नहीं हो पाता है, इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं बिना धोए तकियों को क्लीन करने के तरीके। तकिए को साफ करने के लिए हमेशा धोने की जरूरत नहीं होती अगर आप चाहें तो कुछ चीजों का इस्तेमाल करके तकियों को चुटकियों में साफ और बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं।
वैक्यूम क्लीनर से करें सफाई
आपके रोम के तकिए पर जमी हुई धूल-मिट्टी को निकालने के लिए वैक्यूम क्लीनर की मदद लेना सही उपाय है इससे आप बहुत ही कम समय में सभी तकियों को डस्ट फ्री बना सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले सभी तकिए के कवर रिमूव करने होंगे।
कवर रिमूव करने के बाद अब वैक्यूम क्लीनर को लो स्पीड पर सेट करें और तकियों को साफ कर लें। ध्यान रहे कि अगर वैक्यूम क्लीनर की स्पीड तेज होगी तो तकिया फटने का भी डर रहता है और साथ ही रुई वैक्यूम क्लीनर में भी जा सकती है और ये खराब हो सकता है इसलिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल ध्यान से करें।
ये भी पढ़े : Gardening Tips : आप किसी गमले और क्यारी में भी लगा सकते है धतूरे का पौधा , बस अपनाये ये तरीका
बेकिंग सोड़े का यूज होगा असरदार
अगर आपके घर में वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो आपके पास और भी तरिके है जिन्हे आप काम ले सकते है। बेकिंग सोडा जिसका भी इस्तेमाल करके भी आप तकियों को साफ़ कर सकते हैं बता दे की तकियों पर लगे दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बेस्ट होता है।
इसके लिए आपको बस तकिए के ऊपर बेकिंग सोडा का छिड़काव करना है और फिर इसके बाद ब्रश से रब करना है इसका आपको 10-15 मिनट तक करना है उसके बाद आप बेकिंग सोडा को रिमूव कर दें इससे तकिए से आने वाली स्मैल भी दूर हो जाएगी और वह साफ़ भी हो जायेंगे।
ये भी पढ़े : Diwali Decoration : इस दिवाली फूलों से बनाये ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स , सब करते रह जाएंगे तारीफ
बेस्ट है टूथपेस्ट का इस्तेमाल
टूथपेस्ट भी तकिए को साफ करने के लिए एक बहुत ही शानदार उपाय है इसका इस्तेमाल करके तकिये बिलकुल नए की तरह चमकने लगते है। इसके लिए आप एक ब्रश पर टूथपेस्ट अप्लाई करें और फिर इसे तकिए पर लगाकर अच्छे से रब करें।
अब तकिये पर लगे इस टूथपेस्ट को 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और इसके सूखने के बाद हाथों से रगड़कर टूथपेस्ट को पूरी तरह से छुड़ा दें। 15 मिनट बाद आप देखेंगे की इससे आपके सभी तकिए साफ, बेदाग और स्मेल फ्री हो जाएंगे।
ये भी पढ़े : Fan Cleaning Hacks : इन 3 आसान तरीकों से बनाएं होममेड क्लीनर , जिससे चमक जाएंगे आपके घर के गंदे पंखे